कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्रियों के प्रतिनिधिमंडल ने श्री मोदी से मुलाकात की
मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से आज कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्रियों सदानंद गौड़ा और के.एस. ईश्वरप्पा की अगवानी में CAMPCO कम्पनी के प्रेसिडेंट कोनकोडी पट्टमनाभ और प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने मुलाकात की।उन्होंने सुपारी पर प्रतिबन्ध लगाने के महाराष्ट्र सरकार के आदेश की शिकायत करते हुए कहा कि गुजरात, महाराष्ट्र और कर्नाटक सहित राज्यों ने गुटखा पर प्रतिबंध लगाने का कानून बनाया है, यह स्वास्थ्य के हित में स्वागतयोग्य है किंतु सुपारी का अन्य जगह भी उपयोग होता है। इस पर प्रतिबंध लगाना उचित नहीं है।
उन्होंने श्री मोदी से आग्रह किया कि गुजरात सरकार सुपारी पर प्रतिबंध ना लगाए और सुपारी का उत्पादन करने वाले किसानों के हितों का खयाल रखे।
मुख्यमंत्री श्री मोदी ने कर्नाटक के इस प्रतिनिधिमंडल की शिकायतों को सुना। उन्होंने कहा कि गुजरात सहित भारतीय समाजों में सुपारी बड़े पैमाने पर पूजा में काम आती है इसलिए गुजरात सुपारी पर प्रतिबन्ध लगाने पर विचार नहीं कर रहा और यह उचित भी नहीं है।
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्रियों ने श्री मोदी के इस अभिगम का स्वागत किया।
