डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर के जन्म दिवस पर श्री मोदी की भावांजलि
युगपुरुष थे डॉ. अम्बेडकर – मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भारत रत्न डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर को उनके जन्म दिवस पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वंचितों के विकास के लिए आजीवन संघर्ष करते हुए वंचितों-दलितों को शिक्षित करने वाले डॉ. अम्बेडकर युगपुरुष बन गए हैं।गांधीनगर में विधानसभा संकुल के सम्मुख डॉ. अम्बेडकर की प्रतिमा को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉ. बाबा साहब का जन्म इस देश के लिए दूसरी दिवाली का उत्सव था।

इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री रमणलाल वोरा पूर्व मंत्री फकीरभाई वाघेला, विधायक पूनमभाई मकवाणा, शंभुजी ठाकोर, अशोकभाई पटेल सहित अग्रणी झवेरभाई चावड़ा, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष वाड़ीभाई पटेल सहित दलित अग्रणी एवं नागरिकों ने उपस्थित रहकर बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की।




