IBSA पूरी दुनिया के लिए एक मॉडल बन सकता है: जोहान्सबर्ग, दक्षिण अफ्रीका में पीएम मोदी

November 23rd, 12:45 pm

पीएम मोदी ने जोहान्सबर्ग, दक्षिण अफ्रीका में आयोजित IBSA लीडर्स की बैठक में हिस्सा लिया। इस बैठक में दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा और ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा भी मौजूद थे। पीएम मोदी ने कहा कि IBSA देशों की पिछले तीन G20 अध्यक्षताओं के दौरान कई महत्वपूर्ण पहलें शुरू की गईं। उन्होंने यह भी जोर दिया कि IBSA एक अहम मंच है जो तीन महाद्वीपों, तीन बड़ी लोकतांत्रिक ताकतों और तीन प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं को जोड़ता है।

प्रधानमंत्री ने जोहान्सबर्ग में IBSA लीडर्स की बैठक में भाग लिया

November 23rd, 12:30 pm

पीएम मोदी ने जोहान्सबर्ग, दक्षिण अफ्रीका में आयोजित IBSA लीडर्स की बैठक में हिस्सा लिया। इस बैठक में दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा और ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा भी मौजूद थे। पीएम मोदी ने कहा कि IBSA देशों की पिछले तीन G20 अध्यक्षताओं के दौरान कई महत्वपूर्ण पहलें शुरू की गईं। उन्होंने यह भी जोर दिया कि IBSA एक अहम मंच है जो तीन महाद्वीपों, तीन बड़ी लोकतांत्रिक ताकतों और तीन प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं को जोड़ता है।

पीएम मोदी से डेनमार्क की प्रधानमंत्री महामहिम Ms. Mette Frederiksen ने बात की

September 16th, 07:29 pm

पीएम मोदी ने डेनमार्क की पीएम Ms. Mette Frederiksen के साथ टेलीफोन पर बातचीत की। दोनों नेताओं ने भारत-डेनमार्क ग्रीन स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप को और मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई तथा क्षेत्रीय एवं वैश्विक महत्व के मुद्दों पर चर्चा की। पीएम मोदी ने यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान के लिए भारत के समर्थन को दोहराया।

प्रधानमंत्री ने ब्राजील के राष्ट्रपति से मुलाकात की

July 09th, 06:02 am

ब्रासीलिया में, पीएम मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति लूला से मुलाकात की और भारत-ब्राजील के बीच, बहुआयामी रणनीतिक साझेदारी के सभी पहलुओं पर चर्चा की। दोनों नेताओं ने कई क्षेत्रों में सहयोग पर बातचीत की और अगले पाँच वर्षों में द्विपक्षीय व्यापार को 20 बिलियन डॉलर तक बढ़ाने का लक्ष्य रखा। दोनों नेताओं ने आपसी हित के क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया और छह MoUs पर हस्ताक्षर किए।

प्रधानमंत्री ने साइप्रस के राष्ट्रपति से मुलाकात की

June 16th, 03:15 pm

पीएम मोदी ने साइप्रस के राष्ट्रपति क्रिस्टोडौलिडेस के साथ बातचीत की। दोनों नेताओं ने ट्रेड और इन्वेस्टमेंट, साइंस और रिसर्च, सांस्कृतिक सहयोग व लोगों के बीच आपसी संबंधों सहित द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं में चल रहे सहयोग की समीक्षा की। साथ ही, उन्होंने फिनटेक, स्टार्ट-अप, डिफेंस इंडस्ट्री, कनेक्टिविटी, इनोवेशन, डिजिटलाइजेशन, एआई और मोबिलिटी जैसे नए क्षेत्रों में सहयोग की संभावनाओं पर भी चर्चा की।

पीएम मोदी ने एंटीगुआ और बारबुडा के प्रधानमंत्री से मुलाकात की

November 21st, 09:37 am

पीएम मोदी ने गुयाना में दूसरे भारत-कैरिकॉम समिट के दौरान एंटीगुआ और बारबुडा के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन से मुलाकात की। उन्होंने ट्रेड, इंवेस्टमेंट और SIDS कैपेसिटी बिल्डिंग पर चर्चा की। प्रधानमंत्री ब्राउन ने भारत के 7-पॉइंट कैरिकॉम प्लान की प्रशंसा की और यूएन सिक्योरिटी काउंसिल में भारत की सदस्यता की दावेदारी के लिए अपना समर्थन दोहराया।

जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री की दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति के साथ बैठक

June 27th, 09:21 pm

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जर्मनी के श्लॉस एल्मौ में चल रहे जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा से मुलाकात की। दोनों राजनेताओं ने दोनों देशों के बीच; विशेष रूप से 2019 में सहयोग के रणनीतिक कार्यक्रम पर हस्ताक्षर के बाद; द्विपक्षीय संबंधों में हुई प्रगति की समीक्षा की।

हमारे समुद्री रास्ते इंटरनेशनल ट्रेड की लाइफ लाइन हैं : प्रधानमंत्री मोदी

August 09th, 05:41 pm

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने समुद्री सुरक्षा और सहयोग बढ़ाने के विषय पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की उच्‍च स्‍तरीय बैठक की अध्‍यक्षता की। पीएम मोदी ने कहा कि समंदर हमारी साझा धरोहर हैं। हमारे समुद्री रास्ते इंटरनेशनल ट्रेड की लाइफ लाइन हैं। ये समंदर हमारे ग्रह के भविष्य के लिए बेदह महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि समुद्र संबंधी विवादों का समाधान शांतिपूर्वक और अंतर्राष्‍ट्रीय कानूनों के अनुरूप किया जाना चाहिए।

प्रधानमंत्री "समुद्री सुरक्षा को बढ़ावा: अंतर्राष्ट्रीय सहयोग की आवश्यकता” विषय पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद(यूएनएससी )की उच्च स्तरीय खुली बहस की अध्यक्षता करेंगे

August 08th, 05:18 pm

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 9 अगस्त को 'समुद्री सुरक्षा बढ़ाने-अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के लिए एक मामला' पर उच्च स्तरीय खुली बहस की अध्यक्षता करेंगे। बैठक में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्य देशों के कई राष्ट्राध्यक्षों, सरकार के प्रमुखों और यूनएन सिस्टम और प्रमुख क्षेत्रीय संगठनों के उच्च स्तरीय ब्रीफर्स के भाग लेने की उम्मीद है।

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और वियतनाम के प्रधानमन्त्री फाम मिन्ह चिन के बीच टेलीफोन वार्ता

July 10th, 01:08 pm

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वियतनाम के प्रधानमंत्री महामहिम फाम मिन्ह चिन से टेलीफोन पर बातचीत की। पीएम मोदी ने फाम मिन्ह चिन को वियतनाम के प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किए जाने पर उन्हें बधाई दी और विश्वास व्यक्त किया कि उनके सक्षम मार्गदर्शन में भारत-वियतनाम व्यापक रणनीतिक साझेदारी आगे भी मजबूत होती रहेगी।