मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सूरत (पश्चिम) विधानसभा मतक्षेत्र के भाजपा विधायक किशोर भाई वांकावाला के अवसान पर गहरा दुख जताते हुए गहरा दुख और शोक व्यक्त किया है।
शोक सन्देश में श्री मोदी ने स्व. किशोर वांकावाला को लगातार निर्वाचित होकर विधायक के रूप में सेवानिष्ठ योगदान के लिए याद किया। श्री मोदी ने सदगत् वांकावाला की आत्मा की परम शांति के लिए परमेश्वर से प्रार्थना की है।


