प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को वाराणसी में बीजेपी के बूथ विजय सम्मेलन को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा संगठन एक जीवंत इकाई है और इसमें कार्यकर्ताओं को परिवार माना जाता है। जिस पार्टी के पास ऐसे कर्मठ कार्यकर्ताओं की ताकत हो, उसकी जीत सुनिश्चित ही है। बूथ विजय सम्मेलन में जोश और आत्मविश्वास दिखाता रहा है कि बीजेपी हर बूथ पर जीतेगी। उन्होंने कहा, “हमारे लिए बनारस जैसे हर तीर्थस्थल का विकास, आस्था के साथ-साथ अवसरों का विकास भी है। बनारस, अयोध्या हो या प्रयागराज यहां विकास होता है तो वो पर्यटन की भी अनेक संभावनाएं बढ़ती हैं। इससे युवाओं को रोजगार भी मिलता है।”
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा, “आज योगी सरकार में यूपी की जनता विकास कार्यों को देख रही है। 2017 से पहले यूपी में प्राइवेट और सरकारी मिलाकर 33 मेडिकल कॉलेज थे। यूपी में अब 65 प्राइवेट और सरकारी मेडिकल कॉलेज हैं। पिछली सरकार ने यूपी में 40 हजार से भी कम घर बनवाए, जबकि योगी सरकार ने पांच साल में करीब 10 लाख घर बनवाए हैं। बनारस में ही 24 हजार से ज्यादा गरीब परिवारों को पक्का घर मिला है। साथ ही सौभाग्य योजना में करीब एक करोड़ घरों में बिजली का मुफ्त कनेक्शन दिया है।” उन्होंने कहा कि कोरोना काल में 15 करोड़ गरीबों को मुफ्त अनाज दिया है। इसमें 9 करोड़ पिछड़ा वर्ग, 3 करोड़ दलित और 3 करोड़ सामान्य वर्ग हैं। यूपी के 2 करोड़ 60 लाख से ज्यादा किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि का 43 हजार करोड़ रुपया भी सीधे उनके बैंक खाते में मिला है।
प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं के मनोबल को और ऊंचा करते हुए कहा, “भाजपा कार्यकर्ता देश के लिए काम करते हैं। अपने स्वार्थ से ऊपर उठकर, इदं न मम् के भाव से काम करते हैं। इनके लिए हमेशा से ‘व्यक्ति से ऊपर दल, और दल से ऊपर देश’ रहा है। हम चुनाव जीतते हैं, साथ ही लोगों का दिल भी जीतते हैं। भारतीय जनता पार्टी की पहचान उसका कार्यकर्ता है, और भाजपा कार्यकर्ता की पहचान उसकी सेवा है।” पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना काल में पार्टी ने ‘सेवा ही संगठन’ अभियान चलाया। कार्यकर्ताओं ने लोगों तक राशन पहुंचाया, घर-घर दवाइयाँ पहुंचाई, मास्क बांटे, जरूरत पड़ने पर रक्त दान किया, बुजुर्गों को इलाज की सुविधा जुटाने में मदद की। बीजेपी कार्यकर्ता जानते हैं कि वे सेवा करने के लिए ही राजनीति में आए हैं।
बनारस में हो रहे शानदार बदलावों और विकास कार्यों के बारे पीएम मोदी ने कहा, “महादेव के आशीर्वाद से आज बनारस बदल रहा है। श्री काशी विश्वनाथ धाम, देश की गरिमा के अनुरूप हमारी पहचान की भव्य झांकी बनकर खड़ा है। कितने समय बाद, बाबा का धाम और माँ गंगा फिर से जुड़े हैं। आज माँ गंगा स्वच्छ हो रही है और गंगा के घाट भी स्वच्छ हुए हैं। गंगा जी में गिरने वाले 80 से ज्यादा नालों का पानी अब पहले ट्रीटमेंट के लिए जा रहा है। अब बनारस के पास नया हाईवे भी है, रिंग रोड भी है, और रुद्राक्ष जैसे आधुनिक केंद्र भी हैं।” उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने बनारस को विकास से वंचित रखकर यहां के लोगों को परेशानियों के गर्त में धकेलने की कोशिश की। इन घोर परिवारवादियों ने यही धारणा बना रखी थी कि बनारस बदहाल रहा है, बनारस ऐसे ही बदहाल ही रहेगा।
