प्रधानमंत्री ने मियागी प्रान्त के Sendai में सेमीकंडक्टर फैसिलिटी का दौरा किया
August 30th, 11:52 am
पीएम मोदी और जापान के पीएम इशिबा ने मियागी प्रान्त के Sendai में स्थित Tokyo Electron Miyagi Ltd का दौरा किया। प्रधानमंत्री को ग्लोबल सेमीकंडक्टर वैल्यू चेन में TEL की भूमिका और भारत के साथ इसके मौजूदा एवं योजनाबद्ध सहयोग के बारे में जानकारी दी गई। इस जॉइंट विजिट ने भारत और जापान के मजबूत, सुदृढ़ और विश्वसनीय सेमीकंडक्टर सप्लाई-चेन डेवलप करने के shared vision को रेखांकित किया।