साझा करें
 
Comments

भावनगर के मेरे नागरिक भाईयों और बहनों... आज भावनगर की धरती पर त्रिविध संगम है. राज्य सरकार की ओर से राज्य के गणतंत्र दिवस पर्व का उत्सव भावनगर की धरती पर मनाने का निर्णय किया गया. भावनगर को इसलिए पसंद किया गया क्योंकि इस धरती के दो महान पुत्र, जो आनेवाली पीढ़ियों को प्रेरणा दे सके ऐसा जीवन जी गए हैं, ऐसे प्रजा वत्सल राजवी कृष्ण कुमार सिंहजी की शताब्दी और ज्ञान एवं प्रबन्ध के भंडार ऐसे प्रभाशंकर पट्टनीजी के 150 वर्ष. एक ऐसा अपूर्व अवसर जिसे गणतंत्र दिवस पर्व के साथ जोड़कर मना सकें इसलिए राज्य ने भावनगर को पसंद किया.

 

क समय था, 15 अगस्त हो या 26 जनवरी हो, वह लगभग स्कूल के छात्रों का कार्यक्रम बन गया था, उसने सिर्फ एक रिच्युअल का रूप ले लिया था. जैसे हम अपनी ही प्राणशक्ति खो चुके थे. हमने पिछले कुछ वर्षों से इस समग्र उत्सव को प्राणवान बनाए, प्रजावान बनाये, लोकशक्ति के जागरण के अवसर बनाए. यह अनमोल आज़ादी सिर्फ मतदान करने का कार्यक्रम नहीं है, समग्र मानवजाति के कल्याण के लिए इस भारत भूमि की किसी जिम्मेदारी का निर्वाह करने का है और अगर जिम्मेदारी का निर्वाह करने की बात हो तो यह हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी बनती है. स्वामि विवेकानंद ने स्वप्न देखा था कि ‘मैं मेरी भारत माता को देदीप्यमान अवस्था में देख रहा हूँ, विश्वगुरु के स्थान पर बिराजीत देख रहा हूँ’. हम सबको मिलकर स्वामि विवेकानंद के उस स्वप्न को साकार करने के लिए प्रतिबद्धता के साथ, एक प्रजाजन के रूप में, संयुक्त रूप से प्रयास करने होंगे, पराक्रमी बनना होगा. पुरुषार्थ और पराक्रम की पराकाष्ठा स्वामि विवेकानंदजी के स्वप्न को साकार कर सकती है. और इस जागरण के लिए निरंतर ऐसे अवसरों द्वारा हमने लोकशक्ति को विकास यात्रा में जोड़कर यह भारत माता देदीप्यमान बने उस दिशा में प्रयास आरम्भ किया. हमने अवसरों को विकास के पर्व बनाए हैं. कई लोग मुझे कहते हैं कि साहब, दिवाली आने वाली हो और हम अपना घर जैसे साफ़-सुथरा करते हैं, वैसे ही इस 26 जनवरी पर हम पूरे भावनगर की सफाई करते हैं. आपको खुशी होती है लेकिन मुझे दुख होता है. कारण, फिर आप मुझे कहोगे कि साहब, अब फिर से 15 अगस्त या 26 जनवरी यहाँ कब लाओगे? ताकि हमारी सफ़ाई हो..! भाईयों-बहनों, एक नागरिक के रूप में हमारा कर्तव्य है कि हम अब भावनगर को ऐसा ही साफ़-सुथरा रखें, एक नागरिक के रूप में हमारा कर्तव्य बनता है. शुरूआत वहीं से होती है. कदम कदम पर हम महात्मा गाँधीजी को याद करते हैं लेकिन महात्मा गाँधीजी को अगर सच्ची श्रद्धांजलि देनी हो तो मैं कहता हूँ कि स्वच्छता का आग्रह, स्वच्छता का अमल, स्वच्छ जीकर दिखाना... महात्मा गाँधीजी को उस से बड़ी श्रद्धांजलि नहीं हो सकती. कितना टन कचरा उठाया... वह कचरा गाँधीनगर से फेंकने मैं नहीं आया था भाई, लेकिन साफ करने के लिए मुझे आना पड़ा..! यह परिवर्तन हमें लाना पड़ेगा, हमारे स्वभाव में लाना पड़ेगा. आज जब विश्व में इक्कीसवीं सदी को हिंदुस्तान की सदी; भारत की सदी के रूप में देखा जाता है तब इस महत्वपूर्ण मामले की उपेक्षा नहीं की जानी चाहिए.

