‘’भारत का संपूर्ण विकास तभी संभव है, जब हमारा ये पूर्वी हिस्सा विकसित होगा। भाजपा नॉर्थ ईस्ट के विकास के लिए समर्पित है। विशेष तौर पर कनेक्टिविटी, हाईवे, रेलवे, एयरवे, वॉटरवे और आईवे पर हमारा फोकस है। विकास के लिए Transformation through Transportation का फॉर्मूला हमारा एजेंडा है।"
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ये उद्गार शुक्रवार को मिजोरम के लुंगलेई की चुनावी जनसभा में सामने आए। पूर्वोत्तर के विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘’एक्ट ईस्ट, एक्ट फास्ट फॉर इंडिया ईस्ट के मंत्र पर चलते हुए पिछले साढ़े चार वर्ष में हमने पूर्वोत्तर के हर क्षेत्र को विकास से जोड़ा है। भाजपा के प्रयासों को पूर्वोत्तर के लोगों ने सराहा और स्वीकार किया है। बम, बंदूक, बंद और ब्लॉकेड के दौर से अब पूर्वोत्तर बाहर निकल चुका है।‘’

प्रधानमंत्री मोदी ने मिजोरम की कांग्रेस सरकार को भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद में लिप्त बताते हुए कहा कि कांग्रेस के कल्चर का उदाहरण न्यू लैंड यूज पॉलिसी भी है, जिसके माध्यम से कांग्रेस ने अपने लोगों को सरकारी खजाने से पैसे बांटे हैं। इसका पूरा कच्चा चिट्ठा सीएजी ने खोला है। श्री मोदी ने कहा कि मिजोरम सरकार केंद्र की ओर से दिए गए 250 करोड़ रुपये को खर्च नहीं कर पाई है, और जो कुछ राशि खर्च की गई है, उसका हिसाब भी नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा, ‘’मिजोरम के ज्यादातर प्रोजेक्ट तय समय से पीछे चल रहे हैं। गांव-गांव में लोग बिजली की कटौती से परेशान हैं। यहां बिजली पैदा करने की बहुत संभावना है, फिर भी यहां के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। कांग्रेस की नीयत ठीक होती तो टूरियम डैम कब का बन चुका होता। अटल जी की सरकार ने 1998 में मंजूरी दी थी। कांग्रेस इस प्रोजेक्ट को लटकाती रही, लेकिन हमने पिछले साल दिसंबर में इसे जनता को समर्पित भी कर दिया।‘’

पीएम मोदी ने कहा कि उज्ज्वला योजना से लाभान्वित होने वाले देश के 6 करोड़ परिवारों में 25 हजार परिवार मिजोरम के हैं। जन धन खाता खोलने वाले 32 करोड़ लोगों में 3 लाख लोग मिजोरम के हैं। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से लाभ लेने वाले 20 करोड़ लोगों में से सवा लाख लोग मिजोरम के हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत देश के 6 करोड़ गरीब परिवारों को घर बनाकर उसकी चाबी सौंप दी गई है, लेकिन मिजोरम की कांग्रेस सरकार गरीबों के लिए घर बनाने में केंद्र की इस योजना में कोई सहायता नहीं कर रही है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि पिछले चार सालों में भाजपा की सरकार ने भारतीय संस्कृति और परम्पराओं को दूर-दूर तक प्रसारित करने का काम किया है, लेकिन उन्हें तब गहरा दुख होता है, जब वे कांग्रेस के नेताओं को उन्हीं परम्पराओं का अपमान करते हुए देखते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा, "आपको याद होगा, कुछ महीने पहले कांग्रेस नेताओं ने पूर्वोत्तर के परम्परागत परिधान का अपमान किया था। पूर्वोत्तर के विभिन्न स्थानों पर मुझे जो परिधान दिए गए, उन्होंने उन्हें 'अजीबोगरीब' बताया था।" श्री मोदी ने कहा कि मिजोरम से लेकर मध्य प्रदेश तक, छत्तीसगढ़ से लेकर राजस्थान तक कांग्रेस की यही कहानी है। प्रधानमंत्री ने लोगों से भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद में घिरी मिजोरम की मौजूदा सरकार को हटाकर राज्य के समुचित विकास के लिए यहां भाजपा सरकार लाने का आह्वान किया।

It is always a pleasure to visit this part of the country. In the last four years, I have travelled to different States of the North-East 27 times: PM @narendramodi https://t.co/QElQFH6Rj1
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 23, 2018
Last December, during my visit to Mizoram, I had the opportunity to dedicate the Turiyal hydro-electric power plant, to the people of this region: PM @narendramodi https://t.co/QElQFH6Rj1
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 23, 2018
मिज़ोरम के पास एक समृद्ध संस्कृति है, परंपरा है, जिसको आप सभी ने संजोकर रखा है। आपका गीत-संगीत, नृत्य, आपका खान-पान, आपका पहनावा, शानदार है, अद्भुत है: PM @narendramodi https://t.co/QElQFH6Rj1
