Prime Minister Narendra Modi today interacted with BJP Booth Karyakartas from Hatkanangale, Kolhapur, Madha, Satara and South Goa via video conferencing.
He appreciated the spirit, honesty, hard work and commitment of the BJP Karyakartas - whatever may have been the past electoral outcomes of the party in a particular area.
He said the BJP Karyakarta is not only fully committed towards achieving the goals of the party through thick and thin, but also remains connected and aware of the views and concerns of the ordinary public. This helps grassroot issues reach the top level of the party so that they can be addressed.
The Prime Minister criticized the various opposition parties who have joined hands for a Mahagathbandhan, with the sole objective of defeating the BJP in the upcoming elections. He said that while they we have made an alliance with each other, the BJP has made an alliance with the 130 crore people of the country. It is ironical that those parties that do not have an iota of democracy within themselves are now forming alliances to tell people about the state of democracy in the country, he said.
He even mentioned how one leader had accidentally recalled the Bofors scandal in the Mahagathbandhan rally in Kolkata yesterday.
Responding to criticisms about the timing of his government’s decision to provide 10% reservation in education and jobs for the economically weaker sections of the general category as being politically-motivated, Prime Minister Modi said, that elections keep happening frequently in India. Therefore, to link this decision with any election is illogical, he said. If this decision had been implemented a few months ago, there would have been rumours that the decision was taken before assembly elections of five crucial states and so on, the Prime Minister explained. So, rather than politicising this decision, everybody should be supportive of such measures, he added.
The Prime Minister explained how the entire agriculture ecosystem is being strengthened to improve the income of the farmers. He spoke of the increased irrigation coverage in Maharashtra, and steps taken for the entire sugar sector, which would benefit the sugarcane farmers in Maharashtra and Uttar Pradesh.
He said the world is looking at India differently today, and noticing the transformation from "fragile five" to "fastest growing economy."
Concluding his fruitful interaction with party workers, PM Modi listed out several bold and transformative decisions and initiatives of his government in various spheres of life which have not only significantly eased living for Indians but have greatly enhanced India’s reputation in the world on various developmental parameters such as sanitation coverage and access to electricity.
BJP Karyakartas from Hatkanangale are interacting with PM @narendramodi. Watch Live: https://t.co/7V6cC4SzBR
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 20, 2019
कार्यकर्ताओं के संघर्ष, पार्टी और देश को आगे ले जाने के लिए रात दिन एक करने की तैयारी देख कर बहुत संतोष होता है: PM @narendramodi https://t.co/7V6cC4SzBR
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 20, 2019
कई स्थान ऐसे थे जहाँ हमारी पार्टी की उपस्थिति बहुत कम है तो कई ऐसे भी स्थान थे जहाँ MP, MLA, कोरपोरेटर सभी भाजपा के ही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 20, 2019
पर सभी जगह जो बात common थी वो है - भाजपा के कार्यकर्ताओं का जज़्बा, ईमानदारी, महनत और मज़बूती के साथ खड़े रहने की ताक़त: PM @narendramodi
भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता चाहे नया हो या पुराना, उसे लेकर लोगों में एक अच्छा Impression होता है, लोगों से उसका एक Connect होता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 20, 2019
लोगों को उस पर भरोसा होता है की यह सुख -दुःख में काम आने वाला व्यक्ति है।
देश और समाज की चिंता करने वाला व्यक्ति है: PM @narendramodi
ये कार्यकर्ता ही हैं, जिनकी मेहनत से इतने कम समय में भाजपा 2 से 282 सीट तक पहुंची: PM @narendramodi https://t.co/7V6cC4SzBR
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 20, 2019
महाराष्ट्र के कार्यकर्ताओं की बात करूं तो उन्होंने पिछले 4-5 साल में बहुत मेहनत की है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 20, 2019
हमारे कार्यकर्ताओं ने महाराष्ट्र के लोगों का विश्वास जीतने का अभूतपूर्व कार्य किया है, जिससे यहां भाजपा का इतना अधिक विस्तार हुआ है: PM @narendramodi https://t.co/7V6cC4SzBR
Enthusiastic Karyakartas from Kolhapur are interacting with PM @narendramodi. Watch: https://t.co/7V6cC4SzBR
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 20, 2019
उन्होंने एक-दूसरे के साथ गठबंधन किया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 20, 2019
हमने सवा सौ करोड़ देशवासियों के साथ गठबंधन किया है: PM @narendramodi https://t.co/7V6cC4SzBR
जिन लोगों की खुद की पार्टी में लोकतंत्र का नामो निशान नहीं है, वो आज लोकतंत्र के नाम पर देश को गुमराह कर रहे हैं: PM @narendramodi https://t.co/7V6cC4SzBR
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 20, 2019
जिस मंच से ये लोग देश और लोकतंत्र बचाने की बात कह रहे थे, उसी मंच पर एक नेता ने बोफोर्स घोटाले की याद दिला दी। आखिर सच्चाई छुपती कहां है: PM @narendramodi https://t.co/7V6cC4SzBR