भाईयों-बहनों, हमने इस अवसर को पर्व बनाया है तब पिछले एक महीने में भावनगर शहर और भावनगर जिले में विकास के अनेक कार्यों के शिलान्यास हुए, विकास के अनेक कार्यों के लोकार्पण किए, विकास के अनेक नये कार्यों के आयोजन किए. आमतौर पर अगर कार्य सरकार की आदत के अनुसार होते हैं तो कागज़ात घूमते ही रहते हैं, फ़ाइलें चलती ही रहती हैं... देढ़-दो साल निकल जाते हैं, वही कार्य इस 26 जनवरी के मौके पर हफ्ते, दस दिन या पंद्रह दिनों में यहाँ भावनगर की धरती पर उतार दिये गए. सारे विकास के कार्यों में तेज़ी आती है. और इस अवसर पर 140 करोड़ रुपयों के विकास कार्यों के लोकार्पण हुए, इस एक महिने में. इसी समय के दौरान लगभग 155 करोड़ रुपयों के नए कार्यों के खात-मुहुर्त हुए, इसी समय के दौरान 424 करोड़ रुपयों के विकास के नये कार्यक्रमों के आयोजन हुए. आप सोच सकते हो कि 26 जनवरी के अवसर पर विकास के कार्यों को कैसी गति दी जा सकती है, और उसके कारण प्रजा की भागीदारी भी बढ़ती है. एक पर्व प्रजा को कैसी प्रेरणा दे सकता है उसका समग्र हिंदुस्तान में हमने प्रतिमान स्थापित किया है.

 

भाईयों-बहनों, गुजरात एक छोटा सा राज्य है. 26 जनवरी की परेड को दिल्ली में पूरा देश देखने आता है. और दिल्ली के बाद अगर कहीं 26 जनवरी मनाई जाती हो और देश का ध्यान आकर्षित करती हो तो वह गुजरात की धरती पर मनाई जाती है, हमने ऐसी स्थिति खड़ी कर दी है. आज़ादी के दिवानों ने, आज़ादी के लिए मर-मिटने वाले महापुरुषों ने कित-कितने सपने संजोकर इस देश को हमारे सुप्रत किया था. उन्होंने कितने कष्ट उठाये थे, फांसी के तख़्ते को शोभायमान किया था, जिंदगी की जवानी जेलों में खपा दी थी. सिर्फ इसलिए कि भारत माता आज़ाद हो..! उन्होंने आज़ाद हिंदुस्तान हमारे सुप्रत किया था. उस स्वराज्य को सुराज्य में परिवर्तित करना इस देश के 120 करोड़ नागरिकों की जिम्मेदारी है. छ: करोड़ गुजरातीयों ने गुजरात को उस दिशा में आगे बढ़ाकर उदाहरणीय कार्य करने की पहल की है. उसे आगे बढ़ाना ही हमारा प्रयास है.