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 23, 2018
In the last four years, the BJP Government at the Centre, has worked for greater recognition, and spread of Indian culture and traditions, far and wide: PM @narendramodi https://t.co/QElQFH6Rj1
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 23, 2018
I feel a deep sense of anguish, when I see the leaders of the Congress party, abuse the same traditions: PM @narendramodi https://t.co/QElQFH6Rj1
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 23, 2018
नॉर्थ ईस्ट में अलग-अलग जगहों पर मुझे जो स्थानीय वेश-भूषा दी जाती है, उसको कांग्रेस के नेता Outlandish बताते हैं, अजीबो-गरीब बताते हैं। यहां आकर बड़ी-बड़ी बातें करने वाले कांग्रेस नेताओं की यही सच्चाई है: PM @narendramodi https://t.co/QElQFH6Rj1
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 23, 2018
मिरोजम से लेकर मध्य प्रदेश तक, छत्तीसगढ़ से लेकर राजस्थान तक, उसकी यही कहानी है। भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद के आरापों से घिरी अपनी सरकार को बचाने के लिए कांग्रेस यहां भी इसी फॉर्मूले पर चल रही है: PM @narendramodi https://t.co/QElQFH6Rj1
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 23, 2018
Congress party which once governed most Indian States, is now restricted to just two or three States. Now, the people of Mizoram, have a golden opportunity to rid themselves, of this Congress culture: PM @narendramodi https://t.co/QElQFH6Rj1
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 23, 2018
भारतीय जनता पार्टी सिर्फ और सिर्फ देश के विकास को ध्येय बनाकर आगे बढ़ रही है। हमारा मंत्र है सबका साथ, सबका विकास। हमारा ये भी कमिटमेंट है कि मिज़ो समाज को संविधान में जो भी अधिकार मिले हैं उनकी हर कीमत पर रक्षा की जाएगी: PM @narendramodi https://t.co/QElQFH6Rj1
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 23, 2018
‘Act East And Act Fast For India’s East’ की पॉलिसी पर चलते हुए बीते साढ़े 4 वर्ष में हमने नॉर्थ ईस्ट के हर क्षेत्र को विकास से जोड़ा है: PM @narendramodi https://t.co/QElQFH6Rj1
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 23, 2018
बंद-बंदूक और ब्लॉकेड के दौर से अब नॉर्थ ईस्ट आगे बढ़ चला है। आज हर कोई अनुभव कर रहा है कि ईंटानगर से आइजॉल तक, कोहिमा से कामरूप तक आपसी सद्भाव की भावना मज़बूत हुई है: PM @narendramodi https://t.co/QElQFH6Rj1
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 23, 2018
27 मई 2016 का दिन क्या मिजोरम भूल सकता है, जब हमारा ये राज्य पहली बार ब्रॉड गेज रेल लाइन से जुड़ा था। मुझे आज भी आपके चेहरों पर आई वो खुशी याद है, जब मैंने सिल्चार-भैराबी डेली पैसेंजर एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई थी: PM @narendramodi https://t.co/QElQFH6Rj1
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 23, 2018
अब तो करीब 5 हज़ार करोड़ रुपए की लागत से भैराबी से सैरांग के लिए नई ब्रॉड गेज लाइन पर भी तेजी से काम हो रहा है और अगले एक-डेढ़ वर्ष में इसको भी पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है: PM @narendramodi https://t.co/QElQFH6Rj1
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 23, 2018
भारत का संपूर्ण विकास तभी संभव है जब हमारा ये पूर्वी हिस्सा विकसित होगा। भाजपा नॉर्थ ईस्ट के विकास के लिए समर्पित है। विशेषतौर पर कनेक्टिविटी, हाईवे, रेलवे, एयरवे, वॉटरवे और आईवे पर हमारा फोकस है। Transformation through Transportation यहां के विकास के लिए हमारा एजेंडा है: PM
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 23, 2018
कनेक्टिविटी बेहतर होने से आपका जीवन तो आसान होता ही है, Ease of Living तो बढ़ती ही है, इसका बहुत बड़ा प्रभाव टूरिज्म सेक्टर पर पड़ता है: PM @narendramodi https://t.co/QElQFH6Rj1
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 23, 2018
आने वाले समय में जब कनेक्टिविटी से जुड़ी परियोजनाएं पूरी होंगी, तो टूरिस्टों की संख्या और बढ़ेगी और इसका सीधा मतलब है, आपके लिए, यहां के नौजवानों के लिए भी रोजगार के हजारों नए अवसर भी बनेंगे: PM @narendramodi https://t.co/QElQFH6Rj1
