प्रधानमंत्री ने मियागी प्रान्त के Sendai में सेमीकंडक्टर फैसिलिटी का दौरा किया
August 30th, 11:52 am
पीएम मोदी और जापान के पीएम इशिबा ने मियागी प्रान्त के Sendai में स्थित Tokyo Electron Miyagi Ltd का दौरा किया। प्रधानमंत्री को ग्लोबल सेमीकंडक्टर वैल्यू चेन में TEL की भूमिका और भारत के साथ इसके मौजूदा एवं योजनाबद्ध सहयोग के बारे में जानकारी दी गई। इस जॉइंट विजिट ने भारत और जापान के मजबूत, सुदृढ़ और विश्वसनीय सेमीकंडक्टर सप्लाई-चेन डेवलप करने के shared vision को रेखांकित किया।भारत के राज्य और जापान के प्रान्त मिलकर हमारी साझा प्रगति को आगे बढ़ाएँ: टोक्यो में पीएम मोदी
August 30th, 08:00 am
पीएम मोदी ने जापान के विभिन्न प्रान्तों के 16 गवर्नरों से मुलाकात की और उनसे बातचीत की। अपने संबोधन में, उन्होंने कहा कि भारत-जापान संबंध निरंतर मजबूत होते जा रहे हैं। भारत-जापान की स्पेशल स्ट्रैटेजिक और ग्लोबल पार्टनरशिप कई क्षेत्रों में आगे बढ़ रही है। पीएम ने जोर दिया कि अब समय आ गया है कि राज्य और प्रान्तों के बीच साझेदारी को नया बल दिया जाए, ताकि रिश्ते सिर्फ टोक्यो और दिल्ली तक सीमित न रहें।15वें भारत-जापान वार्षिक समिट का जॉइंट स्टेटमेंट: हमारी अगली पीढ़ी की सुरक्षा और समृद्धि के लिए साझेदारी
August 29th, 07:06 pm
पीएम मोदी और जापान के पीएम इशिबा ने प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की, जिसमें उन्होंने भारत और जापान के बीच दीर्घकालिक मित्रता को याद किया। दोनों प्रधानमंत्रियों ने तीन प्राथमिकता वाले क्षेत्रों पर केंद्रित कई घोषणाएँ कीं: डिफेंस और सिक्योरिटी सहयोग को बढ़ावा देना, आर्थिक साझेदारी को मज़बूत करना और लोगों के बीच आपसी आदान-प्रदान को गहरा करना।जापानी टेक्नोलॉजी और भारतीय टैलेंट एक विनिंग कॉम्बिनेशन है: टोक्यो में पीएम मोदी
August 29th, 03:59 pm
जापान के पीएम इशिबा के साथ जॉइंट प्रेस मीट में, पीएम मोदी ने कहा कि चर्चाएँ उपयोगी और सार्थक रहीं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भारत-जापान साझेदारी, वैश्विक शांति और स्थिरता के लिए महत्वपूर्ण है। साझा विजन को रेखांकित करते हुए, उन्होंने इंवेस्टमेंट, इनोवेशन, आर्थिक सुरक्षा, पर्यावरण, टेक्नोलॉजी, हेल्थ, मोबिलिटी, लोगों के बीच आदान-प्रदान और राज्य-प्रान्त सहयोग जैसे प्राथमिकता वाले क्षेत्रों पर प्रकाश डाला।भारत, जापानी बिजनेसेज के लिए ग्लोबल साउथ में एक स्प्रिंगबोर्ड है: टोक्यो में पीएम मोदी
August 29th, 11:20 am
भारत-जापान इकोनॉमिक फोरम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत, दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था है और जल्द ही वैश्विक स्तर पर तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने मैन्युफैक्चरिंग, टेक्नोलॉजी एवं इनोवेशन, ग्रीन-एनर्जी ट्रांजिशन, नेक्स्ट जेनरेशन इंफ्रास्ट्रक्चर, स्किल-डेवलपमेंट और लोगों के बीच आपसी संबंधों में भारत-जापान साझेदारी के लिए अपने सुझाव भी दिए।प्रधानमंत्री ने भारत-जापान इकोनॉमिक फोरम में भाग लिया
August 29th, 11:02 am
भारत-जापान इकोनॉमिक फोरम में अपने संबोधन के दौरान, पीएम मोदी ने भारत-जापान स्पेशल स्ट्रैटेजिक और ग्लोबल पार्टनरशिप, विशेष रूप से इंवेस्टमेंट, मैन्युफैक्चरिंग और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग की सफलता पर प्रकाश डाला। जापानी कंपनियों को भारत में अपनी उपस्थिति और बढ़ाने के लिए आमंत्रित करते हुए, उन्होंने कहा कि भारत की ग्रोथ-स्टोरी उनके लिए रोमांचक अवसर प्रदान करती है।पीएम मोदी जापान की राजधानी टोक्यो पहुंचे
August 29th, 06:43 am
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कुछ देर पहले जापान पहुंचे। वहाँ वे भारत–जापान की 15वीं वार्षिक शिखर बैठक में हिस्सा लेंगे। इस दौरान पीएम मोदी और जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा भारत और जापान की विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी की समीक्षा करेंगे और अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे।जापान और चीन की यात्रा के लिए प्रस्थान की पूर्व संध्या पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वक्तव्य
August 28th, 08:40 pm
जापान के पीएम शिगेरु इशिबा और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के निमंत्रण पर पीएम मोदी क्रमशः 29-30 अगस्त 2025 को जापान और 31 अगस्त-1 सितंबर 2025 को चीन की यात्रा करेंगे। जापान में, प्रधानमंत्री 15वें भारत-जापान वार्षिक समिट में भाग लेंगे और पीएम इशिबा के साथ चर्चा करेंगे। चीन के तियानजिन में पीएम, शंघाई सहयोग संगठन (SCO) समिट में भाग लेंगे।प्रधानमंत्री की जापान और चीन यात्रा (29 अगस्त – 1 सितंबर, 2025)
August 22nd, 06:15 pm
प्रधानमंत्री मोदी, जापान के पीएम शिगेरु इशिबा और चीन के प्रेसिडेंट शी जिनपिंग के निमंत्रण पर क्रमशः 29-30 अगस्त 2025 तक जापान और 31 अगस्त-1 सितंबर 2025 तक चीन के दौरे पर रहेंगे। जापान में, पीएम 15वें भारत-जापान वार्षिक समिट में भाग लेंगे और पीएम इशिबा के साथ चर्चा करेंगे। चीन में पीएम मोदी, तियानजिन में होने वाले शंघाई सहयोग संगठन (SCO) समिट में भाग लेंगे।प्रधानमंत्री ने जी7 शिखर सम्मेलन में जापान के प्रधानमंत्री से बातचीत की
June 18th, 03:00 pm
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 17 जून 2025 को कनाडा के कनानस्किस में 51वें जी7 शिखर सम्मेलन में जापान के प्रधानमंत्री महामहिम श्री शिगेरू इशिबा के साथ गहन विचार-विमर्श किया। दोनों नेताओं ने इस बात की पुष्टि की कि भारत और जापान विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को और प्रगाढ़ करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।दुनिया ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की
April 24th, 03:29 pm
22 अप्रैल, 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकवादी हमले, जिसमें कई निर्दोष लोगों की जान चली गई, ने विश्व नेताओं में एकजुटता की एक मजबूत लहर पैदा की है। पीएम मोदी ने वैश्विक समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया, और यह संकल्प लिया कि भारत आतंकवादियों और उनके सहयोगियों को छोड़ने वाला नहीं है, चाहे वे धरती के किसी भी कोने में हों।”