कृषि की राष्ट्रीय परिषद

 

मुख्यमंत्री ने की महत्वपूर्ण घोषणाएं

 

हर तीन वर्ष में आयोजित होगी वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल एग्रीकल्चर मीट

 

महात्मा मंदिर में हर तीन वर्ष में आयोजित होगा ग्लोबल एग्रीकल्चर फेयर

 

इजराइल के सहयोग से विश्वस्तरीय गुजरात एग्रीकल्चर रिसर्च एंड हाईटेक फार्मिंग टे्रनिंग इंस्टीट्युट स्थापित की जाएगी

 

महात्मा मंदिर-गांधीनगर में कृषि, वाणिज्य, उद्योग और टेक्नोलॉजी की राष्ट्रीय परिषद का श्री मोदी ने किया उद्घाटन

 

वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के तहत गुजरात में

 

एग्री बिजनेस की नई राष्ट्रीय रणनीति के सन्दर्भ में समूह मंथन

 

कृषि क्रांति में गुजरात देश का नेतृत्व कर रहा है : मुख्यमंत्री

  गांधीनगर, सोमवार: मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने गांधीनगर के महात्मा मंदिर में दो दिवसीय कृषि-वाणिज्य, उद्योग और टेक्नोलॉजी की राष्ट्रीय परिषद का उद्घाटन करते हुए कहा कि कृषि क्षेत्र में वैश्विक परिवर्तनों के साथ कदम मिलाने के लिए हर तीन वर्ष में गुजरात में वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल एग्रीकल्चर इवेन्ट आयोजित किया जाएगा। कृषि और किसानों के लिए इजराइल विश्व का सबसे बड़ा कृषि मेला आयोजित करता है, उसी इजराइल पैटर्न पर गुजरात ने ग्लोबल एग्रीकल्चर इवेन्ट के दौरान महात्मा मंदिर में विशाल कृषि मेला आयोजित करने की घोषणा श्री मोदी ने की।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने यह घोषणा भी की कि गुजरात सरकार कृषि क्षेत्र में नये संशोधन और टेक्नोलॉजी के पीएचडी अभ्यास तक की प्रेक्टिकल फार्मिंग की तालीम की सुविधा के साथ एग्रीकल्चर रिसर्च इंस्टीट्युट इजराइल सरकार के सहयोग से स्थापित करेगी। उन्होंने कहा कि विश्व में कृषि, व्यापार-उद्योग, टेक्नोलॉजी के परिवर्तनों में भारत और गुजरात के किसानों को अपनी क्षमता प्रदर्शित करने का अवसर देने के लिए महात्मा मंंदिर की इस उपजाऊ भूमि पर हर तीन वर्ष में ग्लोबल एग्रीकल्चर समिट और ग्लोबल एग्रीकल्चर फेयर आयोजित किया जाएगा।

आगामी वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2013 के तहत हाईटेक एग्रीकल्चर डेवलपमेंट के सन्दर्भ में रणनीति बनाने के लिए सामूहिक मंथन इस महात्मा मंदिर की भूमि पर गुजरात में हो रहा है। नेक्स्ट फ्रंटियर ऑफ एग्रो बिजनेस एंड टेक्नोलॉजी विषय पर आधारित इस नेशनल कन्वेंशन में इजराइल, चिली और हॉलैण्ड सहित विदेशी एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट के 7 देशों के राजदूतों सहित समग्र भारत के विभिन्न राज्यों में से कृषि विशेषज्ञ, एग्रो इंडस्ट्रीज एंड बिजनेस कंपनियों, एग्रो टेक्नोलॉजी, एग्रो इकोनॉमी एक्सपर्ट और राज्य सरकार की सार्वजनिक इकाइयों ने भाग लिया है। गुजरात और अन्य राज्यों के प्रगतिशील किसान इस राष्ट्रीय कृषि वाणिज्य सम्मेलन में उपस्थित रहे हैं।

कृषि टेक्नोलॉजी और एग्री बिजनेस की महाप्रदर्शनी का निरीक्षण करके मुख्यमंत्री श्री मोदी ने कृषि क्षेत्र में उत्तम उपलब्धियों विषयक श्वेत पत्र का विमोचन किया और इस क्षेत्र में देश के प्रगतिशील किसानों का अभिवादन भी किया। गुजरात के बाहर से देश भर के 2000 जितने किसानों और 11 राज्यों के डेलिगेट्स का स्वागत करते हुए श्री मोदी ने कहा कि कृषि विकास के नये आयामों की सफलता में गुजरात अग्रसर बना है।

