प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि यह बहुत खुशी की बात है कि बेंगलुरू में आयोजित किये जा रहे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का उद्घाटन कल 24 अप्रैल को होगा। श्री मोदी ने कहा कि इन खेलों से युवा खेल प्रतिभाओं को निखारने में काफी मदद मिलेगी। श्री मोदी ने यह भी बताया है कि वे कल शाम खेलों की शुरुआत पर अपने संदेश भी साझा करेंगे।
एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा;
"यह बहुत खुशी की बात है कि बेंगलुरू में आयोजित किये जा रहे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का उद्घाटन कल 24 अप्रैल को होगा। इन खेलों से युवा खेल प्रतिभाओं को निखारने में काफी मदद मिलेगी। मैं कल शाम खेलों की शुरुआत पर अपने संदेश भी साझा करूंगा।"
It is a matter of great joy that the Khelo India University Games being held in Bengaluru will be inaugurated tomorrow, 24th April. These games will go a long way in nurturing young sporting talent.. I would also be sharing my message on the start of the games tomorrow evening.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 23, 2022