प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि उन्हें यह देखकर खुशी होती है कि देश के दूरदराज के इलाकों में हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर में इतना सुधार हो रहा है।
झारखंड के गोड्डा निर्वाचन क्षेत्र से सांसद डॉ. निशिकांत दुबे के एक ट्वीट के जवाब में, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किए गए एम्स देवघर में स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में क्रांति को विस्तार से बताया है, श्री मोदी ने ट्वीट किया :
“आज के वेबिनार में मैंने स्वास्थ्य क्षेत्र की प्रगति के बारे में बात की थी। यह देखना संतोषप्रद है कि देश के दूरदराज के इलाकों में भी हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर में काफी सुधार आया है और यह भी उसी का एक उदाहरण है।”
आज के वेबिनार में मैंने स्वास्थ्य क्षेत्र की प्रगति के बारे में बात की थी। यह देखना संतोषप्रद है कि देश के दूरदराज के इलाकों में भी हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर में काफी सुधार आया है और यह भी उसी का एक उदाहरण है। https://t.co/9JuVBEwJof
— Narendra Modi (@narendramodi) March 6, 2023