प्रधानमंत्री 27 नवंबर को स्काईरूट के इन्फिनिटी कैंपस का उद्घाटन करेंगे

November 25th, 04:18 pm

पीएम मोदी 27 नवंबर को सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भारतीय अंतरिक्ष स्टार्टअप स्काईरूट के अत्याधुनिक 2,00,000 वर्ग फुट के कार्यस्थल, इन्फिनिटी कैंपस का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री स्काईरूट के पहले ऑर्बिटल रॉकेट, विक्रम-I का भी अनावरण भी करेंगे, जो उपग्रहों को कक्षा में स्थापित करने में सक्षम है। यह कदम भारत की एक आत्मविश्वासी और सक्षम वैश्विक अंतरिक्ष शक्ति के रूप में उभरती पहचान को और मजबूत करता है।