इस उत्तम सफलता की प्रेरणा अन्य लोगों को भी मिले, इसके लिए गुजरात ने प्लेटफार्म उपलब्ध करवाया है। अन्य राज्यों की कृषि प्रगति की उत्तम सफलतागाथा का महत्तम लाभ इस राज्य के किसानों को भी मिलेगा।

गुजरात ने पिछले एक ही दशक में आकाशीय-बरसाती खेती में से जलसंचय की क्रांति करके और वैज्ञानिक कृषि पद्घति द्वारा लगातार दस प्रतिशत से ज्यादा की कृषि विकास दर बरकरार रखी है। इसकी भूमिका में श्री मोदी ने कहा कि गुजरात ने जल, जमीन और प्राकृतिक संसाधनों द्वारा कृषि उत्पादन और उत्पादकता बढ़ाने के लिए नये वैज्ञानिक संशोधनों को खेतों तक पहुंचाया है।

भारत की अर्थव्यवस्था कृषि आधारित है और 68 प्रतिशत जनसंख्या कृषि-पशुपालन पर आधारित है, ऐसे में कृषि क्षेत्र की उपेक्षा किस प्रकार हो सकती है, ऐसा सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि गुजरात सरकार ने औद्योगिक क्षेत्र के विकास के साथ-साथ समान भागीदारी से कृषि विकास और सर्विस सेक्टर का हिस्सा महत्वपूर्ण स्थान पर रखा है। इसी के परिणामस्वरूप गुजरात के कृषि क्षेत्र की प्रगति उपेक्षित नहीं रही है और गतिशील रही है।

श्री मोदी ने कहा कि वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट में भी कृषि क्षेत्र को प्राथमिकता दी गई है। गुजरात में किसानों की युवापीढ़ी भी आधुनिक कृषि क्रांति में भागीदार बनी है। देश की कृषि विकास दर अनेक प्रयासों के बावजूद मात्र 3 प्रतिशत पर टिकी है जबकि गुजरात के किसानों का पुरुषार्थ दस वर्ष से रंग लाया है और सातत्यपूर्ण 10 प्रतिशत से अधिक कृषि विकास दर आगे बढ़ रही है। गुजरात के कृषि विकास से इजराइल जैसा देश भी प्रभावित हुआ है।

पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री के आह्वान से देश के किसानों ने भारत के धन-धान्य के भंडार भर दिए थे। इस प्रेरक कृषि क्रांति की याद दिलवाते हुए उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र के बारे में रोना रोने की जरूरत ही नहीं है। समय की मांग है कि देश के किसान सिर्फ भारतवासियों के पेट भरने में सक्षम हैं, इतना ही नहीं बल्कि पूरे यूरोप को धान, अनाज और फलों से हिन्दुस्तान के किसान संतोष प्रदान कर सकें, ऐसी स्थिति का निर्माण किया जाएगा।

श्री मोदी ने अपील करते हुए कहा कि आइए, गुजरात की इस कृषि क्रांति की प्रयोग भूमि पर से समग्र भारत के किसान संकल्प करें की भारत को कृषि क्षेत्र में ऐसी ऊंचाइयों पर ले जाएं कि यह देश समग्र यूरोप की कृषि उत्पादों की आवश्यकता पूरी कर सके। यह परिवर्तन लाने के लिए देश में कृषि विषयक ऐसी नीतियों में जो बदलाव लाना हो वह लाने के लिए देश के शासकों पर किसान शक्ति अपना प्रभाव खड़ा करे।

गुजरात सरकार ने वैज्ञानिक खेती और जलसंचय के क्रांतिकारी प्रयोगों के लिए किसानों के उद्दीपक के तौर पर जो प्रेरणा दी, उसकी सफलता का उदाहरण देते हुए श्री मोदी ने कहा कि ड्रिप इरिगेशन, माइक्रो इरिगेशन के अभियान से 10,000 हेक्टेयर में से 5,00,000 हेक्टेयर पर गुजरात ने जलसंचय की क्रांति की है जिससे जलसंसाधनों का अपव्यय घटा है। विज्ञान के इस युग में कृषि टेक्नोलॉजी से कृषि विषयक जल, बिजली और जमीन की गुणवत्ता बिगड़े नहीं इसके लिए ड्रिप इरिगेशन और सॉइल हैल्थ कार्ड की पहल गुजरात ने की है। भारत सरकार भी इस सॉइल हैल्थ कार्ड के लिए आग्रह रखती है परन्तु अभी तो दिल्ली की केन्द्र सरकार सॉइल के बजाय कोयले में डूबी हुई है। लेकिन गुजरात किसानों के हितों की रक्षा करता है।

