गांधीनगर, मंगलवारः मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से आज गांधीनगर में अहमदिया मुस्लिम कम्यूनिटी, भारत के महामंत्री जहीर अहमद खादिम ने मुलाकात की और गुजरात में अमन और तरक्की के लिए मुख्यमंत्री की विकास की राजनीति को बेहतर करार दिया।
उन्होंने कहा कि अहमदिया मुस्लिम कम्यूनिटी प्रगति और शांति में विश्वास करने वाला समाज है। उन्होंने कहा कि इस्लाम में जो मानवता के आदर्श हैं उनका अनुसरण करते हुए भाईचारा और समरसता के रास्ते विकासयात्रा तय होनी चाहिए। मुस्लिम समाज में भी जागृति आई है।
इस मौके पर गुजरात के अध्यक्ष फजल उर रहमान भट्टी और महाराष्ट्र के अहमदिया समाज के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।