पीएम मोदी ने कहा कि काशी के लोग जब विश्वनाथ धाम परियोजना को लेकर गर्व का अनुभव कर रहे थे, तो उस समय एक और अनुभव किया। उन्होंने कहा, “हमने देखा कि राजनीति में कुछ लोग किस हद तक नीचे गिर गए हैं। मैं किसी की व्यक्तिगत आलोचना करना पसंद नहीं करता, लेकिन जब सार्वजनिक रूप से काशी में मेरी मृत्यु की कामना की गई, तो वाकई मुझे बहुत आनंद आया। उन लोगों ने मेरे मन की मुराद पूरी कर दी। मुझे विश्वास है, काशी की सेवा करते हुए ही मेरी मृत्यु लिखी होगी, तो ऐसा ही होगा। बाबा भोलेनाथ के भक्तों की सेवा करते करते ही चला जाऊं, इससे बड़ा सुख और क्या होगा।“
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन के अंत में कहा कि पिछली सरकारों में अपराधी और आतंकवादी बेखौफ हो गए थे। महादेव की काशी को भूमाफियाओं और ड्रग्स माफियाओं के हवाले करके इसकी पवित्रता नष्ट करने की कोशिश हो रही थी। काशी में घाटों पर, मंदिरों पर बम विस्फोट होते थे। क्योंकि तब की सरकार उनके साथ थी। सरकार आतंकियों से खुलेआम मुकदमे वापस ले रही थी। लेकिन, काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव ने उनकी चलने नहीं दी। आज वे सब अपने ठिकाने पर हैं और कालजयी काशी देश को दिशा दे रही है। उन्होंने कहा कि बूथ विजय सम्मेलन से यह संकल्प लेकर जाना है कि अपना बूथ हर हाल में जिताना है।
जिस पार्टी के पास आप जैसे कर्मठ कार्यकर्ताओं की ताकत हो, उसकी जीत तो सुनिश्चित ही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 27, 2022
बूथ विजय सम्मेलन में आपका ये जोश और आत्मविश्वास दिखता है कि हम हर बूथ भी जीतेंगे, इस पूरे क्षेत्र में फुल स्कोर भी करेंगे: PM @narendramodi in Varanasi
मुझ जैसे कार्यकर्ता को पार्टी ने बनारस भेजा, और मुझे बनारस मिल गया, मैं बनारस का ही होकर रह गया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 27, 2022
काशी की सेवा का, महादेव और माँ गंगा के चरणों में बैठने का ये जो पुण्य लाभ मुझे मिला है, ये पार्टी ने ही दिया है: PM @narendramodi
मुझे काशी के स्वर्गीय डोमराजा जगदीश चौधरी जी की कमी भी महसूस हो रही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 27, 2022
वो मुझ पर इतना स्नेह दिखाते थे, कि मैं अभीभूत हो जाता था: PM @narendramodi
2014 में जब यहाँ आया था, तब कुछ लोग मुझे जानते थे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 27, 2022
लेकिन आज जो प्यार- दुलार मुझे काशी के घर-घर में, पूर्वांचल-उत्तर प्रदेश में मिल रहा है, ये आप सब कार्यकर्ताओं-समर्थकों की वजह से ही संभव हुआ है: PM @narendramodi
भाजपा, संगठनशक्ति और कार्यकर्ता के बल से चलने वाला दल है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 27, 2022
दूसरी तरफ वो पार्टियां हैं जिनके लिए धनबल और बाहुबल ही उनकी ताकत है: PM @narendramodi
भाजपा कार्यकर्ता देश के लिए काम करते हैं, अपने स्वार्थ से ऊपर उठकर, इदं न मम् के भाव से काम करते हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 27, 2022
