पीएमओ के अधिकारियों ने राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया, डॉ. जितेंद्र सिंह ने दिलाई एकता की शपथ

October 31st, 02:06 pm

राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारियों ने आज एकता की शपथ ली और राष्ट्र की एकता तथा अखंडता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

पीएम 30-31 अक्टूबर को गुजरात का दौरा करेंगे

October 29th, 10:58 am

पीएम मोदी 30 अक्टूबर को एकता नगर में कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। 31 अक्टूबर को पीएम, सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे और ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद वे ‘आरंभ 7.0’ के दौरान 100वें कॉमन फाउंडेशन कोर्स के ट्रेनी अधिकारियों से संवाद करेंगे।

‘वन्देमातरम्’ की भावना भारत की अमर चेतना से जुड़ी है: ‘मन की बात’ में पीएम मोदी

October 26th, 11:30 am

इस महीने के ‘मन की बात’ कार्यक्रम में, पीएम मोदी ने 31 अक्टूबर को सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने छठ पूजा, पर्यावरण संरक्षण, भारतीय नस्ल के डॉग्स, भारतीय कॉफी, आदिवासी समुदाय के नेताओं और संस्कृत भाषा के महत्व जैसे रोचक विषयों पर भी बात की। प्रधानमंत्री ने ‘वन्देमातरम्’ गीत के 150वें वर्ष का विशेष उल्लेख किया।

'वोकल फॉर लोकल' - मन की बात में पीएम मोदी ने त्योहारों को स्वदेशी गर्व के साथ मनाने की अपील की

August 31st, 11:30 am

मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित लोगों की मदद करने वाले सुरक्षा बलों और नागरिकों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने जम्मू-कश्मीर में खेल प्रतियोगिताओं, सौर ऊर्जा, 'ऑपरेशन पोलो' और भारतीय संस्कृति के वैश्विक प्रसार जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी बात की। प्रधानमंत्री ने नागरिकों को त्योहारों के दौरान मेड-इन-इंडिया उत्पाद खरीदने और स्वच्छता बनाए रखने के महत्व की भी याद दिलाई।

अर्बन एरिया हमारे ग्रोथ सेंटर हैं, हमें अर्बन बॉडीज को इकोनॉमी का ग्रोथ सेंटर बनाना होगा: गांधीनगर में पीएम मोदी

May 27th, 11:30 am

पीएम मोदी ने गुजरात अर्बन ग्रोथ स्टोरी की 20वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित किया। भारत के गहरे सांस्कृतिक मूल्यों को उजागर करते हुए और 'वसुधैव कुटुंबकम' की भावना पर जोर देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने सदियों से इस परंपरा को कायम रखा है। उन्होंने अर्बन डेवलपमेंट के प्रति गुजरात सरकार की प्रतिबद्धता पर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि भारत अपने नागरिकों के कल्याण के लिए समर्पित है।

पीएम मोदी ने गुजरात अर्बन ग्रोथ स्टोरी के 20वीं वर्षगांठ समारोह को संबोधित किया

May 27th, 11:09 am

पीएम मोदी ने गुजरात अर्बन ग्रोथ स्टोरी की 20वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित किया। भारत के गहरे सांस्कृतिक मूल्यों को उजागर करते हुए और 'वसुधैव कुटुंबकम' की भावना पर जोर देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने सदियों से इस परंपरा को कायम रखा है। उन्होंने अर्बन डेवलपमेंट के प्रति गुजरात सरकार की प्रतिबद्धता पर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि भारत अपने नागरिकों के कल्याण के लिए समर्पित है।

प्रधानमंत्री 11 अप्रैल को उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे

April 09th, 09:43 pm

पीएम मोदी 11 अप्रैल को उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे। वाराणसी में वे 3,880 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। मध्य प्रदेश में वे ईसागढ़ में गुरु जी महाराज मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे तथा आनंदपुर धाम में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग लेंगे।

प्रधानमंत्री ने दिल्ली में मुख्‍य सचिवों के चौथे राष्ट्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता की

December 15th, 10:15 pm

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज दिल्ली में मुख्‍य सचिवों के चौथे राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित किया। यह तीन दिवसीय सम्मेलन 13 से 15 दिसंबर, 2024 तक दिल्ली में आयोजित किया गया।

प्रधानमंत्री ने सरदार पटेल की जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए

October 31st, 08:07 am

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सरदार पटेल की जयंती पर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। श्री मोदी ने कहा कि अपनी अदम्य भावना, दूरदर्शी राजनीतिक कौशल और असाधारण समर्पण से सरदार पटेल ने हमारे देश की नियति को एक नया आयाम दिया।

प्रधानमंत्री 30-31 अक्टूबर को गुजरात दौरे पर रहेंगे

October 29th, 02:20 pm

पीएम मोदी 30-31 अक्टूबर को गुजरात का दौरा करेंगे। 30 अक्टूबर को वह अंबाजी मंदिर में पूजन-दर्शन और मेहसाणा में विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। 31 अक्टूबर को पीएम केवड़िया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे तथा राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे।