प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिहार और पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे
July 17th, 11:04 am
पीएम मोदी, 18 जुलाई को बिहार में ₹7,200 करोड़ तथा पश्चिम बंगाल में ₹5,000 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। बिहार में, वे रेल प्रोजेक्ट्स, रोड इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स, पटना और दरभंगा में STPI centres व PMMSY के तहत फिशरीज प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करेंगे। पश्चिम बंगाल में, वे BPCL के CGD प्रोजेक्ट, दुर्गापुर-कोलकाता गैस पाइपलाइन, DVC प्लांट्स में FGD सिस्टम और पुरुलिया में रेल डबलिंग की शुरुआत करेंगे।