गैसीय ऑक्सीजन मेडिकल उद्देश्यों के लिए के उपयोग की जाएगी
गैसीय ऑक्सीजन वाले प्लांट के नज़दीक अस्थायी अस्पताल स्थापित किए जा रहे हैं
इस कदम से 10, 000 ऑक्सिजन बेड उपलब्ध होंगे
राज्य सरकार भी ऐसी सुविधाओं को लगवाने के लिए प्रेरित की जा रही हैं
1500 PSA ऑक्सिजन प्लांट लगाए जा रहे हैं
ये कदम दूसरे कदमों के साथ मिल कर ऑक्सिजन की उपलब्धता को बढ़ावा देगा

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ऑक्सीजन की आपूर्ति और उपलब्धता बढ़ाने के लिए नवोन्मेषी तरीकों की खोज करने के अपने निर्देशों के अनुरूप, आज गैसीय ऑक्सीजन के उपयोग की समीक्षा करने के लिए आयोजित एक बैठक की अध्यक्षता की।

स्टील प्लांट, पेट्रोकैमिकल इकाइयों के साथ रिफाइनरियां, रिच कंबस्टन प्रोसेस का उपयोग करने वाले उद्योग, पावर प्लांट जैसे कई उद्योगों के पास ऑक्सीजन प्लांट हैं जो गैसीय ऑक्सीजन का उत्पादन करते हैं जिनका प्रोसेस में उपयोग किया जाता है। मेडिकल उपयोग के लिए इस ऑक्सीजन का इस्तेमाल किया जा सकता है।

ऐसी औद्योगिक इकाइयों की पहचान करने, जो अपेक्षित शुद्धता वाली गैसीय ऑक्सीजन का उत्पादन करती हैं, उनकी संक्षिप्त सूची बनाने जो नगरों/घनी आबादी वाले क्षेत्रों/मांग केंद्रों के निकट हैं तथा उस स्रोत के निकट ऑक्सीजनयुक्त बेड के साथ अस्थायी कोविड देखभाल केंद्रों की स्थापना करने के लिए रणनीति का उपयोग किया जा रहा है। ऐसी पांच फैसिलिटीज के लिए पायलट कार्य पहले ही आरंभ किया जा चुका है और इस दिशा में अच्छी प्रगति दर्ज की गई है। इसे प्लांट को ऑपरेट करने वाली पीएसयू या निजी उद्योगों तथा केंद्र एवं राज्य सरकारों के समन्वयन के साथ पूरा किया जा रहा है।

ऐसी उम्मीद है कि ऐसे संयंत्रों के निकट अस्थायी अस्पतालों की स्थापना के द्वारा कम समय में लगभग 10,000 ऑक्सीजनयुक्त बेड का निर्माण किया जा सकता है।

राज्य सरकारों को महामारी से निपटने के लिए ऑक्सीजनयुक्त बेडों के साथ और अधिक ऐसी सुविधाओं की स्थापना करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री ने पीएसए संयंत्रों की स्थापना पर प्रगति की भी समीक्षा की। उन्हें जानकारी दी गई कि पीएम केयर्स, पीएसयू तथा अन्य के योगदान के जरिये लगभग 1500 पीएसए संयंत्र स्थापित किए जाने की प्रक्रिया में हैं। उन्होंने अधिकारियों को इन संयंत्रों को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया।

बैठक में प्रधानमंत्री के प्रधान सलाहकार, कैबिनेट सचिव, गृह सचिव, सड़क परिवहन तथा राजमार्ग सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी भाग लिया।

 

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
PM Modi distributes 6.5 million 'Svamitva property' cards across 10 states

Media Coverage

PM Modi distributes 6.5 million 'Svamitva property' cards across 10 states
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
पीएम ने जाफना में भारतीय सहायता से निर्मित प्रतिष्ठित सांस्कृतिक केन्द्र का नाम ‘तिरुवल्लुवर सांस्कृतिक केन्द्र’ रखने का स्वागत किया
January 18, 2025

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज जाफना में भारतीय सहायता से निर्मित प्रतिष्ठित सांस्कृतिक केन्द्र का नाम ‘तिरुवल्लुवर सांस्कृतिक केन्द्र’ रखने का स्वागत किया।

एक्स पर इंडिया इन श्रीलंका हैंडल की एक पोस्ट का जवाब देते हुए, श्री मोदी ने लिखा:

“जाफना में भारतीय सहायता से निर्मित प्रतिष्ठित सांस्कृतिक केन्द्र का नाम ‘तिरुवल्लुवर सांस्कृतिक केन्द्र’ रखने का स्वागत करता हूं। महान तिरुवल्लुवर को श्रद्धांजलि देने के अलावा, यह भारत और श्रीलंका के लोगों के बीच गहरे सांस्कृतिक, भाषाई, ऐतिहासिक एवं सभ्यतागत संबंधों का भी प्रमाण है।”