प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने आज पूर्वोत्‍तर क्षेत्र (एनईआर) के लिए व्‍यापक टेलीकॉम विकास योजना पर अमल को अपनी मंजूरी दे दी। इस प्रस्‍ताव के तहत अनुमानित 5,336.18 करोड़ रुपये का खर्च आएगा, जिसमें चुंगी व स्‍थानीय करों को छोड़ अन्‍य सभी लागू होने वाले कर शामिल हैं। इस योजना के लिए धन सार्वभौमिक सेवा दायित्‍व फंड (यूएसओएफ) से प्राप्‍त होगा। यूएसओएफ से पांच साल तक पूंजीगत खर्च और परिचालनगत खर्च की पूर्ति होगी। 

इस परियोजना के तहत वैकल्पिक ऑप्टिकल फाइबर कनेक्टिविटी सुलभ कराए जाने से जिला और राज्‍य मुख्‍यालय कनेक्टिविटी की विश्‍वसनीयता बढ़ेगी। इसके तहत किसी रूट पर कोई समस्‍या पैदा हो जाने के बावजूद दूसरे रूट के जरिए वॉयस और डाटा हस्‍तांतरित कर जिला और राज्‍य मुख्‍यालय कनेक्टिविटी सुनिश्चित की जाएगी। 

इस परियोजना का उद्देश्‍य पूर्वोत्‍तर क्षेत्र के उन गांवों को सेवाएं प्रदान करना है जो अभी तक इनसे वंचित हैं। इस क्षेत्र में राष्‍ट्रीय राजमार्गों पर सतत कनेक्टिविटी सुलभ कराना भी एक अन्‍य उद्देश्‍य है। मौजूदा समय में इस क्षेत्र में 43,200 गांव हैं, जिनमें से 9190 गांव किसी भी मोबाइल नेटवर्क से जुड़े हुए नहीं हैं। 

इस तरह यह परियोजना एनईआर के उन क्षेत्रों को 2जी मोबाइल सेवा मुहैया कराएगी जो अब त‍क इसके दायरे में नहीं आ पाए हैं।

Explore More
आज सम्पूर्ण भारत, सम्पूर्ण विश्व राममय है: अयोध्या में ध्वजारोहण उत्सव में पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

आज सम्पूर्ण भारत, सम्पूर्ण विश्व राममय है: अयोध्या में ध्वजारोहण उत्सव में पीएम मोदी
PM Modi pens heartfelt letter to BJP's new Thiruvananthapuram mayor; says

Media Coverage

PM Modi pens heartfelt letter to BJP's new Thiruvananthapuram mayor; says "UDF-LDF fixed match will end soon"
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री ने अहमदाबाद पुष्प प्रदर्शनी की सराहना करते हुए इसे रचनात्मकता, स्थिरता और सामुदायिक भावना का उत्सव बताया
January 02, 2026

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने रचनात्मकता, स्थिरता और सामुदायिक भागीदारी को साथ लाने में अहमदाबाद पुष्प प्रदर्शनी की उल्लेखनीय भूमिका की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह आयोजन शहर की जीवंत भावना और प्रकृति के प्रति अटूट प्रेम को सुंदर तरीके से प्रदर्शित करता है।

प्रधानमंत्री ने शो के महत्व को रेखांकित करते हुए बताया कि किस प्रकार यह प्रदर्शनी विगत वर्षों में अपने परिमाण और कल्पनाशीलता में विकसित हुई और अहमदाबाद की सांस्कृतिक समृद्धि और पर्यावरण चेतना का प्रतीक बन गई।

श्री मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री द्वारा एक्स पर किए गए पोस्ट का उत्तर देते हुए कहा :

“अहमदाबाद फ्लावर शो रचनात्मकता, स्थिरता और सामुदायिक भागीदारी को एक साथ लाता है, साथ ही शहर की जीवंत भावना और प्रकृति के प्रति प्रेम को खूबसूरती से प्रदर्शित करता है। यह भी सराहनीय है कि वर्षों से इस फ्लावर शो की भव्यता और कल्पनाशीलता कितनी बढ़ी है।”

“अहमदाबाद का फ्लावर शो हर किसी का मन मोह लेने वाला है! यह क्रिएटिविटी के साथ-साथ जन भागीदारी का अद्भुत उदाहरण है। इससे शहर की जीवंत भावना के साथ ही प्रकृति से उसका लगाव भी खूबसूरती से प्रदर्शित हो रहा है। यहां यह देखना भी उत्साह से भर देता है कि कैसे इस फ्लावर शो की भव्यता और कल्पनाशीलता हर साल निरंतर बढ़ती जा रही है। इस फ्लावर शो की कुछ आकर्षक तस्वीरें…”