प्रधानमंत्रीश्री नरेन्द्र मोदी 12 से 14 अप्रैल तक जर्मनी का दौरा करेंगे। वे जर्मन चांसलर एंजेला मार्केल और कई अन्य नेताओं के साथ बैठक करेंगे।
श्री नरेन्द्र मोदी जर्मनी में हनोवर औद्योगिक व्यापार मेले का भी उद्घाटन करेंगे जो दुनिया का सबसे बड़ा औद्योगिक व्यापार मेला है।
In Germany, Chancellor Merkel & I will jointly inaugurate @Hannover_Messe where India is a partner country. http://t.co/UJHzMFrzoA— Narendra Modi (@narendramodi) March 28, 2015
उन्होंने हनोवर मेसे में भारत के भाग लेने पर ख़ुशी व्यक्त करते हुए कहा कि भारत की भागीदारी इस वर्ष पहले से ज्यादा वृहत स्तर पर होगी। इस समारोह में भारत आर्थिक क्षेत्र में अवसरों और क्षमताओं तथा अपनी समृद्ध विरासत को प्रदर्शित करेगा जिससे पर्यटन क्षेत्र को लाभ मिलेगा।