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 23, 2018
नॉर्थ ईस्ट में इतना काम हो रहा है, लेकिन यहां की कांग्रेस सरकार की वजह से मिज़ोरम इसका पूरा लाभ नहीं उठा पा रहा। सच्चाई ये है कि यहां की कांग्रेस सरकार को आप सभी की चिंता नहीं है: PM @narendramodi https://t.co/QElQFGPfUr
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 23, 2018
कांग्रेस विकास की नहीं, लटकाने,अटकाने और भटकाने के कल्चर वाली पार्टी है। इनके लिए भ्रष्टाचार ही राजनीति का आधार है: PM @narendramodi https://t.co/QElQFH6Rj1
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 23, 2018
कांग्रेस का यही वर्किंग कल्चर है जिसके चलते यहां इंफ्रास्ट्रक्चर की स्थिति खराब है, सड़कें बेहाल हैं। जबकि मणिपुर, अरुणाचल और असम जैसे राज्यों में गांव हो या शहर, चमचमाती सड़कें बनने लगी हैं: PM @narendramodi https://t.co/QElQFH6Rj1
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 23, 2018
मिजोरम में सड़कों का ये हाल तब है जब मुख्यमंत्री खुद PWD के भी मंत्री हैं। बरसों से PWD मंत्रालय उन्हीं के पास है: PM @narendramodi https://t.co/QElQFH6Rj1
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 23, 2018
सड़क के साथ-साथ बिजली की हालत भी खस्ता है और ये विभाग भी मुख्यमंत्री जी के पास है। गांव-गांव में लोग बिजली की कटौती से परेशान हैं। मिज़ोरम में बिजली पैदा करने की बहुत क्षमता होने के बावजूद यहां के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है: PM @narendramodi https://t.co/QElQFH6Rj1
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 23, 2018
कांग्रेस के कल्चर का उदाहरण New Land Use Policy भी है। इसके माध्यम से कांग्रेस ने कैसे अपने लोगों को सरकारी खज़ाने से पैसे बांटे हैं, इसका पूरा कच्चा चिट्ठा CAG ने खोला है और देशभर के अखबारों ने छापा है: PM @narendramodi https://t.co/QElQFH6Rj1
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 23, 2018
हम देश के संतुलित विकास के लिए, सबके विकास के लिए, बिना भेदभाव विकास के लिए काम कर रहे हैं: PM @narendramodi in Mizoram https://t.co/QElQFH6Rj1
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 23, 2018
मिज़ोरम सरकार गरीबों को घर देने को लेकर भी गंभीर नहीं है। केंद्र के बार-बार आग्रह के बावजूद यहां की सरकार गरीबों को घर दिलवाने के लिए सहयोग नहीं कर रही। गांव और गरीब के प्रति इसी बेरुखी के चलते इस सरकार का जाना अब ज़रूरी है: PM @narendramodi https://t.co/QElQFH6Rj1
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 23, 2018
कांग्रेस की सरकार जब तक केंद्र में थी तब तक गैर वन क्षेत्रों में बैंबू को काटने और उसका व्यापार करने पर रोक थी। इस वजह से आपको कितनी दिक्कतें होती थीं, लेकिन कांग्रेस ने इसकी कभी परवाह नहीं की: PM @narendramodi in Mizoram https://t.co/QElQFH6Rj1
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 23, 2018
जब केंद्र में भाजपा की सरकार आई तो हमने कानून बदला और बैंबू को पेड़ की बजाय घास की श्रेणी में ले आए। अब मिज़ोरम के बहन-भाई अपने खेत में बैंबू उगाकर, इससे बने सामान, पंखे, फर्नीचर, पर्दे और दूसरी कलाकृतियां आसानी से बेच सकते हैं: PM @narendramodi https://t.co/QElQFH6Rj1
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 23, 2018
मिज़ोरम में भी टैलेंट भरपूर है, ये फुटबॉल का बड़ा सेंटर है। यहां के लिए तो ये तक कहा जाता है कि बच्चा किक मारना पहले सीखता है और रोटी बोलना बाद में। ये टैलेंट देश के काम आए, इसके लिए यहां सुविधाएं विकसित करने के लिए भाजपा प्रतिबद्ध है: PM @narendramodi https://t.co/QElQFH6Rj1
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 23, 2018
To speed up the development of Mizoram and to provide a corruption free government in the State, the BJP seeks your blessings and your support. The double engine of BJP Governments in both the Centre and the State will take Mizoram to new heights: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 23, 2018