हमारी युवा शक्ति सांस्कृतिक जड़ों को मजबूत करते हुए ‘विकसित भारत’ का निर्माण कर रही है: श्रीमद विजयरत्न सुंदर सूरीश्वरजी महाराज की 500वीं किताब के विमोचन पर पीएम
January 11th, 01:00 pm
श्रीमद विजयरत्नसुंदर सूरीश्वरजी महाराज की 500वीं किताब के विमोचन के अवसर पर, पीएम मोदी ने भरोसा जताया कि इस रचना से समाज, युवाओं और समूची मानवता को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि महाराज की 500 कृतियाँ एक विशाल सागर की तरह हैं जिसमें विचारों के अनगिनत रत्न हैं, जो मानवता की समस्याओं का आसान और आध्यात्मिक समाधान देते हैं। पीएम ने समाज की भलाई के लिए की गई अपनी नौ अपीलों और नौ संकल्पों को भी याद किया।श्रीमद विजयरत्नसुंदर सूरीश्वरजी महाराज की 500वीं किताब के विमोचन पर पीएम मोदी का संबोधन
January 11th, 12:44 pm
श्रीमद विजयरत्नसुंदर सूरीश्वरजी महाराज की 500वीं किताब के विमोचन के अवसर पर, पीएम मोदी ने भरोसा जताया कि इस रचना से समाज, युवाओं और समूची मानवता को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि महाराज की 500 कृतियाँ एक विशाल सागर की तरह हैं जिसमें विचारों के अनगिनत रत्न हैं, जो मानवता की समस्याओं का आसान और आध्यात्मिक समाधान देते हैं। पीएम ने समाज की भलाई के लिए की गई अपनी नौ अपीलों और नौ संकल्पों को भी याद किया।