"I assure you that it is our responsibility to fulfil your dreams. Development is the solution to all problems: PM"
"Ask any Congress or NCP person what they did in the last 15 years and they will not be able to say anything: PM"
"Congress-NCP considered people in their pockets. The people will reject this arrogance: PM"
"मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि आपके सपनों को पूरा करने की जिम्मेदारी हमारी है। विकास ही सभी समस्याओं का समाधान है: प्रधानमंत्री"
"किसी भी कांग्रेस या एनसीपी के व्यक्ति से पूछिए कि उन्होंने पिछले 15 वर्षों में क्या किया और उन्हें कोई जवाब देते नहीं बनेगा : प्रधानमंत्री"
"कांग्रेस-एनसीपी सोचते हैं कि जनता उनकी जेब में है। जनता इस अहंकार को नकार देगी: प्रधानमंत्री"

पूरे महाराष्ट्र में श्री नरेंद्र मोदी का जोरदार चुनाव प्रचार जारी है। उन्होंने रविवार को पंढरपुर, ठाणे, तुलजापुर, लोहा और मुंबई में रैलियों को संबोधित किया। श्री मोदी ने कहा कि लोगों की समस्याओं का एकमात्र समाधान विकास है। लोगों ने भाजपा को वोट देने और भाजपा को पूर्ण बहुमत देने की अपील करते हुए श्री मोदी ने कहा, "मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि आपके सपनों को पूरा करने की जिम्मेदारी हमारी है। विकास ही सभी समस्याओं का समाधान है।"

pandharpur 600 (1)

ठाणे में एक रैली को संबोधित करने हुए श्री मोदी ने कहा कि 25 वर्षों के बाद ठाणे की जनता को कमल को वोट देने का अवसर मिला है और उन्होंने भरोसा जताया कि वो इस अवसर का पूरा उपयोग करेंगे। उन्होंने ठाणे के लोगों को भरोसा दिया कि रुकी हुई परियोजनाओं पूरी होंगी और भाजपा बेहतर रेल संपर्क सुनिश्चित करेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि कोंकर्ण रेलवे में कई अतिरिक्त सुधार किए जाएंगे।

pandharpur 600 (2)

श्री मोदी ने पिछले 15 वर्षों के दौरान कांग्रेस-एनसीपी की सरकार में फैसे कुशासन और भ्रष्टाचार की जोरदार आलोचना की। उन्होंने कहा, "15 साल का समय काफी लंबा होता है। किसी भी कांग्रेस या एनसीपी के व्यक्ति से पूछिए कि उन्होंने पिछले 15 वर्षों में क्या किया और उन्हें कोई जवाब देते नहीं बनेगा... ऐसा इसलिए नहीं कि कांग्रेस-एनसीपी को महाराष्ट्र की समस्याओं का पता नहीं था। लेकिन, इनका समाधान करने की बजाय वे मुख्यमंत्री बदलते रहे। ये एक शिफ्ट सिस्टम था।"

उन्होंने लोगों को सावधान करते हुए कहा कि वे ये न सोचें कि कांग्रेस और एनसीपी अगल हैं। उन्होंने कहा, "उनके गोत्र एक हैं। वे सभी कांग्रेस में थे। वो सत्ता के लिए अगल हुए और सत्ता के लिए ही वापस आ गए।" श्री मोदी ने कहा कि 15 अक्टूबर महाराष्ट्र के शुद्धिकरण की प्रक्रिया है।.

tuljapur

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस और एनसीपी के शासन के दौरान महाराष्ट्र में आतंकवादी घटनाओं में हुई बढ़ोतरी के लिए भी कड़ी आलोचना की।

उन्होंने लोगों को याद दिलाया कि कैसे पूर्व गृह मंत्री आरआर पाटिल ने 26/11 के हमले को एक "छोटी घटना" बताया था और इसके साथ ही श्रो मोदी ने महाराष्ट्र की जनता से भाजपा को वोट देने और इन "छोटी घटनाओं" का करारा जवाब देने की अपील की।

thne

पंढरपुर की रैली में प्रधानमंत्री ने एसीपी को नेचुरली करप्ट पार्टी बताया और साथ ही कहा कि कांग्रेस-एनसीपी सोचते हैं कि जनता उनकी जेब में है और लोग उनके इस अहंकार को खत्म कर देंगे।

borivali

उन्होंने पढरपुर में पर्यटन की सुविधाओं को बढ़ाने की बात कही, ताकि लोगों को बेहतर अवसर मिल सकें।
 
मुंबई में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि रेलवे में एफडीआई जैसे कदमों से मुंबई के लोगों को सबसे अधिक फायदा होगा। उन्होंने सरकार के इस विजन के बारे में भी लोगों को बताया कि 2022 तक ये सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी परिवार बिना घर के न रहे।
 

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
Centre releases ₹50,571 cr to states as capex loans during Apr-Nov

Media Coverage

Centre releases ₹50,571 cr to states as capex loans during Apr-Nov
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री ने देश के प्रथम राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की
December 03, 2024

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज देश के प्रथम राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने भारतीय लोकतंत्र की मजबूत आधारशिला रखने में डॉ. प्रसाद जी के अमूल्य योगदान की सराहना की।

एक्स पर अपनी एक पोस्ट श्री मोदी ने लिखा :

“देश के प्रथम राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद जी को उनकी जन्म-जयंती पर आदरपूर्ण श्रद्धांजलि। संविधान सभा के अध्यक्ष के रूप में भारतीय लोकतंत्र की सशक्त नींव रखने में उन्होंने अमूल्य योगदान दिया। आज जब हम सभी देशवासी संविधान के 75 वर्ष का उत्सव मना रहे हैं, तब उनका जीवन और आदर्श कहीं अधिक प्रेरणादायी हो जाता है।”