साझा करें
 
Comments
सरकार की ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ पहल का उद्देश्य है - देश के विभिन्न भागों के बीच सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करना
‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ पहल का उद्देश्य है - विभिन्न राज्यों के लोगों के बीच आपसी संपर्क बढ़ाना
सरकार की ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की पहल पर हजारों नागरिकों ने अपने उल्लेखनीय विचार साझा किये
सरकार की ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ प्रतियोगिता के लिए कुल 50,000 से अधिक विचार और सुझाव आए

सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर 31 अक्टूबर 2015 को राष्ट्रीय एकता दिवस को संबोधित करने के दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने घोषणा की थी कि भारत सरकार का एक भारत श्रेष्ठ भारत नामक एक नई पहल शुरू करने का प्रस्ताव है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य देश विभिन्न भागों के वर्तमान सांस्कृतिक संबंधों को और मजबूत करना और देश के अलग-अलग राज्यों में रहने वाले लोगों के बीच आपसी संपर्क बढ़ाना है।

प्रधानमंत्री के आह्वान के बाद इस पहल के तहत 5 नवम्बर 2015 से 25 दिसंबर 2015 तक भारत सरकार के नागरिक सहभागिता वाले प्लेटफ़ॉर्म माय गोव पर “एक भारत श्रेष्ठ भारत” प्रतियोगिता आयोजित की गई। नागरिकों को इस कार्यक्रम की संरचना के लिए अपने विचार और सुझाव भेजने के लिए आमंत्रित किया गया ताकि इस कार्यक्रम के विभिन्न आयामों में इसकी मूल भावना और भारत की विविधता को समाहित किया जा सके।

निम्नलिखित आम विषयों पर प्रविष्टियां आमंत्रित की गई थीं। ये विषय केवल सांकेतिक थे और प्रतिभागी उन अन्य बिंदुओं को भी इसमें शामिल कर सकते थे जिन्हें वे उचित समझते हों।

- क्रियान्वयन में केंद्र सरकार और राज्य सरकारों की भूमिका स्पष्ट करना  
- ऐसे तरीकों की खोज करना जिसमें सरकार, सिविल सोसाइटी और निजी क्षेत्र एक साथ    मिलकर काम कर सकें

- सोशल मीडिया सहित आधुनिक संचार साधनों के उपयोग को निर्दिष्ट करना

- सफलता की कहानियों का प्रलेखन

- ऐसे तरीके निकालना जिससे ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ सरकारी कार्यक्रम के बजाय जन आंदोलन बनाया जा सके

इस प्रतियोगिता में व्यापक स्तर पर भागीदारी हुई और इसके लिए 3,400 से अधिक प्रविष्टियां प्राप्त हुईं। प्रत्येक प्रविष्टि में कई विचार आए और लोगों ने 50,000 से भी अधिक विचार और सुझाव साझा किये। प्रतियोगिता के लिए आई प्रविष्टियों का तीन चरणों में पहले व्यापक मूल्यांकन मापदंड के आधार पर और उसके बाद जूरी द्वारा मूल्यांकन किया गया। प्रविष्टियों का चयन प्रारंभिक चरण में शॉर्ट लिस्टिंग, दूसरे चरण में विस्तृत मूल्यांकन व शॉर्ट लिस्टिंग और तीसरे एवं अंतिम चरण में विभिन्न सरकारी विभागों और बाह्य विषय विशेषज्ञों के स्वतंत्र वरिष्ठ पदाधिकारियों वाली जूरी द्वारा किया गया।

माय गोव पर नागरिकों ने उल्लेखनीय विचार साझा किये, उनमें से कुछ विचार निम्न हैं: दो भागीदार राज्यों के बीच चलने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों में एक “भारत स्टोर” हो जहाँ ट्रेन के प्रस्थान स्टेशन वाले राज्य की हस्तशिल्प और परंपरागत चीजें खरीदी जा सकें; अन्य राज्य के थीम को प्रदर्शित करता चिल्ड्रेन पार्क; घर में रहने वाले लोगों के लिए एक मोबाइल एप्लिकेशन; भागीदार राज्य में पर्यटकों के लिए बिस्तर और नाश्ता की सुविधा; सहयोगी संगीत परियोजनाएं; भागीदार राज्यों के बीच संयुक्त विधानसभा सत्र; लंबी दूरी की ट्रेनों में माल भंडार जिसमें ट्रेन के प्रस्थान और आगमन स्टेशन वाले राज्यों का सामान मिले आदि।

अंत में जूरी द्वारा दिये गए स्कोर के आधार पर तीन विजेताओं का चयन किया गया। जम्मू-कश्मीर के अनिकेत चौधरी को विजेता घोषित किया गया है जबकि पुणे के शशि कुमार कुलकर्णी और नई दिल्ली के तुषार खत्री को क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान मिला।

प्रतिभागियों का उत्साह, बेहतरीन प्रस्तुतियाँ और नागरिक भागीदारी के साथ राष्ट्रीय नीति तैयार करने में सरकार के खुलेपन ने प्रधानमंत्री की ‘जन भागीदारी’ के सपने को सच कर दिया है।

आप ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ प्रतियोगिता की प्रविष्टियों की पूरी सूची माय गोव कांटेस्ट पेज पर देख सकते हैं:

https://mygov.in/task/ek-bharat-shreshtha-bharat-contest/ 

Explore More
अमृतकाल में त्याग और तपस्या से आने वाले 1000 साल का हमारा स्वर्णिम इतिहास अंकुरित होने वाला है : लाल किले से पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

अमृतकाल में त्याग और तपस्या से आने वाले 1000 साल का हमारा स्वर्णिम इतिहास अंकुरित होने वाला है : लाल किले से पीएम मोदी
New Parliament is not just a building – it represents the resurgent Bharatiya spirit

Media Coverage

New Parliament is not just a building – it represents the resurgent Bharatiya spirit
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
PM shares glimpses of his interaction with ground level G20 functionaries
September 23, 2023
साझा करें
 
Comments

The Prime Minister, Shri Narendra Modi interacted with G20 ground level functionaries at Bharat Madapam yesterday.

Many senior journalists posted the moments of the interaction on X.

The Prime Minister reposted following posts