"Shri Narendra Modi addresses rally in Sikar, Rajasthan"
"This is the land of the brave. I bow to all those Mothers whose children have laid down their lives for the nation: Shri Modi in Sikar"
"There is Mother of SIkar who is ready to sacrifice her son for Nation but there is a Mother in Delhi who will sacrifice nation for her son: Shri Modi"
"Caste politics will never help the nation: Shri Modi in Sikar"
"In MP, Chhattisgarh and Rajasthan your dreams were shattered. Dalits, Minorities & Tribals are winning with BJP, please wake up to the reality: Shri Modi to Congress"
"Some people are misusing my name & spreading lies. My only relation is with the Lotus: Shri Modi "

14 अप्रैल की दोपहर को राजस्थान में लक्ष्मणगढ़ (सीकर) में एक विशाल रैली को संबोधित करते हुए श्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के कुशासन और विघटनकारी राजनीति के चंगुल से राष्ट्र को बाहर निकालने का आह्वान किया। उन्होंने लोगों से भाजपा का समर्थन करने और राष्ट्र के लिए एक उज्जवल भविष्य सुनिश्चित करने का आग्रह किया।

डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर के जन्म दिवस पर बोलते हुए श्री मोदी ने किसी भी वर्ग या धर्म के भेदभाव के बिना सभी लोगों की सामाजिक समग्रता सुनिश्चित करने के लिए उनके प्रयासों का तथा, संविधान का मसौदा तैयार करने में उनके योगदान को याद किया। उन्होंने कांग्रेस के अपने झूठे दावों पर, कि राष्ट्र और उसकी जनता की भलाई के लिए नीतियों उन्होंने शुरू की है, कांग्रेस उपाध्यक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि वास्तविकता यह है कि वो डॉ. अम्बेडकर थे जिन्होंने लोगों की प्रगति के लिए नीतियों का मसौदा तैयार किया है।

श्री मोदी ने डॉ. अम्बेडकर द्वारा बनाये गये संविधान की सराहना की, और उसे बहुत ही ज्यादा सम्मान देते हुए कहा कि इसी सारगर्भित संविधान की वजह से एक चाय विक्रेता प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में उभरने के लिए सक्षम हो पाया है।

श्री मोदी ने, सीकर (राजस्थान) में रहने वाली उन माताओं द्वारा दिखाए वीरता की सराहना की जो देश की खातिर अपने बेटे के जीवन का बलिदान करने को तैयार थी, और कहा कि दूसरी ओर दिल्ली में रहने वाली वह माँ है जो अपने बेटे की खातिर राष्ट्र को ही बलिदान करने के लिए तैयार रहती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासन के तहत देश बर्बाद हो गया है, और अब समय आ गया है कि उन्हें जवाबदेह बनाया जाए और उनके खराब कार्यों के लिए उन्हें दंडित किया जाएगा।

2014 के चुनाव में कांग्रेस के सफाए की पुष्टि करते हुए श्री मोदी ने बताया कि 16 मई को चुनाव परिणाम घोषित होते ही राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों का सफाया हो जाएगा। "चुनावों की घोषणा होने से पहले ही हमें परिणाम एकदम स्पष्ट दिख रहा है। सरकार में राजस्थान की तरह ही एक परिवर्तन आएगा। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान ने उनके सपनों को तोड़ कर रख दिया है। दलितों, अल्पसंख्यकों और आदिवासियों की जीत भाजपा की जीत के साथ ही जुङी है, इस सच्चाई को जान जाइए, "श्री मोदी ने कहा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की विभाजनकारी नीतियों और वोट बैंक की राजनीति अब और अधिक बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और घोषणा की राष्ट्र को अब एकता, शांति और प्रगति की जरूरत है।

श्री मोदी ने किसानों से लेकर वंचितों तक समाज के सभी वर्गों के विकास को सुनिश्चित करने पर भाजपा के पूरे ध्यान की बात करते हुए बताया कि कैसे भाजपा के घोषणा पत्र में उचित लाभ के लिए मार्जिन के साथ एक मानक न्यूनतम समर्थन मूल्य की बात की गई है जिससे काफी किसानों को भरपूर लाभ होगा। उन्होंने भाजपा के घोषणा पत्र में भारतीय खाद्य निगम को तीन भागों 1- उपज खरीदने 2- भंडारण 3- वितरण, में विभाजित करने की पहल के बारे में बताया, जिससे यह सुनिश्चित किया जाएगा कि उत्पाद सड़ा हुआ नहीं मिलेगा और किसान को इस बात के लिए सक्षम करेगा कि उनके प्रयासों के लिए पर्याप्त रिटर्न मिले।

श्री मोदी ने लोगों द्वारा दिखाए गए समर्थन का समर्थन करते हुए भाजपा सरकार में उनके विश्वास को मजबूत बनाए रखने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। उन्होंने लोगों से भाजपा को वोट देने और दिल्ली में एक मजबूत और स्थिर सरकार के गठन को सुनिश्चित करने की अपील की।

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
From Rajkot in 2002 to Varanasi in 2024: How Modi has remained invincible in elections

Media Coverage

From Rajkot in 2002 to Varanasi in 2024: How Modi has remained invincible in elections
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
Prime Minister Shri Narendra Modi congratulates Men’s Hockey Team for winning Asian Champions Trophy
September 17, 2024

The Prime Minister Shri Narendra Modi today congratulated the Men's Hockey Team for winning the Asian Champions Trophy 2024.

Shri Modi praised their performance and commitment, saying that the team has made the country proud.

The Prime Minister posted on X:

"Congratulations to the incredible Indian Men's Hockey Team for winning the Asian Men's Hockey Champions Trophy 2024!

Their remarkable performance, unwavering spirit and dedication have made the nation proud."