गुजरात के विकास से प्रभावित
गुजरात के मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सेआजमहाराष्ट्र के नासिक में जूनियर चेम्बर के लीडरशिप प्रोजेक्ट के 38 युवक- युवतियों के प्रतिनिधिमंडल नेऔपचारिकमुलाकातकी।जेसीआई पंचवती होली सिटी केप्रमुखकौस्तुभ मेहता की अगवानी में आए जुनियर चेम्बर के इसस्वैच्छिकसेवारत युवा गुजरात में मुख्यमंत्री श्री मोदी केनेतृत्वमें हुएविकासकेविभिन्नपहलुओं से खासेप्रभावितहुए। उन्होंने श्री मोदी से विकास के बारे में प्रश्नोत्तरी की और कहा कि समग्र देश के युवाओं के लिए गुड गवर्नेंस और इकोनॉमिक डवलपमेंट के लिए श्री मोदी की सराहना हो रही है।







