साझा करें
 
Comments
गठबंधन उन्होंने भी किया है और हमने भी लेकिन उनका दलों के साथ गठबंधन है और हमारा गठबंधन 125 करोड़ देशवासियों के साथ है: प्रधानमंत्री मोदी
विपक्ष 2019 चुनाव में हार के डर से ईवीएम में छेड़छाड़ जैसे बहाने बना रहा है, देश-विदेश की हेडलाइन्स में तब सरकार के घोटाले हुआ करते थे। आज देश-दुनिया की हेडलाइन्स में भारत की योजनाएं होती हैं: पीएम मोदी
2022 तक उनकी आमदनी दोगुनी हो, इसके लिए भाजपा की सरकार में बीज से बाजार तक फैसले लिए जा रहे हैं: प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री मोदी ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हटकनंगले, कोल्हापुर, माधा, सतारा और दक्षिण गोवा के बीजेपी बूथ कार्यकार्ताओं के साथ बातचीत की।

पीएम मोदी ने बीजेपी के कार्यकार्ताओं की सराहना करते हुए अपनी बातचीत की शुरुआत की और कहा कि कार्यकर्ताओं के संघर्ष, पार्टी और देश को आगे ले जाने के लिए रात दिन एक करने की तैयारी देख कर बहुत संतोष होता है। भाजपा का कार्यकर्ता चाहे नया हो या पुराना, उसे लेकर लोगों में एक अच्छा प्रभाव होता है, लोगों से उसका एक संपर्क होता है। लोगों को उस पर भरोसा होता है की यह सुख-दुःख में काम आने वाला व्यक्ति है। देश और समाज की चिंता करने वाला व्यक्ति है।

आगामी चुनावों के लिए भाजपा के खिलाफ विभिन्न क्षेत्रीय विपक्षी दलों के तथाकथित ‘महागठबंधन’ पर प्रधानमंत्री ने कहा, “गठबंधन उन्होंने भी किया है और हमने भी लेकिन उनका दलों के साथ गठबंधन है और हमारा गठबंधन 125 करोड़ देशवासियों के साथ है। उनके पास धनशक्ति है और हमारे पास जनशक्ति है। जिन लोगों की खुद की पार्टी में लोकतंत्र का नामो निशान नहीं है, वो आज लोकतंत्र के नाम पर देश को गुमराह कर रहे हैं।”

गरीबों को आरक्षण कानून को चुनाव से पहले लागू करने पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जब जनता के व्यापक हित में हमने ऐसा ऐतिहासिक फैसला लिया है, तो राजनीतिक पार्टियों का विरोध या फिर उनकी ऐसी चालें स्वाभाविक हैं। जो लोग मुझे कहते हैं कि मैंने ये फैसला चुनाव के लिए किया, तो मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि देश में चुनाव कब नहीं होते? इससे पहले ये फैसला करता, तो लोग बोलते कि 5 राज्यों के चुनाव में फायदे के लिए किया। उससे पहले करता, तो कहते कि कर्नाटक चुनाव के लिए किया।

पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ अपनी बातचीत में पीएम मोदी ने जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में केंद्र सरकार के कई साहसिक और परिवर्तनकारी फैसलों और पहल के बारे में बात की और बताया कि केंद्र सरकार की विभिन्न पहल ने न केवल भारतीयों के लिए जीवन यापन को आसान बनाया है, बल्कि विभिन्न विकास कार्यों के माध्यम से जैसे स्वच्छता कवरेज और बिजली तक पहुंच, इन सबके माध्यम से दुनिया में भारत की प्रतिष्ठा को बढ़ाया है।

Explore More
आज का भारत एक आकांक्षी समाज है: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

आज का भारत एक आकांक्षी समाज है: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
Minister of Railways, Communications and Electronics & IT Ashwini Vaishnaw writes: Technology at your service

Media Coverage

Minister of Railways, Communications and Electronics & IT Ashwini Vaishnaw writes: Technology at your service
...

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
सोशल मीडिया कॉर्नर 27 मार्च 2023
March 27, 2023
साझा करें
 
Comments

Blessings, Gratitude and Trust for PM Modi's Citizen-centric Policies