प्रधानमंत्री ने त्रिनिदाद & टोबैगो में ‘भारत को जानिए क्विज’ के विजेताओं से मुलाकात की

July 04th, 09:03 am

पीएम मोदी ने त्रिनिदाद और टोबैगो में ‘भारत को जानिए क्विज’ के विजेताओं शंकर रामजतन, निकोलस मैराज और विंस महतो से मुलाकात की। क्विज ने वैश्विक प्रवासी संबंधों को मजबूत किया है और भारत के साथ उनके संबंधों को और गहरा किया है।