"I am not here to take something. I am here to share your sorrows. What can be bigger than your affection. I have to return that: PM"
"Should we not remove the Governments who have not done work? We should also remove those in power earlier but couldn't work: PM"
"Wherever there are BJP governments, the first thing that did was to rid people from problems people faced: PM"
"Both NC and PDP are dynastic parties. We need to make J&K free from this: PM"
"Congress Party...sometimes they go to NC & sometimes to PDP. Then they stab these parties in the back: PM"
"Then Congress says they (NC and PDP) were bad. If they were bad why did you go to them: PM"
"मैं यहां कुछ लेने नहीं आया हूं। मैं यहां आपके दुख बांटने आया हूं। आपके प्यार से बढ़कर और क्या हो सकता है। आपके सपनों को पूरा करना मेरा कर्तव्य है : प्रधानमंत्री"
"जिस सरकार ने काम नहीं किया है, क्या हमें उसे हटाना नहीं चाहिए? हमें उन्हें भी हटाना चाहिए जो इससे पहले सत्ता में रहे, लेकिन काम नहीं किया : प्रधानमंत्री"
"जहां भी भाजपा की सरकारें हैं, उन्होंने सबसे पहले जनता की परेशानियों को दूर करने का काम किया : प्रधानमंत्री"
"नेशनल काँफ्रेंस और पीडीपी दोनों ही वंशवाद की राजनीति करती हैं। हमें जम्मू-कश्मीर को इससे मुक्त कराने की जरूरत है: प्रधानमंत्री"
"कांग्रेस पार्टी... कभी एनसी के पास जाती है और कभी पीडीपी के पास। फिर ये उन्हीं की पीठ में छुरा भोंक कर भाग जाते हैं : प्रधानमंत्री"
"उसके बाद कांग्रेस कहती है कि वो (एनसी और पीडीपी) सरकारें बेकार थीं। अगर बेकार थीं, तो तुम बगल में क्यों बैठे थे भाई : प्रधानमंत्री"

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने श्रीनगर और सांबा में चुनावी सभाओं को संबोधित कर जम्मू और कश्मीर के लोगों में उम्मीद और उत्साह को जगाया। श्री मोदी ने कहा, "जम्मू-कश्मीर को क्या चाहिए? नौजवान को रोजगार चाहिए। खेत में पानी चाहिए। बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा चाहिए। बुजुर्गों के लिए अच्छी दवाओं का प्रबंध चाहिए। क्या ये काम करना सरकार की जिम्मेदारी नहीं है?"

unnamed-684

श्री मोदी ने कहा कि वो जम्मू-कश्मीर में पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी बाजपेई द्वारा शुरु किए गए अच्छे कामों को पूरा करेंगे। उन्होंने कहा, "अटल बिहारी वाजपेई जी ने एक अच्छी शुरुआत की थी और हमें उसे आगे बढ़ाना है। उन्होंने जो सपने देखे थे, उसे हमें पूरा करना है।"

srinagar rally (2)-684

श्रीनगर की रैली में प्रधानमंत्री ने कहा, "यहां पर्यटन के लिए अपार संभावनाएं हैं। ये क्षेत्र दुनिया भर में बहुत तेज गति से आगे बढ़ रहा है। अगर समुचित बुनियादी ढांचा हो, तो यहां कई ऐसा स्थान हैं, जो बड़ी संख्या में पर्यटकों को आकर्षित कर सकते हैं।" श्री मोदी ने राज्य में बुनियादी ढांचे के विकास पर जोर दिया, ताकि राज्य के लोगों को उसका लाभ मिल सके।

बीते दिनों राज्य में आई बाढ़ के दौरान जम्मू और कश्मीर सरकार के ढीले रुख का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, "मैं बताना चाहता हूं कि जब बाढ़ आई तो राज्य सरकार सो रही थी। मुझे जैसे इस बारे में पता चला मैं जम्मू और कश्मीर आया। जब मैं लोगों से मिला तो सबसे कहा कि पैसे राज्य सरकार को मत दीजिए... कश्मीर के लोगों को उनकी सरकार पर भरोसा नहीं था, लेकिन मोदी पर भरोसा था। ये भरोसा मेरे लिए बहुत बड़ी पूंजी है।"

srinagar rally (3)-684

जम्मू और कश्मीर की राजनीतिक स्थिति पर टिप्पणी करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यहां भ्रष्टाचार और वंशवाद की राजनीति आम है और इसका अंत होना ही चाहिए। उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया, "मैं आपके सपनों को अपना बनाऊंगा और पूरी सरकार आपकी सेवा करेगी। बहुत हो चुका भाईयों-बहनों। भ्रष्टाचार ने जम्मू-कश्मीर को तबाह कर दिया है।"

srinagar rally (4)-684

श्री मोदी ने सांबा में कहा, "कोई भी सरकार भेदभाव के आधार पर काम नहीं कर सकती है, फिर चाहें ये भेदवाभ क्षेत्र, समाज या लोगों, किसी भी आधार पर क्यों न हो। सभी को समान अवसर मिलने चाहिए।" राज्य से विस्थापित लोगों को भरोसा दिलाते हुए उन्होंने कहा, "12 लाख लोग विस्थापित हुए हैं। क्या उनका पुनर्वास नहीं होना चाहिए? उन्हें उनके अधिकार मिलने चाहिए। उनका अपराध क्या है? उनका अपराध यही है कि उन्होंने भारत माता की जय बोला था।"

श्री मोदी ने विभिन्न राज्यों में भाजपा सरकारों के अच्छे कामों का उल्लेख किया। उन्होंने जम्मू-कश्मीर और झारखंड की सभाओं में आ रहे विशाल जनसमूह का जिक्र किया और कहा कि वो देख रहे हैं कि रैलियों में महिलाओं की भागीदारी बढ़ रही है।

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
India’s medical education boom: Number of colleges doubles, MBBS seats surge by 130%

Media Coverage

India’s medical education boom: Number of colleges doubles, MBBS seats surge by 130%
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री ने कहा कि सम्माननीय जॉर्ज जैकब कूवाकड को परम पूज्य पोप फ्रांसिस द्वारा पवित्र रोमन कैथोलिक चर्च का कार्डिनल बनाए जाने पर मुझे बहुत खुशी है।
December 08, 2024

प्रधानमंत्री ने कहा कि वे परम पूज्‍य पोप फ्रांसिस द्वारा सम्माननीय जॉर्ज जैकब कूवाकाड को पवित्र रोमन कैथोलिक चर्च का कार्डिनल बनाए जाने पर बहुत प्रसन्न हैं।

श्री मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा:

“भारत के लिए बहुत खुशी और गर्व की बात है!

परम पूज्‍य पोप फ्रांसिस द्वारा सम्माननीय जॉर्ज जैकब कूवाकाड को पवित्र रोमन कैथोलिक चर्च का कार्डिनल बनाए जाने पर बहुत प्रसन्नता हुई।

सम्माननीय जॉर्ज कार्डिनल कूवाकाड ने प्रभु ईसा मसीह के एक उत्साही अनुयायी के रूप में मानवता की सेवा में अपना जीवन समर्पित कर दिया है। उनके भावी प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएँ।

@पोंटिफ़ेक्स”