Addressing a gathering in Goa, PM Narendra Modi said that NDA Government is committed to welfare of the poor. He said that Government is working towards ensuring better education and health facilities. Speaking about demonetization of Rs. 500 and Rs. 1000 currency notes, he said that the decision has drawn criticism from several opponents but he would continue to serve the honest people.
Explore More
Prime Minister Shri Narendra Modi today condoled the passing of the former Member of Parliament from Chittorgarh, Shri Mahendra Singh Mewad.
In a post on X, he wrote:
“सामाजिक और राजनीतिक जीवन में अमूल्य योगदान देने वाले चित्तौड़गढ़ के पूर्व सांसद और मेवाड़ राजघराने के सदस्य महेंद्र सिंह मेवाड़ जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है। वे जीवनपर्यंत राजस्थान की विरासत को सहेजने और संवारने में जुटे रहे। उन्होंने लोगों की सेवा के लिए पूरे समर्पित भाव से काम किया। समाज कल्याण के उनके कार्य हमेशा प्रेरणास्रोत बने रहेंगे। शोक की इस घड़ी में मैं उनके परिजनों और प्रशंसकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। ओम शांति!”
सामाजिक और राजनीतिक जीवन में अमूल्य योगदान देने वाले चित्तौड़गढ़ के पूर्व सांसद और मेवाड़ राजघराने के सदस्य महेंद्र सिंह मेवाड़ जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है। वे जीवनपर्यंत राजस्थान की विरासत को सहेजने और संवारने में जुटे रहे। उन्होंने लोगों की सेवा के लिए पूरे समर्पित भाव से…
— Narendra Modi (@narendramodi) November 10, 2024