भाईयों-बहनों, आज जब 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर आपके बीच आया हूँ तब, जब कृष्ण कुमार सिंहजी की शताब्दी मना रहे हैं तब, मुझे इस गोहिलवाड को एक नज़राना देकर जाना है. और वह नज़राना है कि अब से भावनगर यूनिवर्सिटी ‘कृष्ण कुमार सिंहजी भावनगर यूनिवर्सिटी’ के नाम से जानी जाएगी और वहाँ पढ़ने वाला प्रत्येक व्यक्ति उस राजवी का महज़ नाम नहीं, उसमें से प्रेरणा लेकर भावी पीढ़ियों को प्रेरित करने के लिए तैयार होगा ऐसी मैं आशा करता हूँ. भाईयों-बहनों, मैंने आज सुबह घोघा में ‘रो-रो फेरी सर्विस' की आधारशिला रखी. पिछले 3-4 दशकों से निलंबित सपने को साकार करने का अवसर मेरे भाग्य में आया है. मेरे लिए आनन्द की घडी है. मैं अच्छी तरह देख सकता हूँ कि कैसे विकास का रूप बदल जाएगा. लेकिन उसके साथ-साथ हमारा अलंग, शिप ब्रेकिंग यार्ड के रूप में पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हुआ लेकिन हम वहाँ से आगे बढ़े ही नहीं. कितने दिनों तक तोड़-फोड़ करते रहेंगे, बहुत हो गया भाई..! बहुत शिप तोड़े, बहुत मलबे बेचे... अब मुझे इसे नई दिशा में ले जाना है और इसलिए 175 करोड़ रुपयों से यहाँ मरीन शिप बिल्डिंग यार्ड बनाने के बारे में सरकार ने सोचा है. शिप बनाने का काम यहाँ होगा, यहाँ के नौजवानों के कौशल से समुद्र पार करने का साधन बनेगा, उस दिशा में काम करने का सोचा गया है. नवा माढीया में गुजरात औद्योगिक विकास निगम, जी.आई.डी.सी. द्वारा 2300 हेक्टर में एक नई औद्योगिक वसाहत बनाई जायेगी, जिसके कारण लघु उद्योगों को, नौजवानों को नए रोजगार के अवसर मिल सकें, यह काम किया जाएगा. भाईयों-बहनों, गुजरात में बहुत तेजी से शहरीकरण होता जा रहा है. हिंदुस्तान के अर्बनाइझेशन की मात्रा की तुलना में गुजरात के अर्बनाइझेशन की मात्रा अधिक है. बहुत निकट भविष्य में इस राज्य की 50-55% जनता गिने-चुने शहरों में रह रही होगी. भाईयों-बहनों, जैसे मनुष्य को फेफड़ों की आवश्यकता होती है, वैसे ही एक शहर को भी फेफड़ों की जरूरत होती है. यदि शहर को फेफड़े नहीं हैं, तो उस शहर में रहने वाला व्यक्ति कभी स्वस्थ जीवन जी नहीं सकता और भावनगर को मजबूत फेफड़े मिल सके इसलिए ‘विक्टोरिया पार्क’ को रमणीय पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का फैसला किया गया है. भावनगर की ‘न्यू जहांगीर मिल’ की जमीन पर 15 एकड़ विस्तार में आधुनिक जेम्स ऍन्ड ज्वेलरी पार्क का निर्माण करने का आयोजन किया गया है. मित्रों, पूरे विश्व में ज्वेलरी का बहुत बड़ा मार्केट है फिर भी भारत दुनिया के बाजार में नगण्य अवस्था में है. उस विश्व के बड़े मार्केट पर कब्जा करना है. और हमारे यहाँ कौशल है. आज भी, आज भी अगर आप थाईलैंड जाओ तो भावनगर के सुनार थाईलैंड में अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं. आज भी दुबई में जेम्स ऍन्ड ज्वेलरी का प्रदर्शन हो तो भावनगर और राजकोट के कारीगरों की कलाकृतियाँ दुनिया के बाजार में बिकती हैं. सामर्थ्य बहुत है तो क्यों ऐसा अवसर इस धरती पर न आए..! और इसलिए जेम्स ऍन्ड ज्वेलरी पार्क को इस भूमि पर बनाने का निश्चय किया गया है. भाईयों-बहनों, सदभावना मिशन के दौरान मैंने इस भावनगर में कोई भी घोषणा नहीं की थी, लेकिन आज जब यह अवसर है तब मैं घोषणा करता हूँ कि इस एक साल में, अगली 26 जनवरी से पहले 1900 करोड़ रुपये, भावनगर के विकास के लिए लगभग 2000 करोड़ रुपये. मित्रों, जिस वक्त ये प्रतापभाई और सब विधानसभा में जाते थे तब पूरी सरकार का बजट 2000 करोड़ नहीं था..! आज मैं एक वर्ष में भावनगर जिले में 1900 करोड़ रुपये के विकास के आयोजनों की घोषणा करता हूँ. गारीयाधार और भावनगर की पानी आपूर्ति योजनाओं के लिए लगभग 494 करोड़ रुपये खर्च करेंगे और गारीयाधार और भावनगर शहर की पीने के पानी की समस्या का कायमी निराकरण करने का एक बड़ा बीडा उठाया है. वल्लभीपुर, बोटाद, लींबडी सहित 92 गाँवों और 65,000 हेक्टर जमीन की सिंचाई के लिए नर्मदा नहर-शाखा से संबंधित कार्यों के लिए लगभग 125 करोड़ रुपयों की एक बड़ी राशि किसानों के लिए खर्च करने का आयोजन है. भाईयों-बहनों, बोटाद, गोमा, सुखभादर डैम, कृष्णसागर तालाब को जोड़ती नर्मदा नहर-शाखा से पाइपलाइन के द्वारा 8600 हेक्टर में सिंचाई की सुविधा के लिए इसमें से लगभग 225 करोड़ रुपये का प्रावधान किया जाएगा. भाईयों-बहनों, 1900 करोड़ रुपए के साथ-साथ, आज जब गणतंत्र दिवस यहाँ मनाया जा रहा है तब, भावनगर शहर के लिए अतिरिक्त 1 करोड़ रुपए, भावनगर जिले के लिए 1 करोड़ रुपए और भावनगर जिले के नगर निगमों के लिए 1 करोड़ रुपए, इस तरह 3 करोड़ रुपयों के चैक मैं यहीं से देकर जाउँगा.