गुजरात सरकार ने उद्योग विकास के साथ जलसंचय और कृषि महोत्सव से ऐसा परिवर्तन किसानों में लाया है कि गुजरात का किसान यह मिजाज बतला रहा है कि जमीन की कीमत उसे पोसाएगी उसी भाव पर बेचेगा। जबकि दूसरा ख्ररीदेगा और आर्थिक रूप से समृद्घ बनेगा। गुजरात के किसानों को गुमराह करने और झूठ फैलाने वाले लोगों को चुनौती देते हुए श्री मोदी ने कहा कि एकमात्र गुजरात ने औद्योगिक विकास के साथ-साथ कृषि लायक जमीन का एरिया 37 लाख हेक्टेयर बढ़ा है। मात्र औद्योगिक विकास ही नहीं बल्कि अर्थव्यवस्था को ज्यादा शक्तिशाली बनाने के लिए कृषि क्षेत्र का विकास किया है। गुजरात के किसानों को उसके कृषि उत्पादों के निर्यात के लिए मूल्यवद्र्घित खेती की तरफ प्रेरित किया गया है। उन्होंने कहा कि गुजरात सरदार पटेल की भूमि है और किसानों के सरदार पटेल ने देश के किसानों को शक्तिशाली बनाने का जो संकल्प किया था, उसे पूरा करने के लिए यह राज्य सरकार प्रतिबद्घ है।

इस मौके पर कृषि मंत्री दिलीप संघाणी ने स्वागत भाषण दिया। इजराइल के कॉन्स्युल जनरल सुश्री ओरनासागी ने इजराइल, भारत और गुजरात के बीच दो दशक के सफल संबंधों की बात कही। उन्होंने गुजरात के दो आंकड़ों के कृषि विकास दर की सराहना की।

इस राष्ट्रीय परिषद में एम्बेसी ऑफ चिली के एग्रीकल्चर अफेयर्स के काउंस्युलर गैलार्डो, सीआईआई के पदाधिकारियों, मुख्य सचिव ए.के. जोति, वरिष्ठ सचिवों और विशाल संख्या में 11 जितने राज्यों के धरती पुत्रों-कृषि क्षेत्र के साथ जुड़े उद्योगपतियों ने हिस्सा लिया। मुख्य सचिव ए.के.जोति ने आभार प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर महात्मा मंदिर में आयोजित कृषि प्रदर्शनी का निरीक्षण किया।

Explore More
आज सम्पूर्ण भारत, सम्पूर्ण विश्व राममय है: अयोध्या में ध्वजारोहण उत्सव में पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

आज सम्पूर्ण भारत, सम्पूर्ण विश्व राममय है: अयोध्या में ध्वजारोहण उत्सव में पीएम मोदी
Year-ender 2025: From interstellar comets to ISRO’s Bahubali launch — space milestones that stood out

Media Coverage

Year-ender 2025: From interstellar comets to ISRO’s Bahubali launch — space milestones that stood out
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
पीएम मोदी ने सामाजिक कल्याण के लिए सुभाषितम के माध्यम से परोपकारी विचारों की शक्ति पर जोर दिया
December 31, 2025

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने सामाजिक कल्याण को आगे बढ़ाने में परोपकारी सोच के महत्व पर जोर दिया है।

श्री मोदी ने इस बात का उल्‍लेख किया कि अच्‍छी सोच और सकारात्मक संकल्प को बढ़ावा देने से सभी प्रयासों की पूर्ति होती है, जो इस शाश्वत संदेश को सुदृढ़ करती है कि व्यक्तिगत सद्गुण सामूहिक प्रगति में योगदान देता है।

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में प्राचीन ज्ञान का संदर्भ देते हुए कहा :

“कल्याणकारी विचारों से ही हम समाज का हित कर सकते हैं।

यथा यथा हि पुरुषः कल्याणे कुरुते मनः।

तथा तथाऽस्य सर्वार्थाः सिद्ध्यन्ते नात्र संशयः।।”