प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एक और अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए तैयार हैं। श्री मोदी ऑस्ट्रेलिया जाएंगे। प्रधानमंत्री इस यात्रा को विशेष और ऐतिहासिक दोनों मानते हैं क्योंकि पिछले 28 सालों में ये किसी भारतीय प्रधानमंत्री की ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली द्विपक्षीय यात्रा होगी।
इस दौरान प्रधानमंत्री श्री मोदी प्रमुख ऑस्ट्रेलियाई नेताओं और विभिन्न जी-20 नेताओं से भेंट करेंगे। वो दुनिया से संबंधित प्रासंगिक मुद्दों और खासतौर से वैश्विक अर्थव्यवस्था से संबंधित मामलों पर चर्चा और काम करेंगे। श्री मोदी को इस यात्रा के दौरान ऑस्ट्रेलियाई संसद को संबोधित करने का अवसर देकर सम्मानित भी किया गया है।
इसके अलावा प्रधानमंत्री वहां 17 नवंबर को भारतीय-ऑस्ट्रेलियाई समुदाय की सभा को संबोधित भी करेंगे। श्री मोदी वहां भारतीय समुदाय को अपने संबोधन के लिए 'मायगव' पोर्टल पर लगातार लोगों से सुझाव और विचार मांग रहे हैं।
My Australia visit is both special & historic. It will be 1st bilateral visit to Australia by an Indian PM in 28 years.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 6, 2014
In Australia I will meet the country's top leadership & am honoured to have been given an opportunity to address the Australian Parliament.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 6, 2014


