साझा करें
 
Comments
"Narendra Modi elected leader of BJP Parliamentary Party"
"LK Advani ji proposes Narendra Modi’s name as leader of BJP Parliamentary Party"
"Narendra Modi remembers Atal ji, says he cant come due to his health but Atal ji’s blessings are always with BJP"

मंगलवार 20 मई 2014 को श्री नरेन्‍द्र मोदी को सर्वसम्‍मति से भाजपा संसदीय दल का नेता चुना गया। श्री मोदी के नाम का प्रस्‍ताव श्री एल के आडवाणी ने किया जबकि डा. मुरली मनोहर जोशी, श्रीमती सुषमा स्‍वराज, श्री अरुण जेटली, श्री नितिन गडकरी, श्री गोपीनाथ मुंडे, श्री वेंकैया नाएडू सहित कई अन्‍य नेताओं ने समर्थन किया। इस अवसर पर श्री मोदी ने श्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद किया जो स्‍वास्‍थ्‍य खराब होने की वजह से इस बैठक में नहीं आ सके। श्री मोदी ने कहा कि भाजपा को सदैव अटलजी का आर्शीवाद प्राप्‍त हुआ है।

पार्टी के वरिष्‍ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं का धन्‍यवाद करते हुए श्री नरेन्‍द्र मोदी ने एक भावनात्‍मक भाषण में कहा कि एनडीए सरकार गरीबों, युवाओं और महिलाओं को समर्पित सरकार होगी। उन्‍होंने आश्‍वस्‍त किया कि वह अपने समय का हर क्षण लोगों के लिए समर्पित करेंगे। श्री मोदी ने उन लाखों कार्यकर्ताओं को श्रृद्धांजलि भी दी जिन्‍होंने अपने अथक प्रयासों और कई वर्षों की मेहनत से जनसंघ और भाजपा को बनाया। श्री मोदी ने कहा कि भाजपा के लिए यह ऐतिहासिक दिन उनके अथक प्रयासों की बदौलत ही आया है।

Narendra Modi elected leader of BJP Parliamentary Party

श्री मोदी ने एक राजनेता के तौर पर उदारता दिखाते हुए पूर्ववर्ती सभी सरकारों और नेताओं को शुभकामनाएं दीं। उन्‍होंने कहा, “न तो मैं और न ही भाजपा को ऐसा लगता है कि विगत की सरकारों ने कुछ नहीं किया। प्रत्‍येक सरकार ने किसी न किसी रूप में देश की सेवा की। मैं पूर्ववर्ती सभी सरकारों और उनके नेताओं को बधाई देता हूं। हम उनके अच्‍छे कार्यों को आगे बढ़ायेंगे तथा उससे भी बेहतर करने की कोशिश करेंगे।”

श्री मोदी ने कहा कि देश और भाजपा उनकी मां की तरह हैं और वह देश की सेवा जारी रखेंगे। हाल में हुए चुनावों की चर्चा करते हुए श्री मोदी ने कहा कि जीत और हार चुनाव का हिस्‍सा हैं और इन पर हमेशा चर्चा हो सकती है लेकिन महत्‍वपूर्ण बात यह है कि आम लोगों और महिलाओं ने हमारे लोकतंत्र में फिर आत्‍मविश्‍वास जताया है।

उन्‍होंने सभी नवनिर्वाचित सदस्‍यों को बधाई दी तथा उन्‍हें राज्‍यों में भी पार्टी को मजबूत करने को कहा। उन्‍होंने पार्टी को पंडित दीन दयाल उपाध्‍याय की 100वीं जयंती 2015-16 में मनाने के लिए नये तरीके सोचने को भी कहा।

भाजपा के संसदीय दल की बैठक के बाद एनडीए के संसदीय दल की बैठक हुई जिसमें एनडीए के सभी सहयोगी शामिल हुए। इसमें श्री प्रकाश सिंह बादल, श्री उद्धव ठाकरे, श्री चंद्रबाबू नाएडू, श्री रामविलास पासवान, श्री उपेन्‍द्र कुशवाह, श्री विजयकांत, श्री रामदास, श्री कुलदीप बिश्‍नोई, श्री रंगास्‍वामी, श्री पवन कल्‍याण, मिस अनुप्रिया पटेल, श्री पीए संगमा, श्री रिओ और अन्‍य नेता शामिल रहे। श्री बादल, श्री ठाकरे, श्री नाएडू, श्री पासवान और श्री रिओ ने बैठक को संबोधित किया।

Watch : Shri Narendra Modi addresses NDA members in the Central Hall of Parliament

Narendra Modi elected leader of BJP Parliamentary Party

newdelhi-200514-in2

newdelhi-200514-in3

newdelhi-200514-in4

newdelhi-200514-in5

newdelhi-200514-in6

newdelhi-200514-in7

newdelhi-200514-in8

Explore More
अमृतकाल में त्याग और तपस्या से आने वाले 1000 साल का हमारा स्वर्णिम इतिहास अंकुरित होने वाला है : लाल किले से पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

अमृतकाल में त्याग और तपस्या से आने वाले 1000 साल का हमारा स्वर्णिम इतिहास अंकुरित होने वाला है : लाल किले से पीएम मोदी
Head-on | Why the India-Middle East-Europe corridor is a geopolitical game-changer

Media Coverage

Head-on | Why the India-Middle East-Europe corridor is a geopolitical game-changer
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
सोशल मीडिया कॉर्नर 26 सितंबर 2023
September 26, 2023
साझा करें
 
Comments

New India Extends Its Appreciation and Gratitude for Yet Another Successful Rozgar Mela

Citizens Praise PM Modi's Speech at ‘G20 University Connect’