भाईयों-बहनों, यह गणतंत्र दिवस हम मना रहे हैं तब गणतंत्र दिवस का अगला दिन समग्र देश में ‘मतदाता जागृति दिवस’ के रूप में मनाया जाता है. लोकशाही में नागरिकों का मूल्य विशेष होता है लेकिन दुर्भाग्यवश हमारे देश में लोकशाही का अर्थ बहुत सीमित रह गया है. हर पाँच साल पर मत दे देते हैं और किसी को कॉन्ट्राक्ट दे देते हैं कि लो, पाँच साल में इतना कर देना... और न करे तो दूसरी बार किसी और को कॉन्ट्राक्ट दे देते हैं, यही परम्परा स्थापित हो गई है. भाईयों-बहनों, लोकशाही की समग्र विकास यात्रा में लोक भागीदारी चाहिए. केवल बटन दबाने से बात खत्म नहीं हो जाती. प्रत्येक क्षण लोक भागीदारी चाहिए और इसलिए जब हम इस लोक भागीदारी के पर्व को विकास पर्व के रूप में मना कर आगे बढ़ रहे हैं तब, आज समग्र देश ‘मतदार दिवस’ मना रहा है तब, मेरी सब नागरिकों से विनती है कि लोकशाही की सफ़लता के लिए पहली शर्त है कि प्रत्येक पुख्त नागरिक मतदार होना चाहिए और प्रत्येक मतदार को मतदान करना चाहिए तभी लोकशाही फूलती-फलती है. हम इस पर्व को भी मनाएँ और कल के गणतंत्र पर्व को भी मनाएँ. बाबा साहेब आंबेडकर सहित जिन महापुरुषों ने हमें यह संविधान दिया है, इस संविधान ने हमारे समवाय तंत्र की रक्षा करने का वचन दिया है, हम हमारे संघीय ढाँचे की सुरक्षा के लिए शपथ लें. कल जब तिरंगा झंडा लहराएँ तब उस तिरंगे झंडे की साक्षी में हिंदुस्तान के संघीय ढाँचे को आंच नहीं आने देंगे, देश की एकता को खंडित कर सके ऐसे किसी भी पापाचार को चलने नहीं देंगे ऐसे संकल्प के साथ भारत की एकता और अखंडितता के लिए, भारत के संघीय ढाँचे की सुरक्षा, भारत के संघीय ढाँचे की ‘लेदर एंड स्पिरिट’ के साथ रक्षा, उस भाव को प्रकट करें तभी देश को आगे बढ़ाने में राज्य और केन्द्रीय सरकार दोनों साथ मिलकर काम कर सकेंगी. इस संकल्प की पूर्ति के लिए तिरंगा झंडा हमें आशीर्वाद दे, संविधान के निर्माता हमें आशीर्वाद दें और उनकी भावनाओं को लेकर हम आगे बढ़ें.

