प्रधानमंत्री मोदी ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हटकनंगले, कोल्हापुर, माधा, सतारा और दक्षिण गोवा के बीजेपी बूथ कार्यकार्ताओं के साथ बातचीत की।
पीएम मोदी ने बीजेपी के कार्यकार्ताओं की सराहना करते हुए अपनी बातचीत की शुरुआत की और कहा कि कार्यकर्ताओं के संघर्ष, पार्टी और देश को आगे ले जाने के लिए रात दिन एक करने की तैयारी देख कर बहुत संतोष होता है। भाजपा का कार्यकर्ता चाहे नया हो या पुराना, उसे लेकर लोगों में एक अच्छा प्रभाव होता है, लोगों से उसका एक संपर्क होता है। लोगों को उस पर भरोसा होता है की यह सुख-दुःख में काम आने वाला व्यक्ति है। देश और समाज की चिंता करने वाला व्यक्ति है।
आगामी चुनावों के लिए भाजपा के खिलाफ विभिन्न क्षेत्रीय विपक्षी दलों के तथाकथित ‘महागठबंधन’ पर प्रधानमंत्री ने कहा, “गठबंधन उन्होंने भी किया है और हमने भी लेकिन उनका दलों के साथ गठबंधन है और हमारा गठबंधन 125 करोड़ देशवासियों के साथ है। उनके पास धनशक्ति है और हमारे पास जनशक्ति है। जिन लोगों की खुद की पार्टी में लोकतंत्र का नामो निशान नहीं है, वो आज लोकतंत्र के नाम पर देश को गुमराह कर रहे हैं।”
गरीबों को आरक्षण कानून को चुनाव से पहले लागू करने पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जब जनता के व्यापक हित में हमने ऐसा ऐतिहासिक फैसला लिया है, तो राजनीतिक पार्टियों का विरोध या फिर उनकी ऐसी चालें स्वाभाविक हैं। जो लोग मुझे कहते हैं कि मैंने ये फैसला चुनाव के लिए किया, तो मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि देश में चुनाव कब नहीं होते? इससे पहले ये फैसला करता, तो लोग बोलते कि 5 राज्यों के चुनाव में फायदे के लिए किया। उससे पहले करता, तो कहते कि कर्नाटक चुनाव के लिए किया।
पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ अपनी बातचीत में पीएम मोदी ने जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में केंद्र सरकार के कई साहसिक और परिवर्तनकारी फैसलों और पहल के बारे में बात की और बताया कि केंद्र सरकार की विभिन्न पहल ने न केवल भारतीयों के लिए जीवन यापन को आसान बनाया है, बल्कि विभिन्न विकास कार्यों के माध्यम से जैसे स्वच्छता कवरेज और बिजली तक पहुंच, इन सबके माध्यम से दुनिया में भारत की प्रतिष्ठा को बढ़ाया है।
BJP Karyakartas from Hatkanangale are interacting with PM @narendramodi. Watch Live: https://t.co/7V6cC4SzBR
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 20, 2019
कार्यकर्ताओं के संघर्ष, पार्टी और देश को आगे ले जाने के लिए रात दिन एक करने की तैयारी देख कर बहुत संतोष होता है: PM @narendramodi https://t.co/7V6cC4SzBR
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 20, 2019
कई स्थान ऐसे थे जहाँ हमारी पार्टी की उपस्थिति बहुत कम है तो कई ऐसे भी स्थान थे जहाँ MP, MLA, कोरपोरेटर सभी भाजपा के ही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 20, 2019
पर सभी जगह जो बात common थी वो है - भाजपा के कार्यकर्ताओं का जज़्बा, ईमानदारी, महनत और मज़बूती के साथ खड़े रहने की ताक़त: PM @narendramodi
भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता चाहे नया हो या पुराना, उसे लेकर लोगों में एक अच्छा Impression होता है, लोगों से उसका एक Connect होता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 20, 2019
लोगों को उस पर भरोसा होता है की यह सुख -दुःख में काम आने वाला व्यक्ति है।
देश और समाज की चिंता करने वाला व्यक्ति है: PM @narendramodi
ये कार्यकर्ता ही हैं, जिनकी मेहनत से इतने कम समय में भाजपा 2 से 282 सीट तक पहुंची: PM @narendramodi https://t.co/7V6cC4SzBR
