प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी आज 25 सितंबर को 2015 के बाद का विकास एजेंडा अपनाने के लिए संयुक्त राष्ट्र शिखर सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री संयुक्त राष्ट्र में महासचिव बान की मून से मुलाकात करेंगे।
श्री नरेंद्र मोदी विश्व बैंक के अध्यक्ष श्री जिम योंग किम से भी मिलेंगे।
दिन में प्रधानमंत्री अनेक महत्वपूर्ण द्विपक्षीय बैठक करेंगे जिनमें जॉर्डन के शाह, भूटान के प्रधानमंत्री, श्रीलंका के राष्ट्रपति, स्वीडन के प्रधानमंत्री, मिस्र के राष्ट्रपति, सेंट लूसिया के प्रधानमंत्री और साइप्रस के राष्ट्रपति के साथ बैठक शामिल है।