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 20, 2019
Karyakartas from Madha are interacting with PM @narendramodi. Watch Live: https://t.co/7V6cC4SzBR
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 20, 2019
जब जनता के व्यापक हित में हमने ऐसा ऐतिहासिक फैसला लिया है, तो पॉलिटिकल पार्टियों का विरोध या फिर उनकी ऐसी चालें स्वाभाविक हैं: PM @narendramodi on 10% reservation of the economically weak https://t.co/7V6cC4SzBR
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 20, 2019
जो लोग मुझे कहते हैं कि मैंने ये फैसला चुनाव के लिए किया, तो मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि देश में चुनाव कब नहीं होते?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 20, 2019
इससे पहले ये फैसला करता, तो लोग बोलते कि पाँच राज्यों के चुनाव में फायदे के लिए किया।
उससे पहले करता, तो कहते कि कर्नाटक चुनाव के लिए किया: PM @narendramodi
Karyakartas from Satara have joined the interaction with PM @narendramodi. Watch Live: https://t.co/7V6cC4SzBR
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 20, 2019
2022 तक उनकी आमदनी दोगुनी हो, इसके लिए भाजपा की सरकार में बीज से बाजार तक फैसले लिए जा रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 20, 2019
फसल चक्र के हर चरण के दौरान किसानों को सशक्त बनाने का प्रयास किया जा रहा है: PM @narendramodi https://t.co/7V6cC4SzBR
पूरे Agriculture Eco-system को किसानों के लिए हितकारी बनाने का काम हो रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 20, 2019
इसके लिए हमारी केंद्र और राज्य सरकार दोनों मिलकर काम कर रही है।
इसी का परिणाम है कि हमारे महाराष्ट्र की कृषि आज बदल रही है, संवर रही है: PM @narendramodi https://t.co/7V6cC4SzBR
पहले की सरकारें 60-65 साल में महाराष्ट्र में मात्र 32 लाख हेक्टेयर जमीन को सिंचाई के दायरे में ला पाई थी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 20, 2019
लेकिन, पिछले तीन साल में ही यह दायरा 32 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 40 लाख हेक्टेयर तक पहुंच गया है: PM @narendramodi
महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के हमारे गन्ना किसान चीनी के दाम लगातार गिरने के कारण संकट में थे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 20, 2019
उन्हें अपनी लागत का उचित मूल्य भी नहीं मिलता था।
लेकिन मिनिमम सेलिंग प्राइज के कारण केंद्र सरकार ने पहली बार किसानों को गन्ने की फसल के उचित दाम दिलाए: PM @narendramodi
अतिरिक्त चीनी को विदेशों में निर्यात करने के लिए भी केंद्र सरकार ने कदम उठाए हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 20, 2019
निर्यात के लिए चीनी मिलों को अतिरिक्त वित्तीय मदद दी गई है।
लेकिन ये रकम चीनी मिलों को तभी मिलेगी, जब वो गन्ना किसानों की बकाया रकम का पूरा भुगतान कर देंगे: PM @narendramodi
अब गन्ना किसानों की बकाया रकम सीधे उनके खाते में ही आएगी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 20, 2019
सरप्लस चीनी के निर्यात को आसान बनाने के अलावा सरकार ने चीनी मिलों को एथनॉल का उत्पादन करने की भी अनुमति दे दी है, ताकि वो किसानों को वक्त पर उनकी बकाया रकम दे सके: PM @narendramodi
Karyakartas from South Goa are interacting with PM @narendramodi. Watch: https://t.co/7V6cC4SzBR
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 20, 2019
Karyakartas from South Goa are interacting with PM @narendramodi. Watch: https://t.co/7V6cC4SzBR
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 20, 2019
तब, विश्व भर में ये चर्चा हो रही थी कि भारत दुनिया की fragile five यानी पांच कमजोर अर्थव्यवस्थाओं में से एक है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 20, 2019
अब भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है।
Fragile five to fastest growing economy का ये बदलाव भारत ने देखा है: PM @narendramodi
देश-विदेश की हेडलाइन्स में तब सरकार के scams हुआ करते थे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 20, 2019
आज देश-दुनिया की हेडलाइन्स में भारत की schemes होती हैं।
यानि पांच साल में ये एक बड़ा बदलाव है कि देश scams से schemes की ओर बढ़ा है: PM @narendramodi
तब, स्वयं प्रधानमंत्री को ये कहते हुए सुना गया कि देश में माओवादी हावी हो रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 20, 2019
आज माओवाद से प्रभावित जिलों की संख्या बहुत ही कम रह गई है।
यह हमारे जवानों की बहादुरी और जनता-जनार्दन के सहयोग से संभव हुआ है: PM @narendramodi
तब, ये हेडलाइंस थी कि भारत में शौचालय भी नहीं है, जिससे महिलाओं को शर्मनाक स्थिति का सामना करना पड़ रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 20, 2019
हमने मात्र साढ़े 4 साल में 9 करोड़ से अधिक शौचालय बनवाए हैं: PM @narendramodi
पांच साल पहले हमारा सेनिटेशन कवरेज सिर्फ 38% था, लेकिन अब ये बढ़कर 98% हो गया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 20, 2019
ये बदलाव भी हमने देखा है: PM @narendramodi https://t.co/7V6cC4SzBR
वो एक दौर था जब high inflation और low growth था
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 20, 2019
और अब low inflation और high growth का दौर है: PM @narendramodi https://t.co/7V6cC4SzBR
तब, दुनिया ये बात करती थी कि भारत में 70 करोड़ लोग, नॉर्दर्न ग्रिड फेल हो जाने के कारण अंधेरे में डूब गए।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 20, 2019
और आज, दुनिया में ये बात हो रही है कि भारत में अब तक अंधेरे में रहे करोड़ों घर रोशन हो चुके हैं: PM @narendramodi https://t.co/7V6cC4SzBR