भारत का दिल गांवों में धड़कता है और ग्रामीण समृद्धि के बिना विकसित भारत का सपना अधूरा है। इसी दृष्टिकोण के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले एक दशक में किसानों को केंद्र में रखते हुए ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए अभूतपूर्व पहल की है। हाल ही में घोषित बजट कृषि और ग्रामीण विकास के प्रति इसी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

बजट 2025 में सरकार ने किसानों के समग्र विकास को सुनिश्चित करने के लिए ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना’ और ‘दलहनों में आत्मनिर्भरता मिशन’ जैसी महत्वाकांक्षी योजनाएं शुरू की हैं।

धन-धान्य कृषि योजना का लक्ष्य कम उत्पादकता, मध्यम फसल सघनता और सीमित ऋण पहुंच वाले 100 जिलों में 1.7 करोड़ किसानों को लाभान्वित करना है। इस बीच, दालों में आत्मनिर्भरता के लिए छह वर्षीय मिशन दालों के उत्पादन को बढ़ावा देगा और यह सुनिश्चित करेगा कि किसानों को लाभकारी मूल्य मिले, विशेष रूप से तुअर, उड़द और मसूर जैसी फसलों को लाभ होगा।

इसके अतिरिक्त, सरकार ने ‘उच्च उपज वाले बीजों पर राष्ट्रीय मिशन’ की घोषणा की है, जो किसानों को बेहतर गुणवत्ता वाले बीजों तक पहुंच प्रदान करेगा, जिससे उत्पादकता बढ़ेगी।

किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) योजना के माध्यम से एक बड़ा वित्तीय प्रोत्साहन दिया गया है, जिसके तहत ऋण सीमा 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी गई है। इससे मछुआरों और डेयरी किसानों सहित 7.7 करोड़ किसानों को किफायती ऋण उपलब्ध कराकर लाभ मिलेगा।

भारत सब्जी उत्पादन में भी अग्रणी बनकर उभर रहा है। प्रोसेसिंग को बढ़ाने, किसान-उत्पादक संगठनों को मजबूत करने और सहकारी समितियों को विकसित करने के लिए, बजट में कृषि क्षमता को अधिकतम करने के लिए ‘फलों और सब्जियों के लिए व्यापक कार्यक्रम’ पेश किया गया है।

भारत के सुपरफूड उद्योग को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने बिहार में ‘मखाना बोर्ड’ की स्थापना की घोषणा की है, जो मखाना किसानों को प्रशिक्षण, बाजार संपर्क और वैश्विक पहचान प्रदान करेगा। इसके अतिरिक्त, बिहार में पश्चिमी कोसी नहर परियोजना को वित्तीय सहायता मिलेगी, जिससे 50,000 हेक्टेयर से अधिक कृषि भूमि को लाभ होगा।

बजट में मत्स्य पालन क्षेत्र के लिए 2,703.67 करोड़ रुपये निर्धारित किए गए हैं - जो अब तक का सबसे अधिक वार्षिक आवंटन है - जो पिछले वित्त वर्ष से 3.3% की वृद्धि दर्शाता है। इस कदम से अंडमान, निकोबार और लक्षद्वीप जैसे क्षेत्रों को ब्लू इकोनॉमी के अगुआ के रूप में आगे बढ़ाने की उम्मीद है।

किसानों की आय बढ़ाने के लिए पांच वर्षीय ‘कपास उत्पादकता मिशन’ भी शुरू किया गया है, जिससे भारत के कपड़ा उद्योग को महत्वपूर्ण बढ़ावा मिलेगा।

यूरिया उत्पादन में आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बड़े कदम के तहत सरकार ने असम के नामरूप में 12.7 लाख मीट्रिक टन प्रति वर्ष क्षमता वाले यूरिया संयंत्र की स्थापना को मंजूरी दी है, जबकि पूर्वी क्षेत्र में पहले से बंद पड़े तीन यूरिया संयंत्रों को पुनर्जीवित किया जाएगा।

