पीएम मोदी ने ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में 17वें BRICS समिट के दौरान उरुग्वे के राष्ट्रपति से मुलाकात की।
July 07th, 09:20 pm
पीएम मोदी ने ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में BRICS समिट के दौरान उरुग्वे के राष्ट्रपति महामहिम यामांडू ओरसी से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं पर चर्चा की। दोनों पक्षों ने India-MERCOSUR Preferential Trade Agreement के विस्तार में रुचि व्यक्त की, जिसका उद्देश्य अधिक आर्थिक क्षमता और trade complementarities को खोलना है।