पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करते हुए श्री नरेन्द्र मोदी ने एक भावनात्मक भाषण में कहा कि एनडीए सरकार गरीबों, युवाओं और महिलाओं को समर्पित सरकार होगी। उन्होंने आश्वस्त किया कि वह अपने समय का हर क्षण लोगों के लिए समर्पित करेंगे। श्री मोदी ने उन लाखों कार्यकर्ताओं को श्रृद्धांजलि भी दी जिन्होंने अपने अथक प्रयासों और कई वर्षों की मेहनत से जनसंघ और भाजपा को बनाया। श्री मोदी ने कहा कि भाजपा के लिए यह ऐतिहासिक दिन उनके अथक प्रयासों की बदौलत ही आया है।
श्री मोदी ने कहा कि देश और भाजपा उनकी मां की तरह हैं और वह देश की सेवा जारी रखेंगे। हाल में हुए चुनावों की चर्चा करते हुए श्री मोदी ने कहा कि जीत और हार चुनाव का हिस्सा हैं और इन पर हमेशा चर्चा हो सकती है लेकिन महत्वपूर्ण बात यह है कि आम लोगों और महिलाओं ने हमारे लोकतंत्र में फिर आत्मविश्वास जताया है।
उन्होंने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई दी तथा उन्हें राज्यों में भी पार्टी को मजबूत करने को कहा। उन्होंने पार्टी को पंडित दीन दयाल उपाध्याय की 100वीं जयंती 2015-16 में मनाने के लिए नये तरीके सोचने को भी कहा।
भाजपा के संसदीय दल की बैठक के बाद एनडीए के संसदीय दल की बैठक हुई जिसमें एनडीए के सभी सहयोगी शामिल हुए। इसमें श्री प्रकाश सिंह बादल, श्री उद्धव ठाकरे, श्री चंद्रबाबू नाएडू, श्री रामविलास पासवान, श्री उपेन्द्र कुशवाह, श्री विजयकांत, श्री रामदास, श्री कुलदीप बिश्नोई, श्री रंगास्वामी, श्री पवन कल्याण, मिस अनुप्रिया पटेल, श्री पीए संगमा, श्री रिओ और अन्य नेता शामिल रहे। श्री बादल, श्री ठाकरे, श्री नाएडू, श्री पासवान और श्री रिओ ने बैठक को संबोधित किया।
Watch : Shri Narendra Modi addresses NDA members in the Central Hall of Parliament