भारत और जापान के बीच सिक्योरिटी कोऑपरेशन पर जॉइंट डिक्लेरेशन
August 29th, 07:43 pm
सिक्योरिटी कोऑपरेशन पर जॉइंट डिक्लेरेशन को अपनाते हुए, भारत एवं जापान ने एक free, open, और rules-based Indo-Pacific को बढ़ावा देने के लिए साझा मूल्यों व हितों पर आधारित अपनी स्पेशल स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप की पुष्टि की। दोनों देश द्विपक्षीय सुरक्षा सहयोग बढ़ाने, अपनी complementary strengths का लाभ उठाने और क्षेत्रीय शांति, समृद्धि तथा एक lawful international order को आगे बढ़ाने के लिए समन्वय को गहरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।‘भारत-यूके विजन 2035’
July 24th, 07:12 pm
पीएम मोदी और UK के पीएम स्टार्मर ने 24 जुलाई 2025 को लंदन में अपनी बैठक के दौरान नए India-UK Vision 2035” का समर्थन किया, जो दोनों देशों की फिर से सजीव हुई साझेदारी, की पूरी क्षमता को सामने लाने के साझा संकल्प को दोहराता है। यह महत्वाकांक्षी और future-focused agreement, दोनों देशों के आपसी ग्रोथ, समृद्धि के लिए मिलकर काम करने और एक समृद्ध, सुरक्षित एवं सस्टेनेबल वर्ल्ड को आकार देने के संकल्प को रेखांकित करता है।