सेनी समूह और चीन के कारोबारियों के शिष्टमंडल ने आज (15.10.2015) प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। श्री लियांग वेंगेन के नेतृत्व में आए इस शिष्टमंडल ने भारत के विभिन्न क्षेत्रों में निवेश की इच्छा जाहिर की। श्री लियांग वेंगेन सेनी समूह के अध्यक्ष हैं।