स्वर्गस्थ के परिजनों से मिलकर दी सांत्वना
स्वर्गीय शांता बेन ने महिला सशक्तिकरण क्षेत्र में प्रेरक योगदान दिया है: मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय सेविका समिति की समर्पित वरिष्ठ महिला अग्रणी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की विचारधारा को आत्मसात् करने वाली स्व. शांताबेन गजेन्द्र गडकर के अवसान पर गहरा दुख और शोक जताया है और उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
श्री मोदी ने आज दोपहर बाद अहमदाबाद में सदगत् शांताबेन के शोकाकुल परिजनों की मौजूदगी में सदगत् के पार्थिव देह पर पुष्पांजलि अर्पण कर परिजनों को सांत्वना दी।
स्व. शांताबेन गजेन्द्र गडकर को भावांजलि देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि गुजरात में संघ विचारधारा के प्रसार में अनेक परिवारों ने अखंड एकनिष्ठ साधना की है और उन परिवारों में से एक परिवार गजेन्द्र गडकर का परिवार है। राजनैतिक क्षेत्र में वसंत राव गजेन्द्र गडकर का योगदान गुजरात में जाना माना है। शांताबेन ने राजनैतिक जीवन में जाने के स्थान पर राष्ट्रीय सेविका समिति के माध्यम से बेटियों को संस्कारित और शिक्षित करने तथा उन्हें सामाजिक जीवन में आगे लाने के लिए करीब 45 वर्षों तक निरंतर कार्य किया।
श्री मोदी ने कहा कि उनके स्व्यं के जीवन निर्माण में भी शांताबेन की अहम भूमिका रही है। वह अनेक वर्षों तक शांताबेन के साथ रहे। स्व. शांताबेन गडकर ने 68 वर्ष की आयु तक गुजरात में तहसील- तहसील का भ्रमण किया था। जहां प्रसिद्धि ना हो और नाम कमाने का अवसर ना हो उसके बावजूद 45 वर्ष तक निरंतर कार्य करना एक असाधारण बात है। शांताबेन की विदायी से गुजरात की नारीशक्ति के जागरण में एक शक्तिशाली व्यक्तित्व का अस्त हुआ है।