हम सभी के लिए हमेशा से ‘व्यक्ति से ऊपर दल, और दल से ऊपर देश’ रहा है।
हम चुनाव जीतते हैं लेकिन साथ ही लोगों का दिल भी जीतते हैं: PM @narendramodi
काशी भारत की संस्कृति की प्राचीन राजधानी रही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 27, 2022
लेकिन, पिछली सरकारों ने बनारस को विकास से वंचित रखकर यहां के लोगों को परेशानियों के गर्त में धकेलने की कोशिश की: PM @narendramodi
महादेव के आशीर्वाद से आज बनारस बदल रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 27, 2022
आज काशी विश्वनाथ धाम, काशी और देश की गरिमा के अनुरूप हमारी पहचान की भव्य झांकी बनकर खड़ा है।
कितने समय बाद, बाबा का धाम और माँ गंगा फिर से एक बार जुड़े हैं: PM @narendramodi
जब ये घोर परिवारवादी सरकार में थे, तो यूपी के विकास के लिए, गरीबों के लिए हम जो भी काम लेकर आते थे, उसमें ये अड़ंगा लगा देते थे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 27, 2022
लेकिन बीते पांच साल में डबल इंजन की सरकार ने यूपी के विकास की पूरी ईमानदारी से कोशिश की है: PM @narendramodi
मुझे लगा कि मेरे घोर विरोधी भी ये देख रहे हैं कि काशी के लोगों का मुझ पर कितना स्नेह है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 27, 2022
उन लोगों ने तो मेरे मन की मुराद पूरी कर दी।
इसका मतलब ये कि मेरी मृत्यु तक ना काशी के लोग मुझे छोड़ेंगे और ना ही काशी मुझे छोड़ेगी: PM @narendramodi
मैं किसी की व्यक्तिगत आलोचना करना पसंद नहीं करता और ना ही किसी की आलोचना करना चाहता हूं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 27, 2022
लेकिन जब सार्वजनिक रूप से काशी में मेरी मृत्यु की कामना की गई, तो वाकई मुझे बहुत आनंद आया, मेरे मन को बहुत सुकून मिला: PM @narendramodi
काशी तो अविनाशी कही जाती है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 27, 2022
और काशी के लोग जब विश्वनाथ धाम परियोजना को लेकर गर्व का अनुभव कर रहे थे, तो उस समय हमने एक और अनुभव किया।
हम सभी ने देखा कि भारत की राजनीति में कुछ लोग किस हद तक नीचे गिर गए हैं: PM @narendramodi
उन घोर परिवारवादियों को मालूम नहीं है कि ये जिंदा शहर बनारस है!
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 27, 2022
ये शहर मुक्ति के रास्ते खोलता है।
और अब बनारस, विकास के जिस रास्ते पर चल पड़ा है, वो देश के लिए गरीबी से मुक्ति के रास्ते खोलेगा, अपराध से मुक्ति के रास्ते खोलेगा: PM @narendramodi
पिछली सरकारों में हालत ये हो गई थी कि बेखौफ़ अपराधी, बाबा विश्वनाथ मंदिर से सोना काटकर ले गए थे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 27, 2022
मंदिरों से मूर्तियाँ चोरी हो जाती थीं।
महादेव की काशी को भूमाफियाओं-ड्ग्स माफियाओं के हवाले करके इसकी पवित्रता नष्ट करने की कोशिश हो रही थी: PM @narendramodi
काशी में घाटों पर, मंदिरों पर बम विस्फोट होते थे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 27, 2022
आतंकवादी बेखौफ थे, क्योंकि तब की समाजवादी सरकार उनके साथ थी।
सरकार आतंकियों से खुलेआम मुकदमे वापस ले रही थी।
लेकिन, काशी कोतवाल बाबा कालभैरव के आगे इनकी चलने वाली थी क्या? - PM @narendramodi