प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ‘अफ्रीका दिवस’ के अवसर पर अफ्रीका के लोगों को बधाई दी। प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर लिखा, “अफ्रीका हमारे प्रमुख मित्रों में से एक है। अफ्रीका के साथ हमारे संबंध गहरे और नियमित हैं। अफ्रीका के लोगों का सौहाद्र और उनकी मित्रता अत्यंत गर्व की बात और हमारे लिए शक्ति का स्रोत है।”
प्रधानमंत्री ने अक्टूबर 2015 में आयोजित भारत-अफ्रीका मंच शिखर सम्मेलन में दिए गए अपने भाषण को भी साझा किया...
Greetings on Africa Day to the people of Africa. pic.twitter.com/c40xpg9Ude
— Narendra Modi (@narendramodi) May 25, 2016