प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज एडोब के अध्यक्ष और सीईओ श्री शांतनु नारायण से मुलाकात की।
उन्होंने एडोब के भारत में चल रहे सहयोग और भविष्य की निवेश योजनाओं पर चर्चा की। चर्चाओं में भारत के प्रमुख कार्यक्रम डिजिटल इंडिया और स्वास्थ्य, शिक्षा और अनुसंधान एवं विकास जैसे क्षेत्रों में उभरती प्रौदयोगिकियों के उपयोग पर भी ध्यान केंद्रित किया गया।
Mr. Shantanu Narayen, Chairman, President and CEO of @Adobe met PM @narendramodi. Discussions focussed on leveraging technology to provide smart education to youngsters and enhance research. They also discussed the vibrant start-up sector in India, powered by the Indian youth. pic.twitter.com/oNTY95nrV0
— PMO India (@PMOIndia) September 23, 2021