प्रधानमंत्री मोदी ने श्री वेंकैया नायडू की पुस्तक "टायरलेस वॉयस रिलेन्टलेस जर्नी" का विमोचन किया

August 04th, 07:36 pm

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वेंकैया नायडू द्वारा लिखित पुस्तक 'टायरलेस वॉयस रिलेन्टलेस जर्नी' का विमोचन किया। इस पुस्तक में श्री वेंकैया नायडू के महत्वपूर्ण भाषण सहित उनके द्वारा लिखित लेख शामिल हैं। । इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा, संसदीय व्यवस्था की गरिमा बनाए रखना समय की मांग है। उन्होंने कहा कि हम एक दल के होंगे, एक इलाके के होंगे लेकिन याद रहे कि हम देश के भी हैं।