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 20, 2019
महाराष्ट्र के कार्यकर्ताओं की बात करूं तो उन्होंने पिछले 4-5 साल में बहुत मेहनत की है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 20, 2019
हमारे कार्यकर्ताओं ने महाराष्ट्र के लोगों का विश्वास जीतने का अभूतपूर्व कार्य किया है, जिससे यहां भाजपा का इतना अधिक विस्तार हुआ है: PM @narendramodi https://t.co/7V6cC4SzBR
Enthusiastic Karyakartas from Kolhapur are interacting with PM @narendramodi. Watch: https://t.co/7V6cC4SzBR
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 20, 2019
उन्होंने एक-दूसरे के साथ गठबंधन किया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 20, 2019
हमने सवा सौ करोड़ देशवासियों के साथ गठबंधन किया है: PM @narendramodi https://t.co/7V6cC4SzBR
जिन लोगों की खुद की पार्टी में लोकतंत्र का नामो निशान नहीं है, वो आज लोकतंत्र के नाम पर देश को गुमराह कर रहे हैं: PM @narendramodi https://t.co/7V6cC4SzBR
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 20, 2019
जिस मंच से ये लोग देश और लोकतंत्र बचाने की बात कह रहे थे, उसी मंच पर एक नेता ने बोफोर्स घोटाले की याद दिला दी। आखिर सच्चाई छुपती कहां है: PM @narendramodi https://t.co/7V6cC4SzBR
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 20, 2019
Karyakartas from Madha are interacting with PM @narendramodi. Watch Live: https://t.co/7V6cC4SzBR
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 20, 2019
जब जनता के व्यापक हित में हमने ऐसा ऐतिहासिक फैसला लिया है, तो पॉलिटिकल पार्टियों का विरोध या फिर उनकी ऐसी चालें स्वाभाविक हैं: PM @narendramodi on 10% reservation of the economically weak https://t.co/7V6cC4SzBR
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 20, 2019
जो लोग मुझे कहते हैं कि मैंने ये फैसला चुनाव के लिए किया, तो मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि देश में चुनाव कब नहीं होते?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 20, 2019
इससे पहले ये फैसला करता, तो लोग बोलते कि पाँच राज्यों के चुनाव में फायदे के लिए किया।
उससे पहले करता, तो कहते कि कर्नाटक चुनाव के लिए किया: PM @narendramodi
Karyakartas from Satara have joined the interaction with PM @narendramodi. Watch Live: https://t.co/7V6cC4SzBR
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 20, 2019
2022 तक उनकी आमदनी दोगुनी हो, इसके लिए भाजपा की सरकार में बीज से बाजार तक फैसले लिए जा रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 20, 2019
फसल चक्र के हर चरण के दौरान किसानों को सशक्त बनाने का प्रयास किया जा रहा है: PM @narendramodi https://t.co/7V6cC4SzBR
पूरे Agriculture Eco-system को किसानों के लिए हितकारी बनाने का काम हो रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 20, 2019
इसके लिए हमारी केंद्र और राज्य सरकार दोनों मिलकर काम कर रही है।
इसी का परिणाम है कि हमारे महाराष्ट्र की कृषि आज बदल रही है, संवर रही है: PM @narendramodi https://t.co/7V6cC4SzBR
पहले की सरकारें 60-65 साल में महाराष्ट्र में मात्र 32 लाख हेक्टेयर जमीन को सिंचाई के दायरे में ला पाई थी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 20, 2019
लेकिन, पिछले तीन साल में ही यह दायरा 32 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 40 लाख हेक्टेयर तक पहुंच गया है: PM @narendramodi
महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के हमारे गन्ना किसान चीनी के दाम लगातार गिरने के कारण संकट में थे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 20, 2019
उन्हें अपनी लागत का उचित मूल्य भी नहीं मिलता था।
लेकिन मिनिमम सेलिंग प्राइज के कारण केंद्र सरकार ने पहली बार किसानों को गन्ने की फसल के उचित दाम दिलाए: PM @narendramodi
अतिरिक्त चीनी को विदेशों में निर्यात करने के लिए भी केंद्र सरकार ने कदम उठाए हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 20, 2019
निर्यात के लिए चीनी मिलों को अतिरिक्त वित्तीय मदद दी गई है।
लेकिन ये रकम चीनी मिलों को तभी मिलेगी, जब वो गन्ना किसानों की बकाया रकम का पूरा भुगतान कर देंगे: PM @narendramodi
अब गन्ना किसानों की बकाया रकम सीधे उनके खाते में ही आएगी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 20, 2019
सरप्लस चीनी के निर्यात को आसान बनाने के अलावा सरकार ने चीनी मिलों को एथनॉल का उत्पादन करने की भी अनुमति दे दी है, ताकि वो किसानों को वक्त पर उनकी बकाया रकम दे सके: PM @narendramodi
Karyakartas from South Goa are interacting with PM @narendramodi. Watch: https://t.co/7V6cC4SzBR
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 20, 2019
Karyakartas from South Goa are interacting with PM @narendramodi. Watch: https://t.co/7V6cC4SzBR
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 20, 2019
तब, विश्व भर में ये चर्चा हो रही थी कि भारत दुनिया की fragile five यानी पांच कमजोर अर्थव्यवस्थाओं में से एक है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 20, 2019
अब भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है।
Fragile five to fastest growing economy का ये बदलाव भारत ने देखा है: PM @narendramodi
देश-विदेश की हेडलाइन्स में तब सरकार के scams हुआ करते थे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 20, 2019
आज देश-दुनिया की हेडलाइन्स में भारत की schemes होती हैं।
यानि पांच साल में ये एक बड़ा बदलाव है कि देश scams से schemes की ओर बढ़ा है: PM @narendramodi
तब, स्वयं प्रधानमंत्री को ये कहते हुए सुना गया कि देश में माओवादी हावी हो रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 20, 2019
आज माओवाद से प्रभावित जिलों की संख्या बहुत ही कम रह गई है।
यह हमारे जवानों की बहादुरी और जनता-जनार्दन के सहयोग से संभव हुआ है: PM @narendramodi
तब, ये हेडलाइंस थी कि भारत में शौचालय भी नहीं है, जिससे महिलाओं को शर्मनाक स्थिति का सामना करना पड़ रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 20, 2019
हमने मात्र साढ़े 4 साल में 9 करोड़ से अधिक शौचालय बनवाए हैं: PM @narendramodi
पांच साल पहले हमारा सेनिटेशन कवरेज सिर्फ 38% था, लेकिन अब ये बढ़कर 98% हो गया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 20, 2019
ये बदलाव भी हमने देखा है: PM @narendramodi https://t.co/7V6cC4SzBR
वो एक दौर था जब high inflation और low growth था
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 20, 2019
और अब low inflation और high growth का दौर है: PM @narendramodi https://t.co/7V6cC4SzBR
तब, दुनिया ये बात करती थी कि भारत में 70 करोड़ लोग, नॉर्दर्न ग्रिड फेल हो जाने के कारण अंधेरे में डूब गए।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 20, 2019
और आज, दुनिया में ये बात हो रही है कि भारत में अब तक अंधेरे में रहे करोड़ों घर रोशन हो चुके हैं: PM @narendramodi https://t.co/7V6cC4SzBR