പങ്കിടുക
 
Comments

नई दिल्ली,22 मार्च

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आईपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन स्थल दूसरे देश में होने से रोकने के लिए केन्द्र सरकार से एक बार फिर गौर करने का आग्रह किया है और कहा है कि अगर यह टूर्नामेंट यहां नहीं हुए तो दुनिया में देश की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े होंगे।

आईपीएल मैचों के विदेश में आयोजित करने के निर्णय पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा महासचिव अरूण जेटली ने रविवार को नई दिल्ली में आरोप लगाया कि केंद्र की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार के असहयोग के कारण आइपीएल बाहर जा रहा है। यह साबित करता है कि देश में वह सुरक्षा मुहैया कराने की स्थिति में नहीं है।

उन्होंने कहा कि आइपीएल के बाहर जाने से पूरी दुनिया के पर्यटकों और खेलप्रेमियों में गलत संकेत जाएगा। जब भी कोई विदेशी टीम और विदेशी पर्यटक दुनियां में कहीं जाता है तो वह सबसे पहले यह सुनिश्चित करता है कि वहां वह सुरक्षित रहेगा या नहीं। वैसे भी अगले साल राष्ट्रकुल खेलों का दिल्ली में आयोजन होना है। अगर यह टूर्नामेंट यहां नहीं हुआ तो दुनिया में देश की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े होंगे।

अरुण जेटली ने कहा कि पहले यह लग रहा था कि केन्द्र सरकार और महाराष्ट्र सरकार इस टूर्नामेंंट के आयोजन की अनुमति दे देगी। वामदलों और भाजपा शासित राज्य सरकारों ने इस टूर्नामेंट के लिए पूरी सुरक्षा देने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि जब पिछली बार आईपीएल टूर्नामेंट हुुए थे। उस समय कर्नाटक में विधानसभा चुनाव हुए थे। फिर भी वहां दस मैच हुए और राज्य सरकार ने ही पूरी सुरक्षा मुहैया कराई थी।

उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के विबलडन की तरह आस्ट्रेलिया और फ्रांस में भी टेनिस टूर्नामेंटों ने दुनिया में अपनी पहचान बनाई। आईपीएल से भी भारत की पहचान बनने लगी थी। उन्होंने कहा कि अब इसकी अनुमति नहीं मिलने पर देश की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचेगा और सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से जो संकेत जाएगा वह उचित नही है।

उधर मुंबई में भाजपा प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि क्रिकेट का 20 ओवरों का खेले जाना वाला लोकप्रिय आईपीएल मैच सिर्फ सुरक्षा उलब्धता के कारण देश से बाहर कराने से देश की बदनामी हो रही है। उन्होंने कहा कि देश में चुनाव होने के कारण क्रिकेट के आईपीएल मैच को सुरक्षा उपलब्ध नहीं करा पाना हास्यास्पद लगता है।

ഇന്ത്യയുടെ ഒളിമ്പ്യൻ‌മാരെ പ്രചോദിപ്പിക്കുക! #Cheers4India
Modi Govt's #7YearsOfSeva
Explore More
നടന്നു പോയിക്കോളും എന്ന മനോഭാവം മാറ്റാനുള്ള സമയമാണിത്, മാറ്റം വരുത്താനാവും എന്ന് ചിന്തിക്കുക: പ്രധാനമന്ത്രി മോദി

ജനപ്രിയ പ്രസംഗങ്ങൾ

നടന്നു പോയിക്കോളും എന്ന മനോഭാവം മാറ്റാനുള്ള സമയമാണിത്, മാറ്റം വരുത്താനാവും എന്ന് ചിന്തിക്കുക: പ്രധാനമന്ത്രി മോദി
Deposit Insurance and Credit Guarantee Corporation Bill, 2021: Union Cabinet approves DICGC Bill 2021 ensuring Rs 5 lakh for depositors

Media Coverage

Deposit Insurance and Credit Guarantee Corporation Bill, 2021: Union Cabinet approves DICGC Bill 2021 ensuring Rs 5 lakh for depositors
...

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
സോഷ്യൽ മീഡിയ കോർണർ 2021 ജൂലൈ 29
July 29, 2021
പങ്കിടുക
 
Comments

PM Modi’s address on completion of 1 year of transformative reforms under National Education Policy, 2020 appreciated across India

Citizens praise Modi Govt’s resolve to deliver Maximum Governance