प्रधानमंत्री 28 नवंबर को कर्नाटक और गोवा जाएंगे
November 27th, 12:04 pm
पीएम मोदी 28 नवंबर को कर्नाटक और गोवा का दौरा करेंगे। वे कर्नाटक के उडुपी स्थित श्री कृष्ण मठ में लक्ष कंठ गीता पारायण कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री सुवर्ण तीर्थ मंटप का उद्घाटन करेंगे और पवित्र कनकना किंदि के लिए कनक कवच (स्वर्ण आवरण) समर्पित करेंगे। इसके बाद वे गोवा में श्री संस्थान गोकर्ण पार्तगली जीवोत्तम मठ जाएंगे,जहाँ मठ की 550वीं वर्षगांठ के अवसर पर वे प्रभु श्री राम की 77 फीट ऊँची प्रतिमा का अनावरण करेंगे।