ग्रामीण अर्थव्यवस्था में डाक नेटवर्क की महत्वपूर्ण भूमिका को पहचानते हुए, मोदी सरकार 1.5 लाख ग्रामीण डाकघरों को आर्थिक केंद्रों में बदलने की योजना बना रही है। लॉजिस्टिक्स इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश से कृषि उपज के भंडारण और परिवहन में क्रांतिकारी बदलाव आएगा, जिससे न्यूनतम बर्बादी सुनिश्चित होगी और सप्लाई चेन में सुधार होगा।

इस बजट में एक महत्वपूर्ण घोषणा ‘ग्रामीण क्रेडिट स्कोर’ की शुरुआत है, जो स्वयं सहायता समूहों और ग्रामीण उद्यमियों की ऋण आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए एक स्ट्रक्चर्ड फ्रेमवर्क तैयार करेगा। ‘ग्रामीण समृद्धि और सुदृढ़ता’ पहल के तहत, सरकार कौशल विकास को बढ़ाने, निवेश को बढ़ावा देने और कृषि में उन्नत टेक्नोलॉजी को एकीकृत करने, ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर पैदा करने पर ध्यान केंद्रित करेगी।

प्रधानमंत्री मोदी के सुधारों ने समृद्ध कृषि अर्थव्यवस्था के लिए एक मजबूत नींव रखी है। आंकड़े खुद ही सब कुछ बयां कर देते हैं: 2013-14 में कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय का बजट ₹21,933.50 करोड़ था; 2024-25 में यह बढ़कर ₹1,22,528.77 करोड़ हो गया है। इसी तरह, धान और गेहूं के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) आवंटन 2013-14 में ₹4.40 लाख करोड़ और ₹2.27 लाख करोड़ से बढ़कर आज ₹12.51 लाख करोड़ और ₹5.44 लाख करोड़ हो गया है।

प्रधानमंत्री मोदी का विजन सिर्फ़ किसानों पर केंद्रित नहीं है- यह ‘विकसित भारत@2047’ के लक्ष्य की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है। उनकी पहलों ने न सिर्फ़ कृषि को आत्मनिर्भर बनाया है, बल्कि रोज़गार, उद्योग और ग्रामीण आर्थिक विकास को भी बढ़ावा दिया है। जो कभी दूर का सपना था, वह अब हकीकत बन रहा है।

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
How India is looking to deepen local value addition in electronics manufacturing

Media Coverage

How India is looking to deepen local value addition in electronics manufacturing
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
द वर्ल्ड दिस वीक ऑन इंडिया
April 22, 2025

डिप्लोमैटिक फोन कॉल्स से लेकर अभूतपूर्व वैज्ञानिक खोजों तक, इस सप्ताह ग्लोबल स्टेज पर भारत की उपस्थिति; सहयोग, इनोवेशन और सांस्कृतिक गर्व से भरी रही।

पीएम मोदी और मस्क ने टेक-ड्रिवेन फ्यूचर की रूपरेखा तैयार की

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एलन मस्क के साथ बातचीत ने टेक्नोलॉजी और इनोवेशन में भारत के बढ़ते कद को रेखांकित किया। पीएम मोदी ने मस्क की कंपनियों टेस्ला और स्टारलिंक के साथ साझेदारी को आगे बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की, जबकि मस्क ने गहन सहयोग के लिए उत्साह व्यक्त किया। इस साल के अंत में भारत की योजनाबद्ध यात्रा के साथ, मस्क की बातचीत भारत की तकनीकी महत्वाकांक्षाओं में एक नए अध्याय का संकेत देती है, जो ग्लोबल एक्सपर्टीज को लोकल विजन के साथ जोड़ती है।

भारतीय मूल के साइंटिस्ट को मिले एक्स्ट्राटेरेस्ट्रियल लाइफ के संकेत

IIT BHU के पूर्व छात्र डॉ. निक्कू मधुसूदन ने 124 प्रकाश वर्ष दूर एक ग्रह पर ऐसे केमिकल कम्पाउंड्स की खोज करके वैज्ञानिक समुदाय में हलचल मचा दी है, जिनके बारे में माना जाता है कि वे केवल जीवन द्वारा ही उत्पन्न होते हैं। उनकी खोज को हमारे सोलर सिस्टम से परे जीवन के अब तक के सबसे मजबूत सबूत के रूप में सराहा जा रहा है, जिससे भारत कॉस्मिक एक्सप्लोरेशन में सबसे आगे आ गया है।

