प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने श्री अन्न को लोकप्रिय बनाने के लिए देश भर में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की है।
प्रधानमंत्री असम सचिवालय में मिलेट कैफे के उद्घाटन के संबंध में असम के मुख्यमंत्री के ट्वीट पर अपने विचार प्रकट कर रहे थे।
श्री मोदी ने ट्वीट किया:
“श्री अन्न को लोकप्रिय बनाने के लिए देश भर में किए जा रहे इस तरह के विभिन्न प्रयासों को देखकर खुशी हुई।”
Glad to see various endeavours, like this one, being undertaken across India to make Shree Ann popular. https://t.co/691Z2f2eWA
— Narendra Modi (@narendramodi) February 3, 2023