प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार देर शाम को देश के नाम एक विशेष संबोधन किया। इस संबोधन में उन्होंने जानकारी दी कि केंद्र सरकार ने कालेधन पर रोक लगाने के लिए एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। 500 और 1000 के नोट पर 8 नवंबर की मध्य रात्रि से प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके तहत 500 और 1000 रूपये के नोट अब देश में मान्य नही होंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने ये भी जानकारी दी कि जिन लोगों के पास 500 और 1000 रुपये के नोट मौजूद हैं, वो अपने नजदीकी बैंक जाकर 10 नवंबर से 31 दिसबंर के बीच अपने खाते में या डाकखाने में जाकर ये नोट जमा करा सकते हैं। एक सप्ताह में बैंक से आप निजी कार्यों के लिए अधिकतम 20 हजार रूपये निकाल सकते हैं। इसमें से बैंक एक दिन में अधिकतम 10 हजार रूपये ही देगा। एक दिन में 4 हजार तक ही नोट बदले जा सकेंगे। वहीं कुछ दिनों तक प्रतिदिन आप एटीएम से अधिकतम 2 हजार रूपये ही निकाल सकते हैं। बाद में ये सीमा बढ़ाई जाएगी। 9 और 10 नवंबर को देश के सभी एटीएम बंद रहेंगे। साथ ही 9 नवंबर को सभी बैंक बंद रहेंगे। प्रधानमंत्री ने आगे बताया कि जरूरी सेवाएं जैसे अस्पताल, दवाओं की दुकानें, हवाई अड्डे और रेलवे समेत कई सेवाओं को 11 नवंबर की मध्यरात्रि तक छूट रहेगी।


