पत्रकारिता के विद्यार्थियों ने श्री मोदी से की मुलाकात
मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से आज महाराष्ट्र के पूना और नासिक में पत्रकारिता का कोर्स कर रहे 40 विद्यार्थियों के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की और गुजरात के सुशासन की सफलता के पीछे की भूमिका जानकर अत्यंत प्रभावित हुए।पत्रकारिता के स्नातक, अनुस्नातक बनकर प्रचार माध्यमों में कैरियर बनाने के उत्सुक विद्यार्थियों ने कुछ बनने के बजाय कुछ करने के जीवन आदर्श को आत्मसात करने वाले श्री मोदी की विकास की राजनीति और विकास के जनान्दोलन के बारे में भी जानकारी हासिल की। लोकतंत्र में आलोचना का महत्व है परंतु आरोपों से सार्वजनिक जीवन को प्रदूषित किया जा रहा हो तब पत्रकारिता माध्यम विवेक से भेदरेखा समझें। ऐसा करने से ही लोकतंत्र मजबूत बनेगा।
श्री मोदी ने कहा कि देश सेवा के लिए हर क्षेत्र महत्वपूर्ण है। महाराष्ट्र में पत्रकारिता का कोर्स कर रहे इस विद्यार्थी समूह ने गुजरात की विकासयात्रा के विभिन्न पहलुओं की जानकारी अपने अभ्यास दौरे में हासिल की और इसका प्रभावी प्रतिसाद भी दिया।





