सागरखेड़ु बंधुओं ने किया श्री मोदी का अभिनंदन
गुजरात के मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज सावन महीने के अंतिम सोमवार को द्वादश ज्योतिर्लिंग के प्रथम भगवान सोमनाथ महादेव की भक्तिभाव से पूजा-अर्चना तथा जलाभिषेक किया।
नवगठित गिर-सोमनाथ जिला अभिवादन समारोह के लिए आज सोमनाथ पहुंचे मुख्यमंत्री ने सोमनाथ परिसर में श्रद्धा भाव से ध्वज पूजा तथा अभिषेक किया।
श्री मोदी का सागरखेड़ु बंधुओं ने भी गर्मजोशी से अभिनंदन किया। इस अवसर पर सोमनाथ ट्रस्ट के प्रवीणभाई लहेरी तथा ट्रस्टीगण एवं मंत्री बाबूभाई बोखीरिया सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।




