பகிர்ந்து
 
Comments

आज तक के कार्यक्रम सीधी बात में इंडिया टुडे के संपादक व इंडिया टुडे ग्रुप के संपादकीय निदेशक प्रभु चावला ने गुजरात के मुख्‍यमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की. भाजपा के कुछ नेताओं ने नरेंद्र मोदी को पार्टी की ओर से भविष्‍य के लिए प्रधानमंत्री पद का उम्‍मीदवार बताया है. इस पर मोदी का कहना है कि वो भविष्‍य के पीएम नहीं बल्कि पार्टीके एक कार्यकर्ता हैं.

मोदी ने कहा कि राजनीति उनके लिए मिशन है और राजनीति का लक्ष्‍य सत्ता पाना नहीं. उन्‍होंने कहा कि बिना सत्ता पाए भी राजनीति में बहुत कुछ किया जा सकता है. मोदी ने कहा उनका मकसद गुजरात की भलाई करना है. जब उनसे पूछा गया कि गुजरात के साथ ही पूरे देश में उनकी छवि अच्‍छी है और वो बड़े स्‍तर पर क्‍यों नहीं सोचते तो मोदी ने कहा कि उन्‍होंने गुजरात के बाहर ज्‍यादा कोशिश नहीं की.

उन्‍होंने कहा क‍ि गुजरात की जनता के साथ ही पूरे देश ने बहुत प्‍यार दिया है. मोदी ने बताया कि वो चुनाव प्रचार के लिए देश के विभिन्‍न हिस्‍सों में जाते हैं जहां उन्‍हें जनता का भरपूर प्‍यार मिलता है. मोदी का मंत्र है गुजरात का विकास भारत का विकास. मोदी का मनना है कि देश सेवा के कई तरीके हैं, जरूरी नहीं की आप सत्त में रहकर ही देश सेवा करें. उन्‍हों ने विश्‍वास जताया क‍ि आडवाणी ही अगले प्रधानमंत्री बनेंगे. उन्‍होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस से अलग है क्‍योंकि पार्टी में कई युवा उम्‍मीदवार भी हैं.

धर्म के नाम पर राजनीति का विरोध करते हुए उन्‍होंने कहा कि वो इसके सख्‍त खिलाफ हैं. मोदी ने कहा कि वो ना तो अल्‍पसंख्‍यकों के लिए और न ही बहुसंख्‍यकों के लिए कुछ करते हैं. किसी को नियुक्‍त करने से पहले उसकी काबिलियत ही देखता हूं ना कि जाति या धर्म. जब उनसे पूछा गया कि भाजपा के सहयोगी उन्‍हें अपने यहां चुनाव प्रचार करने आने नहीं देते इस पर उन्‍होंने कहा कि ऐसा नहीं है. नीतीश कुमार द्वारा बिहार में चुनाव प्रचार के लिए नहीं आने देने की बात पर मोदी ने कहा कि नीतीश से उनका कोई मतभेद नहीं बल्कि दोस्‍ती है.

उन्‍होंने कहा कि बिहार की बाढ़ में सबसे पहले मदद गुजरात ने ही की और अगर नीतीश से दोस्‍ती नहीं होती तो ऐसा नहीं होता. गांधी परिवार के खिलाफ बोलने के मामले पर उन्‍होंने कहा कि उनसे कोई व्‍यक्तिगत परिचय नहीं है और प्रहार व्‍यवस्‍था से जुड़े लोगों पर होता है ना कि किसी व्‍यक्ति विशेष पर और परिवार पर. मोदी ने बताया कि राजनीति में भावुकता उनकी ताकत है. पीएम बनने से मना करने के सवाल पर उन्‍होंने कहा कि आडवाणी ही पीएम बनेंगे और देश की जनता बनाएगी उन्‍हें पीएम और एनडीए की सरकार बनेगी.

இந்தியாவின் ஒலிம்பிக் வீரர்களை ஊக்குவிக்கவும்!  #Cheers4India
Modi Govt's #7YearsOfSeva
Explore More
’பரவாயில்லை இருக்கட்டும்’ என்ற மனப்பான்மையை விட்டு விட்டு “ மாற்றம் கொண்டு வரலாம்” என்று சிந்திக்கும் நேரம் இப்போது வந்து விட்டது : பிரதமர் மோடி

பிரபலமான பேச்சுகள்

’பரவாயில்லை இருக்கட்டும்’ என்ற மனப்பான்மையை விட்டு விட்டு “ மாற்றம் கொண்டு வரலாம்” என்று சிந்திக்கும் நேரம் இப்போது வந்து விட்டது : பிரதமர் மோடி
'Foreign investment in India at historic high, streak to continue': Piyush Goyal

Media Coverage

'Foreign investment in India at historic high, streak to continue': Piyush Goyal
...

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
சமூக வலைதள மூலை ஜூலை 25, 2021
July 25, 2021
பகிர்ந்து
 
Comments

PM Narendra Modi’s Mann Ki Baat strikes a chord with the nation

India is on the move and growing everyday under the leadership of Modi Govt