श्री गौर ने इस मौके पर कहा कि समग्र देश में शहरीकरण की सबसे तेज गति गुजरात में है और 42 प्रतिशत आबादी शहरी क्षेत्र में सुख-सुविधाओं के सपने साकार कर रही है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में दूरदर्शितापूर्ण आयोजन का वे स्वयं अभ्यास करेंगे।
गुजरात के शहरी विकास के दूरदर्शी आयोजन से प्रभावित हुए गौर
गांधीनगर, शुक्रवार: मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से आज मध्यप्रदेश के शहरी विकास मंत्री बाबूलाल गौर ने मुलाकात की। श्री गौर ने गुजरात के शहरी विकास, शहरी क्षेत्र की अंतर ढांचागत सुविधाओं के विकास, सात हजार करोड़ के मुख्यमंत्री स्वर्णिम जयंती शहरी विकास प्रोजेक्ट और गुजरात की 159 नगरपालिकाओं-8 महानगरों में शहरी विकास के गति को तेज बनाने के लिए संपन्न योजनाओं पर श्री मोदी से परामर्श किया।