ज मेरे इस कार्यक्रम के बाद ‘भावसभर भावनगर’ के अंश हम देखने वाले हैं. और हमारे युवक सेवा और सांस्कृतिक प्रवृत्ति के मित्रों, श्री भाग्येश झा और श्री फकीरभाई वाघेला के नेतृत्व में अनेक परम्पराएँ उदित की गई हैं जैसे कि इस राष्ट्रीय पर्व पर इतिहास जीने का भी अवसर बनाना, ऐतिहासिक घटनाओं को नाटकीय ढंग से नई पीढ़ी को शिक्षित करने का अवसर बनाना. श्रीमान विष्णुभाई पंड्या लगातार इस विषय में संशोधन करते रहते हैं, अनेक ग्रंथों को मथते रहते हैं और नई पीढ़ी को क्या परोसा जा सकता है उसकी आपूर्ति करने का कडी मेहनत से प्रयास करते रहते हैं.

 

स्वामी विवेकानंद ने जो स्वप्न देखा था कि मैं मेरी भारत माता को देदीप्यमान अवस्था में देख रहा हूँ, विश्वगुरु के स्थान पर बिराजीत देख रहा हूँ. स्वामि विवेकानंद के उस स्वप्न को पूरा करने के लिए प्रतिबद्धता के साथ, एक प्रजाजन के रूप में हम सब को संयुक्त रूप से प्रयास करना होगा, पराक्रमी बनना होगा. पुरुषार्थ और पराक्रम की पराकाष्ठा ही स्वामि विवेकानंदजी के स्वप्न को साकार कर सकती है.

Explore More
अमृतकाल में त्याग और तपस्या से आने वाले 1000 साल का हमारा स्वर्णिम इतिहास अंकुरित होने वाला है : लाल किले से पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

अमृतकाल में त्याग और तपस्या से आने वाले 1000 साल का हमारा स्वर्णिम इतिहास अंकुरित होने वाला है : लाल किले से पीएम मोदी
Head-on | Why the India-Middle East-Europe corridor is a geopolitical game-changer

Media Coverage

Head-on | Why the India-Middle East-Europe corridor is a geopolitical game-changer
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
नव-नियुक्त सरकारी कर्मचारियों पर केंद्र सरकार की योजनाओं को जमीन पर उतारने की बड़ी जिम्मेदारी : पीएम मोदी
September 26, 2023
साझा करें
 
Comments
नव नियुक्त अभ्यर्थियों को लगभग 51,000 नियुक्ति पत्र वितरित किये
"सेवा के प्रति इन नवनियुक्त अभ्यर्थियों का समर्पण देश को अपने लक्ष्य पूरे करने में सक्षम बनाएगा"
"नारीशक्ति वंदन अधिनियम नई संसद में, देश के नए भविष्य की शुरुआत है "
"प्रौद्योगिकी ने भ्रष्टाचार रोका है, विश्वसनीयता में सुधार किया है, जटिलता में कमी लाई है और सुविधा में वृद्धि की है"
"सरकार की नीतियां एक नई मानसिकता, निरंतर निगरानी, ​​मिशन मोड में कार्यान्वयन और जन भागीदारी पर आधारित हैं, जिन्होंने महत्वपूर्ण लक्ष्यों की पूर्ति का मार्ग प्रशस्त किया है"

नमस्‍कार,

आज के इस रोजगार मेले में जिन अभ्यर्थियों को सरकारी सेवा के नियुक्ति पत्र मिले हैं, उन सभी को बहुत बहुत बधाई। आप सभी ने कड़े परिश्रम के बाद ये सफलता हासिल की है। आप का चयन लाखों अभ्यर्थियों के बीच से किया गया है, इसलिए इस सफलता का आपके जीवन में बहुत बड़ा महत्व है।

आज चारों तरफ देश में गणेश उत्‍सव की धूम चल रही है। इस पावन काल में आप सभी के नए जीवन का श्री गणेश हो रहा है। भगवान गणेश सिद्धि के देवता हैं। मेरी कामना है कि आपकी सेवाओं का संकल्प, राष्ट्र के लक्ष्यों को सिद्धि तक ले जाए

साथियों,

आज हमारा देश ऐतिहासिक उपलब्धियों और फैसलों का साक्षी बन रहा है। कुछ दिन पहले ही नारी शक्ति वंदन अधिनियम के रूप में देश की आधी आबादी को बहुत बड़ी ताकत मिली है। 30 वर्षों से महिला आरक्षण का जो विषय लंबित था, वो अब रिकॉर्ड वोटों के साथ दोनों सदनों से पास हुआ है।