न्यूयॉर्क में अंबेडकर की विरासत का सम्मान

भारत के सामाजिक सुधार के प्रतीक को श्रद्धांजलि देते हुए न्यूयॉर्क शहर ने 14 अप्रैल, 2025 को डॉ. भीमराव रामजी अंबेडकर दिवस के रूप में घोषित किया है। अंबेडकर की 134वीं जयंती पर मेयर एरिक एडम्स द्वारा घोषित यह दिवस समानता और न्याय के लिए उनके संघर्ष की वैश्विक गूंज को दर्शाता है।

ट्रांसफॉर्मेटिव फोर्स के तौर पर टूरिज्म

वर्ल्ड ट्रैवल & टूरिज्म काउंसिल के अनुसार, भारत का ट्रैवल एवं टूरिज्म क्षेत्र, जो अर्थव्यवस्था में 7% का योगदान देता है, अगले दशक में 7% वार्षिक वृद्धि के लिए तैयार है। WTTC CEO सिम्पसन ने इस क्षेत्र में प्रधानमंत्री मोदी के निवेश की सराहना की, तथा कहा कि इसमें समुदायों को बदलने और देश भर में जीवन को बेहतर बनाने की क्षमता है।

फार्मा दिग्गजों की नजर अमेरिकी ऑन्कोलॉजी मार्केट पर

भारतीय दवा कंपनियाँ 145 बिलियन डॉलर के अमेरिकी ऑन्कोलॉजी मार्केट पर नज़र गड़ाए हुए हैं, जो सालाना 11% की दर से बढ़ रहा है। हाल ही में कॉम्प्लेक्स जेनेरिक और बायोसिमिलर के लिए FDA की मंज़ूरी के साथ, भारतीय कंपनियाँ हेल्थकेयर में अपनी वैश्विक उपस्थिति को मज़बूत करते हुए, एक बड़ा हिस्सा हासिल करने के लिए तैयार हैं।

अमेरिका-भारत संबंध नई ऊंचाइयों पर पहुंचने को तैयार

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को अपना मित्र बताया, जबकि विदेश विभाग की प्रवक्ता मैकलियोड ने अमेरिका-भारत संबंधों के लिए “उज्ज्वल भविष्य” की भविष्यवाणी की। आतंकवाद से निपटने से लेकर उन्नत तकनीक और व्यापार तक, दोनों देश संबंधों को गहरा कर रहे हैं, जिसमें भारत का रणनीतिक महत्व सबसे ज़्यादा ध्यान में रखा गया है।

ग्लोबल हो रहीं भारत की सांस्कृतिक धरोहरें

भगवद गीता और नाट्यशास्त्र को यूनेस्को के मेमोरी ऑफ द वर्ल्ड रजिस्टर में शामिल किया गया है, जो इस साल 74 नई एंट्रीज में शामिल है। यह समावेशन भारत की समृद्ध दार्शनिक और कलात्मक विरासत को सेलिब्रेट करता है, जो दुनिया भर में इसके सांस्कृतिक प्रभाव को मजबूत करता है।, joining 74 new entries this year. The inclusion celebrates India’s rich philosophical and artistic heritage, cementing its cultural influence worldwide.

रूस ने भारत की स्पेस क्षमता की सराहना की

रूसी राजदूत डेनिस अलीपोव ने स्पेस-एक्सप्लोरेशन में लीडर के रूप में भारत की प्रशंसा की, उन्होंने कहा कि रूस, भारत की प्रगति से सीख रहा है। उन्होंने भारत के आगामी manned mission में योगदान देने पर रूस के गौरव को उजागर किया, जो दोनों देशों के बीच बढ़ते स्पेस सहयोग का प्रमाण है।

टेक पार्टनरशिप्स बनाने से लेकर विज्ञान, संस्कृति और कूटनीति पर अमिट छाप छोड़ने तक, भारत ने इस सप्ताह ग्लोबल स्केल पर नेतृत्व करने, प्रेरित करने और जुड़ाव की अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया।