Prime Minister Narendra Modi addressed a major public meeting in Aalo, Arunachal Pradesh today.

Highlighting the overwhelming support recieved by the BJP from the people of Arunachal, PM Modi said, “The people of Arunachal have embraced the BJP and its inclusive model of development with open arms and people have witnessed how the North-East is changing rapidly. If we compare this time with the time when Congress and its allies were in power for decades, the difference is for everyone to see. While they completely neglected the North-East and its people, we are continuously taking efforts to enhance ease of living for the people.”






Describing the numerous infrastructural projects initiated and completed since 2014, Prime Minister Modi said, “I was fortunate enough to have brought Arunachal Pradesh on the rail map for the first time after seven decades of independence. Parties like the Congress ruled this country for decades and yet could not make this possible because they were never concerned about the welfare of the people, their own welfare is paramount to them always. Further, the recent completion of the long-pending Bogibeel bridge has greatly enhanced connectivity in the region. Similarly, air connectivity from Arunachal was also established during this tenure. Developments like these will go a long way in bringing the North-East at par with the rest of the country.”


Concluding his address to the North-Eastern state, PM Modi urged his enthusiastic supporters to vote in the upcoming General elections in large numbers and support the BJP like they supported it in 2014. He added that a strong and stable BJP government at the Centre will ensure that the rapid pace of progress and security in the NE continues unhindered.
I thank the people of Arunachal Pradesh for supporting us.
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 30, 2019
This gave us the strength to ensure development for all: PM @narendramodi
बीते 5 वर्षों में जिस तरह आपने सरकार की नीतियों को समर्थन किया, योजनाओं को आगे बढ़ाया, सबका साथ, सबका विकास के मार्ग को मजबूत किया, वो अभूतपूर्व है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 30, 2019
इन 5 वर्षों में देश के लिए मैं जो कुछ भी कर पाया हूं, उसके पीछे आपका साथ है, आपका आशीर्वाद है: PM @narendramodi
खुद को भारत का भाग्य विधाता समझने वाले लोग कितनी बार अरुणाचल और नॉर्थ ईस्ट आए हैं, उसकी तुलना से ही बहुत कुछ साफ हो जाता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 30, 2019
आपके इस चौकीदार ने दिल्ली को आपके दिल से जोड़ने की कोशिश की है: PM @narendramodi
अरुणाचल प्रदेश सिर्फ भारत का एक राज्य भर नहीं है, बल्कि भारत की मजबूत ढाल है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 30, 2019
यहां के आप सभी बहन-भाई राष्ट्रवाद और राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा हैं।
लेकिन दुर्भाग्य से कांग्रेस के नामदारों ने ना तो इसकी परवाह की और ना ही आपकी आशाओं-आकांक्षाओं को सम्मान दिया: PM @narendramodi
अरुणाचल को पहली बार रेल मैप पर लाने का सौभाग्य आज़ादी के 7 दशक बाद इस चौकीदार को मिला।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 30, 2019
अरुणाचल प्रदेश को एक्सप्रेस ट्रेन से दिल्ली को सीधे जोड़ने का काम भी 7 दशक बाद संभव हो पाया: PM @narendramodi
जो बोगीबील पुल बरसों से लटका हुआ था, उसके बनने से पूर्वी जिलों के हज़ारों लोगों की इटानगर से दूरी 16 घंटे से घटकर 4-5 घंटे रह गई है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 30, 2019
आज़ादी के 7 दशक बाद अरुणाचल को हवाई कनेक्टिविटी मिल पाई है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 30, 2019
पासीघाट और तेज़ु एयरपोर्ट हो या फिर होलॉन्गी एयरपोर्ट, अरुणाचल प्रदेश में कनेक्टिविटी का तेजी से विस्तार हो रहा है: PM @narendramodi
दशकों से एक्सपर्ट कहते जा रहे थे कि अरुणाचल प्रदेश समेत यहां के तमाम क्षेत्रों में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर की ज़रूरत है, लेकिन नामदार परिवार और यहां बैठे उनके रागदरबारी तो अपनी सल्तनत को मजबूत करने में जुटे हुए थे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 30, 2019
उनको आप सभी की भलाई से ज्यादा, मलाई की चिंता थी: PM @narendramodi
गरीबों के सस्ते राशन के साथ इन्होंने क्या किया?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 30, 2019
गरीबों का राशन कौन खा गया, बताइए ?
PDS स्कैम में किसको जेल जाना पड़ा: PM @narendramodi
5 साल का सेवाभाव और 55 साल के सत्तासुख का फर्क यही होता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 30, 2019
इनकी सरकार दिल्ली में हो या फिर किसी भी राज्य में, कांग्रेस की हमेशा करप्शन से मज़बूत सांठगांठ रही है: PM @narendramodi
आपको पता है, यहां इनके जो नेता गरीबों की थाली से निवाला चुराते हैं उन्हें प्रेरणा कहां से मिलती है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 30, 2019
इनकी प्रेरणा हैं दिल्ली में बैठे वो नेता जो इनकम टैक्स चुराते हैं, किसानों की ज़मीन चुराते हैं, अखबार चलाने के लिए मुफ्त में दी गई सरकारी ज़मीन से लाखों रुपए किराया खाते हैं और देश के रक्षा सौदों में दलाली से भी अपनी प्रॉपर्टी बनाते हैं: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 30, 2019
करप्शन की, दलाली की, गरीबों से गद्दारी की इन लोगों को आदत पड़ चुकी है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 30, 2019
इन्हें देश को, देश की जनता को टेकेन फॉर ग्रांटेड लेने की भी पुरानी आदत रही है: PM @narendramodi
आपने सर्जिकल स्ट्राइक के समय ये खुद देखा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 30, 2019
जब भारत ने आतंकियों को घर में घुसकर मारा, तो इनका क्या रवैया रहा, ये भी आपने देखा है।
जब हमारे वैज्ञानिक दुनिया को हैरान कर देते हैं, तो भी ये उसका मजाक उड़ाने के बहाने खोज लेते हैं: PM @narendramodi
जिस बात पर देश गर्व करता है उसी बात पर इनको दुख होता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 30, 2019
दुनिया में भारत का डंका बजता है तो ये तिलमिला जाते हैं।
ये वही भाषा बोलते हैं जो आतंकवादियों के आका बोलते हैं।
आज हिन्दुस्तान में इनकी पूछ नहीं है लेकिन पाकिस्तान में जय-जयकार हो रही है: PM @narendramodi
जब दिल्ली पुलिस के SWAT दस्ते में अरुणाचल और नॉर्थ ईस्ट की बेटियां दिखती हैं तो, हमें गर्व होता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 30, 2019
जब यहां की बेटियां एवरेस्ट फतेह करती हैं तो हमें गर्व होता है: PM @narendramodi in Arunachal Pradesh