आप कल्पना कीजिए कि ये कितनी बड़ी उपलब्धि है। ये मांग तब से हो रही थी, जब आप लोगों में से ज्यादातर लोगों का जन्म भी नहीं हुआ होगा। ये निर्णय देश की नई संसद के पहले सत्र में हुआ है। एक तरह से नई संसद में, देश के नए भविष्य की शुरुआत हुई है।

साथियों,

आज इस रोजगार मेले में भी हमारी बेटियों को बड़ी संख्या में नियुक्ति पत्र मिले हैं। आज भारत की बेटियां Space से Sports तक अनेक नए कीर्तिमान बना रही हैं। मुझे नारी शक्ति की इस सफलता पर बहुत-बहुत गौरव होता है। सरकार की नीति भी यही है कि नारी शक्ति के लिए नए-नए द्वार खोले जाएं। हमारी बेटियां अब देश के सशस्त्र बलों में कमीशन लेकर राष्ट्र सेवा के रास्ते पर आगे बढ़ रही हैं। हम सभी का अनुभव है कि नारी शक्ति ने हमेशा नई ऊर्जा के साथ हर क्षेत्र में बदलाव किया है। हमारी आधी आबादी के लिए सरकार का सुशासन, इसके लिए आपको नए Ideas पर काम करना चाहिए।

साथियों,

आज 21वीं सदी के भारत की आकांक्षाएं बहुत ऊंची हैं, हमारे समाज की, सरकार से अपेक्षाएं बहुत ज्यादा हैं। आप खुद देख रहे हैं कि ये नया भारत आज क्या कमाल कर रहा है है। ये वो भारत है जिसने कुछ दिनों पहले चंद्रमा पर अपना तिरंगा लहराया है। इस नए भारत के सपने बहुत ऊंचे हैं। देश ने 2047 तक विकसित भारत बनने का संकल्प लिया है।

अगले कुछ वर्षों में हम तीसरी सबसे बड़ी Economy बनने वाले हैं। आज जब देश में इतना कुछ हो रहा है तो उसमें हर सरकारी कर्मचारी की भूमिका बहुत ज्यादा बढ़ने वाली है। आपको हमेशा Citizen First की भावना से काम करना है। आप तो एक ऐसी Generation का हिस्सा हैं, जो Technology के साथ बड़ी हुई है। जो Gadgets आपके Parents मुश्किल से ऑपरेट कर पाते हैं, आप ने खिलौनों की तरह उनका इस्तेमाल किया है।

Technology से इस सहजता को अब आप को अपने कार्यक्षेत्र में इस्तेमाल करना है। हमें सोचना होगा कि हम Governance में भी Technology की मदद से कैसे नया सुधार कर सकते हैं? आपको देखना होगा कि अपने अपने क्षेत्रों में आप कैसे Technology के जरिए Efficiency को और Improve कर सकते हैं?

साथियों,

Technological Transformation से Governance कैसे आसान होती है, आप ने बीते 9 सालों में देखा है। पहले रेल की टिकट लेने के लिए Booking Counters पर लाइन लगती थी। Technology ने ये मुश्किल आसान कर दी। आधार कार्ड, Digital Locker और E-KYC ने Documentation की Complexity खत्म कर दी। गैस Cylinder की Booking से लेकर Electricity Bills के Payment तक सब अब App पर होने लगा है। DBT के जरिए सरकारी योजनाओं का पैसा सीधे लोगों के अकाउंट में पहुंच रहा है। Digi Yatra से हमारा आना-जाना आसान हुआ है। यानी Technology से Corruption घटा है, Credibility बढ़ी है, Complexity घटी है, Comfort बढ़ा है।

आपको इस दिशा में और ज्यादा से ज्यादा काम करना है। गरीबों की हर जरूरत, सरकार का हर काम, Technology के जरिए कैसे और आसान होगा, आपको इस काम के लिए नए-नए तरीके ढूंढने हैं, Innovative तरीके ढूंढने हैं, और उसे आगे भी बढाना होगा।

साथियों,

पिछले 9 वर्षों में हमारी Policies ने बड़े से बड़ा लक्ष्य हासिल करने का रास्ता तैयार किया है। हमारी नीतियां नए Mindset, Constant Monitoring, Mission Mode Implementation और Mass Participation पर आधारित हैं। 9 वर्षों में सरकार ने Mission mode पर नीतियों को लागू किया है। चाहे स्वच्छ भारत हो, या जल जीवन मिशन, इन सभी योजनाओं में 100 Percent Saturation के लक्ष्य पर काम किया जा रहा है। सरकार के हर स्तर पर Schemes की Monitoring हो रही है।

खुद मैं भी प्रगति Platform के द्वारा Projects की Progress पर नजर रखता हूं। इन प्रयासों के बीच, केंद्र सरकार की योजनाओं को जमीन पर उतारने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी आप सभी नव-नियुक्त सरकारी कर्मचारियों पर है। जब आप जैसे लाखों युवा सरकारी सेवाओं से जुड़ते हैं तो नीतियों को लागू करने की Speed और Scale भी बढ़ जाती है। इससे सरकार के बाहर भी रोजगार के अवसर तैयार होते हैं। साथ-साथ कामकाज की नई व्यवस्था भी बनती है।

साथियों,

वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं में मुश्किलों के बीच आज भारत की GDP तेजी से बढ़ रही है, हमारे Production और Export दोनों में बड़ी वृद्धि हुई है। देश आज अपने आधुनिक Infrastructure पर जितना निवेश कर रहा है, वो पहले कभी नहीं किया गया। आज देश में नए-नए Sectors का विस्तार हो रहा है। आज Renewable Energy, Organic Farming, Defence और पर्यटन समेत कई सेक्टरों में अभूतपूर्व तेजी दिख रही है।

Mobile Phone से Aircraft Carrier तक, Corona Vaccine से Fighter Jets तक भारत के आत्मनिर्भर अभियान की ताकत सबके सामने है। ऐसा माना जा रहा है कि 2025 तक अकेले भारत की Space Economy ही 60 हजार करोड़ से बड़ी हो जाएगी। यानी आज देश के युवाओं के लिए लगातार नए नए अवसर बन रहे हैं, रोजगार की नई संभावनाएं बन रही हैं।

साथियों,

आजादी के अमृतकाल में अगले 25 साल जितने अहम हैं, उतना ही आपका अगले 25 साल का करियर अहम है। आपको टीम वर्क को सर्वोच्च प्राथमिकता देनी है। आपने देखा है, इसी महीने इस देश में G20 बैठकों का सफल आयोजन पूरा हुआ है। दिल्ली समेत देश के 60 शहरों में 200 से ज्यादा बैठकें आयोजित की गईं।

इस दौरान विदेशी मेहमानों ने हमारे देश की विविधता के रंग देखे। G20 हमारी परंपरा, संकल्प और आतिथ्य भावना का आयोजन बना। G20 समिट की सफलता भी Public और Private Sector के अलग-अलग विभागों की सफलता है। सभी ने इस आयोजन के लिए एक टीम के रूप में काम किया। मुझे खुशी है कि आज आप भी सरकारी कर्मचारियों की Team India का हिस्सा बनने जा रहे हैं

साथियों,

आप सभी को देश की विकास यात्रा में सरकार के साथ सीधे जुड़कर काम करने का अवसर मिला है। मेरा आपसे आग्रह है कि इस यात्रा में आप सीखते रहने की अपनी आदत को बनाए रखिए। Online Learning Portal - ‘iGoT Karmayogi’ के द्वारा आप अपनी पसंद के courses से जुड़ सकते हैं।

मैं चाहता हूं कि आप सभी इस सुविधा का लाभ उठाएं। एक बार फिर मैं आप सबको बधाई देता हूं। भारत के संकल्प को सिद्धि तक लाने के लिए आप सभी को मेरी ढेर सारी शुभकामनाएं। आपके परिवारजनों को भी अनेक-अनेक शुभकामनाएं, बहुत-बहुत बधाई है। आप स्वयं भी प्रगति करें और आप इन 25 साल जो आपके भी हैं और देश के भी हैं। ऐसा rare combination बहुत कम मिलता है, आपको मिला है।

आइये साथियों, संकल्प ले करके चल पड़ें। देश के लिए जी कर दिखाएं, देश के लिए कुछ करके दिखाएं। बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

बहुत बहुत धन्यवाद।