लोकसभा के उपाध्यक्ष डॉ. एम थम्बी दुरई के नेतृत्व में तमिलनाडु के सांसदों के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से कावेरी जल विवाद के मुद्दे पर मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने प्रधानमंत्री को इस मुद्दे पर एक ज्ञापन सौंपते हुए उनसे कावेरी जल विवाद का शीघ्र और मैत्रीपूर्ण समाधान निकालने का अनुरोध किया।



